हद से ज्यादा भी प्यार मत करना
दिल हर एक पे निसार मत करना
क्या खबर किस जगह पे रुक जाये
सास का एतबार मत करना
आईने की नज़र न लग जाये
इस तरह से श्रृंगार मत करना
तीर तेरी तरफ ही आएगा
तू हवा में शिकार मत करना
डूब जाने का जिसमे खतरा है
ऐसे दरिया को पार मत करना
देख तौबा का दर खुला है अभी
कल का तू इंतज़ार मत करना
मुझको खंज़र ने ये कहाँ है एजाज़
तू अँधेरे में वार मत करना
- कमर एजाज़