Monday, October 30, 2017

Link your aadhar card with lic

LIC has on its website - licindia.in - listed steps to link policies with Aadhaar and PAN online: 


1) Keep your Aadhaar Card and PAN card handy along with the list of policies.

2) Log in to LIC's website.  The link for linking Aadhaar and PANwith LIC policies is displayed prominently on LIC's homepage. 
Add caption

3) Click on the link and LIC gives you a to-do checklist. Read the instructions. 

4) Mobile Number as registered with UIDAI has to be entered. OTP will be sent to the number provided.

5) In case your mobile number is not updated in Aadhaar, kindly contact nearby LIC Branch Office for Aadhaar linking, says LIC.

6) After reading the checklist, click on the Proceed button at the bottom of the page. 

After submitting the details in the form, a message will be shown on the success of the registration for linkage.

After verification with UIDAI or Unique Identification Authority of India, which issues Aadhaar card, a SMS/mail confirmation will be sent to you, says LIC. The verification may take few days, the insurer adds.

महाराष्ट्र शिक्षक अभियोग्यता आणि बुद्धिमत्ता चाचणीÂ -2017चे अर्ज भरण्याबाबत सूचना

सूचनाः
महाराष्ट्र शिक्षक अभियोग्यता आणि बुद्धिमत्ता चाचणीÂ -2017चे अर्ज भरण्याबाबत सूचना

अर्जामध्ये खालील टप्पे आहेतः
१.  नोंदणी
२.  अर्जावरील माहितीचा प्रिव्ह्यू
३.  ऑनलाईन शुल्क भरणा
४.  अर्जाची प्रिंटआऊट

१. कृपया अर्जासंबंधी खालील सूचना पहा

उमेदवाराला www.mahapariksha.gov.in या संकेतस्थळावर लॉगइन करावे लागेल. उमेदवाराला नेव्हिगेशन बारमधील "परिक्षा सेवा" या पर्यायावर क्लिक करावे लागेल. तिथून उमेदवाराला थेट नोंदणीच्या पोर्टलवर नेले जाईल. पहिल्यांदाच नोंदणी केली जात असल्यास उमेदवाराला नोंदणीच्या पर्यायावर क्लिक करून यूजर नेम, पासवर्ड आणि इमेल आयडी टाकावा लागेल. उमेदवाराला त्यानंतर त्याच्या/तिच्या प्रमाणित इमेल आयडीवर सक्रीयतेची लिंक मिळेल जी त्यांच्या साइनअपशी संबंधित असेल. उमेदवाराला त्याचे/तिचे खाते सक्रीय करण्यासाठी त्याच्या/तिच्या इमेल आयडीवर मिळालेल्या सक्रीयतेच्या लिंकवर क्लिक करावे लागेल. उमेदवाराने त्याची/तिची लॉगइनची माहिती गोपनीय ठेवणे अपेक्षित आहे. एकदा खाते सक्रीय झाले की, उमेदवाराला त्यांच्या नोंदणी पोर्टलचे युजरनेम आणि पासवर्ड वापरून केव्हाही लॉग ऑन होता येईल.
१. उमेदवाराचे नाव, वडिलांचे/पतीचे नाव, आडनाव, वडिलांचे नाव, आईचे नाव, जन्मदिवस, मोबाइल क्रमांक,   
      छायाचित्र, स्वाक्षरी ही मुलभूत माहिती आहे जी उमेदवाराला विस्तृतपणे द्यावी लागेल.

