Sunday, June 5, 2016

ब्रूस लीके InspirationalQuotes

1. अगर आप सोचने में ही ज्यादा समय लगा देते हैं तो आप उस काम को कभी भी नहीं पर पाएंगे।
2. ज्ञान से आपको शक्ति मिलेगी परन्तु चरित्र से आपको सम्मान मिलेगा।
3. अमर बनने के लिए पहले आपको याद रखने योग्य ज़िंदगी बितानी पडेगी ।
4. मैं उस इन्सान से नहीं डरता
जिसने 10,000 kicks एक बार practice की हैं, परन्तु मैं उस इन्सान से
डरता हूं जिसने एक kick, 10,000 बार practice की है।
5. मैं हमेशा जीतने के लिए खेलता हूं फिर चाहे वो practice हो या real game,
मेरे और जीत के प्रति competitive spirit के बीच मैं किसी चीज़ को आने
नहीं देता।
6. परिस्थितियां गई भाड़ में, मैं अपने लिए खुद ही अवसर उत्पन्न करता हूं।
7. ध्यान दीजिए कि सबसे ज्यादा अकड़ा हुआ पेड़ आसानी से टूट जाता है, जबकि बांस और विलो के पेड़ हवा के साथ झुक कर बच जाते हैं।
8. दिखावा करना मूर्खों का शान दिखाने का तरीका है।
9. आप जो सोचते हैं, वही बन जाते हैं।
10. जल्दी गुस्सा करने से आप जल्दी मूर्ख सा​बित हो जाएंगे।
11. भगवान् से आसान जिन्दगी मत मांगिए, बल्कि मुश्किल जिन्दगी जीने के लिए शक्ति मांगिए।
12. हमेशा खुश रहिए, परन्तु कभी भी संतुष्ट मत रहिए।
13. गलतियां हमेशा क्षमा करने योग्य हो सकती हैं, य​दि आप में उनको स्वीकार करने का साहस हो।
14. असफलता से कभी भी मत घबराइए, असफल होना अपराध नहीं है, बल्कि छोटा लक्ष्य रखना अपराध है। बड़े लक्ष्य प्राप्त करने के प्रयास में हारना भी शानदार होता है।
15. य​दि आप तैरना सीखना चाहते हैं तो पानी में जाइए, क्योंकि ज़मीन पर रहकर तो आप तैरना कभी भी नहीं सीख पाएंगे।
=============================================================================           जर तुमच्याकडे Hindi, english, किंवा marathi भाषेमध्ये काही article,  स्टोरी, किंवा कविता जी तुम्हाला share करायची आहे. तर कृपया ती माहिती आपल्या फोटोसोबत (फोटो नसला तरी चालेल) आम्हाला email करा  E-mail करा.
        आमचा email Id आहे : rohit.shelake7@gmail.com    आम्ही त्याला तुमच्या नाव व फोटोसहित या ब्लॉग वर PUBLISH करु.
Thanks !

No comments:

Post a Comment

माझे नवीन लेखन

खरा सुखी

 समाधान पैशावर अवलंबून नसतं, सुख पैशानं मोजता येत नसतं. पण, सुखासमाधानानं जगण्यासाठी पैशांची गरज पडत असतेच. फक्त ते पैसे किती असावेत ते आपल्...