Friday, February 28, 2020

हिन्दू या मुस्लिम के अहसासात को मत छेड़िये


हिन्दू या मुस्लिम के अहसासात को मत छेड़िये 
अपनी कुरसी के लिए जज्बात को मत छेड़िये 

हममें कोई हूण, कोई शक, कोई मंगोल है दफ़्न है जो बात,
अब उस बात को मत छेड़िये 

ग़र ग़लतियाँ बाबर की थीं; जुम्मन का घर फिर क्यों जले 
ऐसे नाजुक वक्त में हालात को मत छेड़िये 

हैं कहाँ हिटलर, हलाकू, जार या चंगेज़ ख़ाँ मिट गये सब, 
क़ौम की औक़ात को मत छेड़िये 

छेड़िये इक जंग, 
मिल-जुल कर गरीबी के ख़िलाफ़ दोस्त, 
मेरे मजहबी नग्मात को मत छेड़िये
- अदम गोंडवी

No comments:

Post a Comment

माझे नवीन लेखन

खरा सुखी

 समाधान पैशावर अवलंबून नसतं, सुख पैशानं मोजता येत नसतं. पण, सुखासमाधानानं जगण्यासाठी पैशांची गरज पडत असतेच. फक्त ते पैसे किती असावेत ते आपल्...