२.छायाचित्र आणि स्वाक्षरी अपलोड करण्यासंबंधी माहिती :
१.कृपया उंची आणि रुंदी प्रत्येकी २०० पिक्सल असलेले छायाचित्र स्कॅन करून अपलोड करा. छायाचित्राचे आकारमान २०केबी ते ५० केबीच्या दरम्यान असावा.
२. ५ x ४.५ सेमीचा एक आयत काढा. त्या आयतामध्ये काळ्या पेनने स्वाक्षरी करा. ती प्रतिमा स्कॅन करा आणि अर्जामध्ये अपलोड करा. प्रतिमेची उंची ६० पिक्सल आणि रुंदी १४० पिक्सल असावी. प्रतिमेचे आकारमान २० केबी ते ५० केबीच्या दरम्यान असावे.
३. पत्ता टाकण्यासाठी उमेदवाराने आपल्या पत्त्याचा प्रकार निश्चित करावा. उदा. कायमस्वरूपी पत्ता, तात्पुरता पत्ता किंवा दोन्ही आणि त्यानुसार आपले गाव, पोस्ट ऑफीस, राज्य, जिल्हा, पिन कोड इ.सहित भरावा.
४. त्यानंतर उमेदवाराने अतिरिक्त माहितीच्या पर्यायावर क्लिक करावे आणि आपल्या जातीविषयक माहिती भरावी. उमेदवाराला जात प्रमाणपत्र असल्यास त्याबद्दल विचारणा केली जाईल. असल्यास ड्रॉपडाऊन मधून त्याने/तिने आपली जात निवडावी.
५. उमेदवारांना अपंग आणि इतर आरक्षणांचा पर्याय पण दिलेला आहे. मदतनीसाची निकड असल्यास उमेदवार तत्संबंधी पण अर्ज करू शकतो. (तुमच्या अपंगत्वाचे प्रमाण ४०% व त्यापेक्षा जास्त असेल तरच तुम्हाला शुल्कातून  सवलत आणि मदतनीसाचा पर्याय मिळेल.)
६. उमेदवार महाराष्ट्राचा रहिवासी आहे किंवा सीमाप्रांतातील ८६५ वादग्रस्त गावांतील रहिवासी आहे हे आधी घोषित  करावे लागेल.
७. ज्यांच्याकडे आधार क्रमांक आहे त्यांनी तत्संबंधी माहिती टाकावी. उमेदवाराकडे आधार क्रमांक नसल्यास त्याने/तिने  आधारकरिता नोंदणी करून त्यांचा आधार नोंदणी क्रमांक द्यावा.
८. शैक्षणिक माहितीच्या जागी उमेदवाराने आपापली सविस्तर शैक्षणिक माहिती भरावी. बारावी आणि दहावीची माहिती अनिवार्य आहे. परिक्षेची पदवी कुठून मिळाली, मिळालेले गुण, कमाल गुण, उत्तीर्ण झालेले साल, विद्यापीठाचे नाव इ. माहिती सुद्धा टाकली जावी. त्यानुसार टक्केवारी काढली जाईल.
९. एकदा शैक्षणिक  तपशिल प्रविष्ट केले की अर्जदारास पुढे याबटणावर क्लिक करावे लागेल , त्या बटणावर क्लिक केल्यानंतर अर्जदारांकडून पुष्टीची विनंती केली जाईल की त्यांनी ते बटण क्लिककेल्यास तपशील संपादित करण्याची परवानगी दिली जाणार नाही.
१०. त्यानंतरचा अर्ज प्रत्येक विभागानुसार आवश्यक त्या माहितीनुसार भरून घेतला जाईल. उमेदवाराला त्यानुसार माहिती  द्यावी लागेल.
११. व्यावसायिक शिक्षणाबाबत उमेदवाराला त्याच्या पदविका, पदवी आणि पदव्युत्तर अभ्यासक्रमाची माहिती द्यावी  लागेल. बारावी, दहावीसहसंबंधित एक व्यावसायिक शिक्षण घेतलेले उमेदवार टीएआयटी परिक्षेसाठी पात्र 
असतील.
१२. पुढे जाण्यासाठी अर्जदाराला शो एक्साम्स ऑप्शन्सवर क्लिक करावेलागेल. पुढे अर्जदाराने अर्ज करण्यासाठी "शिक्षक अभियोग्यता आणि बुद्धिमत्ता चाचणी- 2017" हा पर्याय निवडणे आवश्यक आहेत्यानंतर त्यास प्रोसिड या बटनावर क्लिक करावे लागेल.
१३.  प्राथमिक पदांकरिता किंवा माध्यमिक आणि प्राथमिक अशा दोन्ही पदांकरिता अर्ज करण्यासाठी उमेदवार टीइटी परिक्षा उत्तीर्ण असला पाहिजे. उमेदवाराने टीइटी परिक्षेची आसन क्रमांक, उत्तीर्ण झालेले वर्ष, मिळालेले गुण, कमाल गुण इत्यादी माहिती नोंदणी करताना द्यावी लागेल.
१४.  उमेदवाराने परिक्षेचे हवे असलेले माध्यम निवडले पाहिजे उदाः मराठी, इंग्रजी आणि उर्दू.
१५.  उमेदवार नोंदणी अर्जामध्ये दिल्याप्रमाणे जिल्ह्यानुसार तीन प्राधान्यक्रम निवडू शकतो.
१६.  ह्यानंतर उमेदवाराने नोंदणी प्रक्रिया पूर्ण करण्यासाठी ऑनलाइन शुल्क भरणा करावा.
१७.  उमेदवाराने सगळ्या नियम व अटी वाचून मान्यता दर्शवण्यासाठी दिलेल्या जागी क्लिक करावे.
१८. मान्यता दर्शविल्यानंतरच अर्ज दाखल करण्यासाठीचा सबमिट हा पर्याय उपलब्ध होईल.
१९. उमेदवाराला त्याचा अर्ज डाऊनलोड किंवा प्रिंट करण्याचा पर्याय असेल.

२.  अर्जातील माहितीचा प्रिव्ह्यू:
अ.    युजरनेम आणि पासवर्ड वापरून लॉगइन केल्यावर उमेदवार आपला संक्षिप्त अर्ज पाहू शकतो.
आ.  अर्ज प्रिंट करण्यासाठी "प्रिंट प्रिव्ह्यू" या पर्यायावर क्लिक करा.

३. ऑनलाईन भरणा:
उमेदवार क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/एटीम पिन/इंटरनेट बँकिंग/वॅलेट/कॅश कार्ड/आयएमपीएस द्वारे शुल्क भरणा करू शकतात.
अ. उमेदवार आपापल्या सोयीनुसार भरणा करू शकतात.
आ. भरणा करण्याकरिता फक्त ऑनलाईन पर्याय उपलब्ध आहेत.
इ. उमेदवाराला जर वीज पुरवठा किंवा इंटरनेट सेवा खंडित झाल्यामुळे शुल्क भरणा  करता आला नाही तर त्याने पुन्हा लॉगइन  करून भरणा प्रक्रिया पूर्ण करावी.
ई. शुल्क भरणा झाल्यावर उमेदवाराला "भरणा  यशस्वी" म्हणून संदेश मिळेल आणि  झालेल्या व्यवहाराची सविस्तर माहिती  अर्जामध्ये आपोआप येईल.
 ४. अर्जाची प्रिंट
 अ. उमेदवाराने अर्जाची एक प्रत आपल्याकडे ठेवावी.
आ. अर्ज कुठल्याही शिक्षणाधिका-याकडे जमा करण्याची आवश्यकता नाही.
===============================================
From Editor's desk
जर तुमच्याकडे Hindi, english, किंवा marathi भाषेमध्ये काही article, स्टोरी, किंवा कविता असेल व जी तुम्हाला आमच्या सोबत share करायची आहे. तर कृपया ती माहिती आपल्या फोटोसोबत (फोटो नसला तरी चालेल) आम्हाला E-mail करा. आमचा email Id आहे : swapnwel@rediffmail.com    
       
आम्ही त्याला तुमच्या नाव व फोटोसहित या ब्लॉग वर PUBLISH करु.

तर मग आपले लेखन आम्हाला पाठवत आहात ना?आम्ही वाट पाहत आहोत. आम्ही सभ्य भाषेतील सर्व प्रतिसाद व लेखन या ब्लॉगवर प्रकाशित करतो प्रकाशित करतो.
. Thanks !

Thursday, October 26, 2017

DEFINITION OF ONE DAY?

One day, you will lock your door but you will not be the one that will open it.
One day, you will wash that your best clothes and you will not be able to wear it.
One day, your best food will be prepared and you will be unable to eat it.
One day, you will eat and drink what you will never excrete.
One day, your curriculum vitae will get an expiry.
One day, the person that seems to love you most will never dare to move closer to you.
One day, you will think of what you can never accomplish.
One day, you will be regarded as “That thing”
One day, you will be isolated in a place called “grave”
One day, that thing you love most will come your way but you will not be able to give any attention to it.
One day, you will hold your breath and forget to release it.
One day, you will become a defendant before The Chief Judge.(God)
One day, housefly/ termites will come your way and you will be unable to chase them.
One day, you will receive a call that can never be declined.
One day, your name will be called, but no one will answer
One day, the assets you cherished most will be taken by another person.
One day, your deed on earth will be presented like a CD.
One day, a title will be added to your name “Late”
One day, The Great Allocator will allocate you to an appropriate place.
One day that your beautiful skin will turn to its original nature-sand.
One day, your entire body will cease operation.
One day, you will be given an infinite apartment, either palace or hell.
One day,you will not be able to hold nor type anything on your iPhone 7 again
In Summary, take life easy, live your life in peace with everyone and remember that “Life is just an episode, but it can determine your eternity”
You are winning soul..
=======================================
From Editor's desk
If you have any article, story, or poem in Hindi, english or Marathi, which you want to share. Please email us with that information with your photo. Our email address is: swapnwel@rediffmail.com
We'll PUBLISH your information on this blog with your name and photo
. Thanks!

Wednesday, October 25, 2017

ब्रेन डेड

             पुण्‍याच्‍या कोलंबिया एशिया हॉस्‍पिटलला न्‍युरोसर्जरी कन्‍सल्‍टंट म्‍हणून जॉईन होऊन मला एखादाच महिना झाला असेल. मुंबईच्‍या जे. जे. हॉस्‍पिटल मधून न्‍युरोसर्जरीची पदवी संपादन करुन, तिथे केलेल्‍या ५००० पेक्षा अधिक शस्त्रक्रियांचा प्रदीर्घ अनुभव घेऊन मी पुण्‍याला आलो होतो. 
           शनिवारी रात्री पूर्ण परिवारासोबत जेवण चालू होते. तेवढ्यात माझा फोन खणखणला. कोलंबिया एशियाच्‍या इमर्जन्‍सी रुम मधून फोन होता. डॉक्‍टर बोलत होते."सर, एका २० वर्षाच्‍या तरुणाला त्याचे नातेवाईक घेऊन आलेत. तीन तासापूर्वी त्याची गाडी स्‍लीप होऊन तो रस्‍त्‍यावर पडला होता. डोक्‍याला मार लागला आहे. सुरूवातीला त्‍याला जवळच्‍या हॉस्‍पिटलमध्‍ये नेले होते. पण त्‍यांना तिथे कळले की, तो  जवळजवळ 'ब्रेन डेड’ आहे. पुढे काही करुन फार उपयोग होणार नाही. त्‍यामुळे ते पेशंटला इकडे घेऊन आलेत." 
            ‘ब्रेन डेड’ म्‍हणजे ज्‍या पेशंटचा श्‍वास बंद झाला असून मेंदूचे कार्य थांबलेले आहे व फक्‍त हृदय चालू आहे असा पेशंट ! मी डॉक्‍टरना विचारले की, "आता काय स्‍टेटस आहे? " त्‍यांनी सांगितले की, "सर त्‍याचा श्‍वास बंद पडलेला होता म्‍हणून आम्‍ही कृत्रिम श्‍वासाची नळी बसवली व व्‍हेंटिलेटरने श्‍वास देतोय. त्‍याचे दोन्‍ही प्‍युपिल्‍स (बुबुळ) डायलेट (पूर्णपणे प्रसरण पावलेले) झालेले आहेत." सहसा नॉर्मल माणसामध्‍ये डोळ्‍यांच्‍या बुबुळावर लाईट पडला की, ती आकुंचन प्रसरण पावतात. (परंतू ब्रेन डेड पेशंटमध्‍ये ती रिअ‍ॅक्‍शन दिसत नाही.) "सर, मी ब्रेन चा सी.टी. स्‍कॅन करून वॉट्सअ‍ॅपवर पाठवला आहे."
               मी स्‍कॅन उघडून पाहिला तर पेशंटच्‍या मेंदूमध्‍ये उजव्‍या बाजूला मोठा रक्‍तस्त्राव झालेला होता व पूर्ण मेंदू डाव्‍या बाजूला सरकला होता. स्‍कॅन बघितला आणि मी हातातला घास तसाच ताटात ठेऊन ताटावरून उठलो. कपडे बदलत बदलतच मी त्‍यांना सूचना दिल्‍या व ताबडतोब पेशंटला ऑपरेशन थिएटरमध्‍ये घेण्‍यास सांगितले गाडीची चावी घेऊन पळतच मी घराबाहेर पडलो. तोच पप्‍पा म्‍हणाले "मी येतो सोडायला, तुम्‍ही केसच्‍या नादात गाडी फास्‍ट चालवाल!" सगळेचजणं जेवणावरून उठले. पण मी त्‍यांना सांगितलं, "काळजी करू नका. मी गाडी सावकाश चालवतो." मला १० वाजता फोन आला होता. केवळ ०७ मिनिटातच मी हॉस्‍पिटलमध्‍ये पोहोचलो.
                गाडी मी इमर्जन्‍सी रूमच्‍या दारापर्यंत नेवून तशीच सोडून दिली. दार उघडले, चावी गाडीलाच आणि मी पळतच हॉस्‍पिटलमध्‍ये घूसलो. सिक्‍युरिटी गार्डनी सांगितले, "सर पेशंट वरती आय.सी.यू. मध्‍ये शिफ्‍ट केलाय." लिफ्‍टसाठी न थांबताच जीना चढून मी पळतच आय.सी.यू. मध्‍ये पोहोचलो. पेशंटला बघितलं तर त्‍याची दोन्‍ही बुबुळं प्रसरण पावलेल्‍या अवस्‍थेत होती. श्‍वास पूर्णपणे बंद पडलेला  होता आणि व्‍हेंटिलेटर द्वारा श्‍वास देण्‍यात येत होता. 
                नातेवाईकांशी बोलणे गरजेचे होते.मी त्‍यांना म्‍हणालो," पेशंट वाचण्‍याचे चान्‍सेस ५% पेक्षा कमी आहेत. तरी देखील ऑपरेशन करावं हा माझा निर्णय आहे. कारण पेशंट तरुण आहे व मार लागून फार वेळ झालेला नाही. पेशंटला जगण्‍याची एक संधी द्यायला हवी. थोडा देखील वेळ वाया घालवला तर पेशंट हाती लागणार नाही.तुम्‍ही ठरवा ! "
           नातेवाईक चांगलेच हडबडले होते.त्यांचा अजूनही विश्‍वास बसत नव्‍हता. तीन तासांमध्‍ये सगळं होत्‍याचं नव्‍हतं झालं होतं!ते कोणताही निर्णय घेण्याच्या परिस्थितीत नव्हते पण त्‍यांची परवानगी येईपर्यंत मला थांबणं शक्‍य नव्‍हतं. मी जोरात ओरडलो," पेशंट ताबडतोब ऑपरेशन थिएटरमध्‍ये घ्‍या." आजूबाजूला १०-१५ स्‍टाफ उभे होते. सर्वजण माझं ते रुप पाहून हादरले होते. बेडसकटच पेशंट ऑपरेशन थिएटर मध्‍ये शिफ्‍ट केला. १० वा. १० मि. नी पेशंट ऑपरेशन टेबलवर होता. 
           जनरली ऑपरेशन करण्‍याआधी इन्‍फेक्‍शन कंट्रोल म्‍हणून पेशंटचं डोकं बिटाडीन आणि सॅव्‍हलॉन ने १० मिनिटं स्‍वच्‍छ धुतलं जातं, तसेच ऑपरेशन करणारे डॉक्‍टर व नर्स देखील ७ मिनिटे वॉश घेतात आणि मगच सर्जरीला सुरूवात होते पण ती १७ मिनिटे सध्‍या मी देऊ शकत नव्‍हतो कारण मेंदूमध्‍ये प्रेशर खूपच वाढत होते आणि अशा अवस्‍थेत एका सेकंदाला हजारो न्‍यरॉन्‍सची(मेंदूच्या पेशी) डेथ होते(मरण पावतात). मेंदूमधील या मेलेल्या पेशी कधीही रिजनरेट (परत तयार )होत नाहीत. त्‍यामुळे लवकरात लवकर ऑपरेशन करून झालेला रक्‍तस्त्राव बाहेर काढणे व मेंदूवरील प्रेशर कमी करणे गरजेचे होते. वॉर्डबॉयनी पटकन पेशंटचे केस कापले आणि तोपर्यंत मी वॉश घेऊन आलो. सिस्‍टरना सांगितले, "ऑपरेशनच्‍या साहित्‍याची ट्रॉली लावत बसू नका. सर्व साहित्‍य पसरून ठेवा. लागेल तसे साहित्‍य मी घेतो." ऑपरेशन थिएटर मधील सर्वजण अतिशय वेगाने काम करत होते, जणू काही प्रत्‍येकाला चार चार हात फुटले होते. आता प्रश्‍न होता भूलतज्ञांचा. त्‍यांना यायला ४-५ मिनिटे लागणार होती. आणि ते आल्‍यावरही पूर्ण भूल देण्‍यासाठी १०-१५ मिनिटे वेळ गेलाच असता, त्‍यामुळे मी पूर्ण भूल न देता जागीच भूल देऊन (लोकल अनेस्‍थेशिया) ऑपरेशन सुरू केले. मी कवटी ड्रील करण्‍यास सुरूवात केली आणि तोपर्यंत भूलतज्ञ आले. सहसा भूलतज्ञांनी परवानगी दिल्‍याशिवाय कोणताही पेशंट ऑपरेशन थिएटर मध्‍ये घेतला जात नाही, परंतु इथे सर्वच नियमांचे उल्लंघन झाले होते. पण त्‍यांनी प्रसंगाचे गांभीर्य ओळखून मला एक शब्‍दही न विचारता पेशंटचा ताबा घेतला. मी कवटी उघडून रक्ताच्या गाठीपर्यंत पोहोचलो. साधारणपणे अर्धा लिटर रक्‍त गोठून रक्‍ताची गाठ तयार झाली होती व मेंदूवर प्रेशर निर्माण करत होती. मी रक्‍ताची गाठ काढून टाकली व मेंदूच्‍या रिस्‍पॉन्‍सची वाट बघू लागलो.पुढच्‍या १-२ मिनिटात दबलेला मेंदू पूर्वास्‍थितीत आला आणि मेंदूचे पल्‍सेशन हालचाल) दिसू लागली. आता मी डोके वर काढून घड्याळाकडे पाहिले तर १० वा. २७ मि. झाली होती. म्‍हणजेच मला फोन आल्‍या पासून केवळ २७ मिनिटात ऑपरेशन पूर्ण होऊन त्‍याच्‍या मेंदूवरील प्रेशर काढून घेतले होते. आता मी पूर्ण टीमला रिलॅक्‍स होण्‍यास सांगितले व उर्वरित ऑपरेशन पूर्ण केले. 
           ऑपरेशन पूर्ण झाले होते. परंतु अजूनही मन बैचेन होते. काहीतरी चुकत असल्‍याची जाणीव होत होती. आज माझा सिक्‍स्‍थ सेन्‍स मला सांगत होता की काहीतरी अपूर्ण आहे. म्‍हणून मी लगेचच सीटी स्‍कॅन करून बघायचे ठरवले. पेशंटला ओ. टी. मधून डायरेक्‍ट सी.टी.स्‍कॅन युनिटमध्‍ये शिफ्‍ट करण्‍यात आले. आणि माझा अंदाज खरा ठरला. आता पेशंटच्‍या मेंदूच्‍या दुसर्‍या बाजूला (डाव्‍या बाजूला) रक्ताची तेवढीच मोठी गाठ तयार झाली होती. पहिल्‍या स्‍कॅनमध्‍ये हा रक्‍तस्त्राव अजिबातच दिसला नव्‍हता. आता दुसरे ऑपरेशन करून तो रक्तस्त्रावही काढणे गरजेचे होते. मी पेशंटचे बुबुळ परत तपासले, त्‍यामध्‍ये कोणतीही रिअ‍ॅक्‍शन दिसत नव्‍हती.आता मला प्रश्‍न पडला की जवळपास ब्रेन डेड झालेल्या अशा पेशंटवर दुसरी सर्जरी करणे योग्‍य आहे का? पण मी घेतलेली जबाबदारी पूर्ण करावयाचे ठरवले. नातेवाईकांना सांगितले की, ताबडतोब दुसरे ऑपरेशन करावे लागेल. पेशंटचे नातेवाईक आधीच भेदरलेले होते.
             ते म्‍हणाले, " सर, आम्‍ही आमचा पेशंट गेलाच आहे असे समजत होतो , परंतू तुमची धडपड पाहून आम्‍हाला वाटते की आपणास जो योग्‍य वाटेल तो निर्णय घ्‍या. त्‍याला आमची सहमती आहे." मी लगेचच पेशंटला ऑपरेशन थिएटर मध्‍ये हालवले व ऑपरेशनला सुरूवात केली. पण यावेळी आणखीनच मोठा प्रॉब्‍लेम निर्माण झाला होता. एवढ्या सगळ्‍या रस्क्तस्त्रावानंतर पेशंटची रक्त गोठण्‍याची प्रक्रियाच बंद झाली होती. रक्‍त पाण्‍यासारखे वाहू लागले व काहीच करणे शक्‍य होईना. भूलतज्ञानी दुसर्‍या बाजूने त्‍याची लढाई चालू ठेवली. ते पेशंटला रक्‍त चढवत होते. मी कवटी उघडून शक्‍य होईल तेवढी रक्ताची गाठ काढली, पण मला माहित होते की, रक्‍त गोठण्‍याची प्रक्रिया बंद पडल्‍याने तेथे रक्‍तस्त्राव होत राहणार.म्‍हणून मी एक युक्ती केली.जिथे रक्तस्त्राव होत होता तिथे एक ड्रेन ठेवला. (ड्रेन म्‍हणजे एक रबरी नळी असून तिचे एक टोक कवटीमध्‍ये ठेवले जाते व दुसरे टोक बाहेर पिशवीमध्‍ये सोडले जाते) या ड्रेनचा हेतू हा असतो की, आत होणारा रक्तस्त्राव तिथेच थांबून मेंदूवर प्रेशर निर्माण करण्‍याऐवजी, रक्‍त बाहेर पिशवीमध्‍ये सोडले जावे. ऑपरेशन पूर्ण करून मी पेशंटला आय. सी. यू मध्‍ये शिफ्‍ट केले. परंतु पेशंटच्‍या बुबुळांमध्‍ये अजूनही कोणतीही रिअ‍ॅक्‍शन आली नव्‍हती. 
             आता मात्र मन अत्‍यंत निराश झाले. एवढे करूनही काही फायदा होईल असे वाटेना. मी डॉक्‍टर रूममध्‍ये जायला निघालो, तेवढ्यात एक सिक्‍युरिटी गार्ड पळत आला आणि म्‍हणाला, " सर, तुम्‍ही तुमची गाडी कॅज्‍युअल्‍टिच्‍या दारामध्‍ये तशीच उघडी ठेवली होती, मी ती पाठीमागच्‍या बाजूस पार्किंगमध्‍ये पार्क केली आहे. ही चावी घ्‍या."  मी त्‍याला धन्‍यवाद दिले व डॉक्‍टर रुममध्‍ये जाऊन बसलो. 
              आता माझे सर्व प्रयत्न करून संपले होते. वेळ होती ती परमेश्‍वराला शरण जाण्‍याची! मी परमेश्‍वराचे नामस्‍मरण करू लागलो.  या सर्व प्रयत्नांना यश येण्‍यासाठी नम्रपणे निवेदन ठेवले.तोच काय तो आधार होता! साधारण अर्धा तास असाच गेला असेल एवढ्यात इंटेन्‍सिव्‍हीस्ट पळत आले आणि म्‍हणाले," सर, लवकर चला. पेशंटला बघा चला." मी लगेचच जावून पाहिलं तर काय चमत्‍कार ! त्‍याच्‍या दोन्‍ही बुबुळांमध्‍ये आता रिअ‍ॅक्‍शन दिसत होती. माझ्‍याही जीवात जीव आला. नातेवाईकांनाही तसं समजावलं.
               त्‍यानंतर मी निर्णय घेतला की, पेशंटला पुढचे ४८ तास बेशुद्धच ठेवायचे. कारण मेंदूमधील रक्‍तस्त्राव पूर्णपणे थांबला नव्‍हता. त्‍यानंतर पेशंटला जवळ जवळ १५ बाटल्‍या रक्‍त/पांढर्‍या पेशी दिल्‍या गेल्‍या. पुढचे ४८ तास माझ्‍यासाठी खूपच अवघड होते. त्‍या पेशंटसाठी जवळपास ३०-४० जणांचे फोन आले असतील. सर्वांचीच आशा माझ्‍यावरती होती. "मी प्रयत्न करतो!" या एका शब्‍दावर ते सगळे तगधरून होते. ४८ तास त्‍याचे सर्व नातेवाईक आय. सी. यू. च्‍या दारात बसूनच होते. मी देखील दिवसातून १०-१५ वेळा पेशंटला बघायचो. जर अचानक त्‍याची बुबुळे प्रतिसाद देणे बंद झाले तर पेशंटची तिसरी सर्जरी करावी लागण्‍याची शक्‍यता होती. नातेवाईकांना खूप शंका असायच्‍या. ते म्‍हणायचे डॉक्‍टर, पहिल्‍या स्‍कॅनमध्‍ये दुसर्‍या बाजूचा रक्तस्त्राव अजिबातच दिसला नाही असे कसे झाले? आणि पहिले ऑपरेशन झाल्‍यानंतर दुसर्‍या बाजूस एवढी मोठी रक्‍ताची गाठ कशी काय तयार झाली? मग मी त्‍यांना सांगितले की, पेशंट ज्‍या वेळी पडला त्‍यावेळी त्‍याला डोक्‍याच्‍या दोन्‍ही बाजूला मार लागला असावा त्‍यामुळे दोन्‍ही बाजूला रक्‍तस्त्राव सुरू झाला पण उजव्‍या बाजूला मोठी रक्तवाहीनी फुटल्‍यामुळे थोड्याच वेळात खूप रक्त जमा झाले व त्‍यामुळे मेंदूवर खूप प्रेशर आले. उजव्‍या बाजूने प्रेशर आल्‍याने मेंदू डाव्‍या बाजूस सरकला गेला आणि डाव्‍या बाजूचा रक्तस्त्राव तात्‍पुरता बंद झाला. पण जसे मी उजव्‍या बाजूची रक्ताची गाठ काढुन घेतली तसे मेंदूवरील प्रेशर कमी होऊन मेंदू पूर्वस्‍थितीत आला. त्‍यामुळे डाव्‍या बाजूने थांबलेला रक्‍तस्त्राव पुन्‍हा सुरू झाला. त्‍यामुळेच दुसरे ऑपरेशन करून तीही रक्‍ताची गाठ काढणे आवश्‍यक वाटले. अशा तर्‍हेने त्‍यांच्‍या बहुतेक शंकाचे निरसन मी केले होते. 
              पुढचे ४८ तास मी घरीही बैचैन असायचो माझी तगमग बघून माझ्‍या पप्‍पांनी व माँसाहेबांनी ही देवाला साकडे घातले. सर्व घरच परमेश्‍वर चरणी लीन झाले होते. आणि ४८ तासानंतर माझ्‍या परीक्षेचा दिवस उजाडला पेशंटला स्‍कॅन करण्‍यासाठी शिफ्‍ट केले आणि काय आश्‍चर्य ! मी  केेलेली ती ड्रेनची युक्ती उपयोगी पडली होती. पेशंटचा स्‍कॅन एकदम छान होता. दोन्‍ही बाजूंचा रक्तस्त्राव  पूर्णपणे  निघाला होता. पेशंटला आय. सी. यू. मध्‍ये शिफ्‍ट केले व त्‍याला शुद्धीवर आणण्‍यासाठी प्रयत्न सुरू केले. पेशंटची भूल बंद केली आणि तासाभरात पेशंटने हातपाय हालवण्‍यास व डोळे उघडण्‍यास सुरूवात केली. आय .सी. यू. च्‍या पूर्ण टीमने जल्लोष केला. प्रत्‍येकजण एकमेकांचे अभिनंदन करीत होता. पुढच्या  ३/४ तासात त्‍याचा श्‍वासही चांगला चालू लागला त्‍यामुळे मी व्‍हेंटिलेटरही काढून घेतला.
आता त्याच्या आई-वडीलांना आय.सी.यू. मध्ये बोलाऊन घेतले गेले. ते बिचारे घाबरतच आत आले. काय माहित आपल्या मुलाला कुठल्या अवस्थेत बघावे लागेल? त्याची आई तर अजूनही मुलाला बघण्याआधी डोळे घट्ट मिटून देवाचा धावा करीत होती. मी त्यांना त्यांच्या मुलासमोर घेऊन गेलो आणि काय आश्चर्य! तो डोळे उघडून आईवडिलांकडे बघून हसत होता. त्याच्या आई वडिलांना खरच सुखद धक्का बसला. मी त्याला विचारले हे कोण आहेत? तू ओळखतोस का यांना? तर तो म्हणाला, " यस दे आर माय मॉम अँण्ड डॅड." आईवडील तर जणू स्तब्धच झाले होते.
          दोघांच्याही तोंडातून शब्दच फुटत नव्हते. मनातल्या साऱ्या भावना डोळ्यांतील अश्रूवाटे बाहेर पडत होत्या. वडिलांनी अजूनही माझा हात घट्ट पकडून  ठेवला होता. त्यांचा हात माझ्या हातात तसाच ठेऊन मी म्हणालो. "ही इज अ बॉर्न फायटर! 
          तुमचा मुलगा सुखरूप परत आला!"आणि आम्‍ही लढाई जिंकली होती! एक जवळजवळ ब्रेन डेड होणारा  पेशंट जागा होऊन आमच्‍याशी बोलत होता. विशेष म्‍हणजे त्‍याला कोणतेही व्‍यंग (न्‍यूरॉलॉजिकल डेफिसिट) आले नव्‍हते. त्‍यांच्‍या नातेवाईकांच्‍या आनंदाला पारावार राहिला नव्‍हता. डोळ्‍यातून वाहणार्‍या पाण्‍याला सीमा राहिली नव्‍हती हॉस्‍पिटलमध्‍ये आनंदाचे वातावरण होते. पुढच्या ७-८ दिवसांमध्ये तो पूर्णपणे बरा झाला आणि डिश्चार्ज होऊन घरी जाताना  त्याने मला आश्वासन दिले की,इथून पुढे मला बोनस म्हणून मिळालेल्या आयुष्याचा प्रत्येक क्षण सत्कारणी लावेन.
           खरच ! आयुष्‍यामध्‍ये असे काही अनुभव येतात की, जे तुम्‍हाला त्‍या दैवी शक्‍तीचे सामर्थ्‍य आणि अस्‍तित्‍व मान्‍य करण्‍यासाठी भाग पाडतात !

डॉ. प्रवीण सुरवशे.

कन्‍सल्‍टंट न्‍युरोसर्जन
कोलंबिया एशिया हॉस्‍पिटल
पुणे 
फोन नं:  ७७३८१२००६०

==============================================
From Editor's desk
जर तुमच्याकडे Hindi, english, किंवा marathi भाषेमध्ये काही article, स्टोरी, किंवा कविता असेल व जी तुम्हाला आमच्या सोबत share करायची आहे. तर कृपया ती माहिती आपल्या फोटोसोबत (फोटो नसला तरी चालेल) आम्हाला E-mail करा. आमचा email Id आहे : swapnwel@rediffmail.com    
       
आम्ही त्याला तुमच्या नाव व फोटोसहित या ब्लॉग वर PUBLISH करु.

तर मग आपले लेखन आम्हाला पाठवत आहात ना?आम्ही वाट पाहत आहोत. आम्ही सभ्य भाषेतील सर्व प्रतिसाद व लेखन या ब्लॉगवर प्रकाशित करतो प्रकाशित करतो.
. Thanks !

Saturday, October 21, 2017

Somewhere between

Somewhere between
“ 8 toffees for 1 rupee” and
“1 toffee for 8 rupees”,
we grew up!
Somewhere between
“Ground mai aaja”(come at Ground) and
“Online aaja”(come online),
we grew up!
Somewhere between
“stealing chocolate of our sister” and “Buying chocolate  for her children”,
we grew up!
Somewhere between
“Just five more mins Ammi ” and “Pressing the snooze button”,
we grew up!
Somewhere between
“Crying out loud just to get what we want” and
“Holding our tears when we are broken inside”,
we grew up!
Somewhere between
“I want to grow up” and
“I want to be a child again”,
we grew up!
Somewhere between
“Lets meet and plan” and
“Lets plan and meet”,
we grew up!
Somewhere between
"Being afraid of our parents"
and
"Praying for our parents" we finally grew up 
And as we grew up, we realize;
How silently, our lives have changed...

Friday, October 20, 2017

छत्रपती शिवाजी महाराज शेतकरी सन्मान योजना : ग्रीन यादी मध्ये आपले नाव असे शोधा

राज्य सरकारने शेतकऱयांसाठी जाहीर केलेल्या कर्जमाफीसाठी पात्र ठरलेल्या शेतकऱयांची यादी वेबसाईटवर उपलब्ध आहे. 

छत्रपती शिवाजी महाराज शेतकरी सन्मान योजना असे नाव सरकारने या कर्जमाफीला दिले आहे. त्यासाठीच्या वेबसाईटचा पत्ता आहेhttps://csmssy.in

असे शोधा आपले नाव:  

छत्रपती शिवाजी महाराज शेतकरी सन्मान योजना :
ग्रीन यादी मध्ये आपले नाव बघण्यासाठी
खाली दिलेली लिंक सुरू करा.
 लाभार्थी शेतकरी यादी ही लिंक ओपन करून आपले नाव ग्रीन यादीमध्ये शोधा
 

लाभार्थ्यांची यादी या ऑप्शनवर क्लिक केल्यानंतर नवीन विंडोमध्ये जिल्हा, तालुका, ग्रामपंचायत यामध्ये आपापली माहिती सिलेक्ट करायची आहे. 

बँक, बँकेची शाखा ही माहिती सोबत असेल, तर पटकन संपूर्ण यादी मिळू शकते. 

ही माहिती नसेल, तर संपूर्ण गावाची यादी येते, ज्यातून स्वतःचे नाव शोधावे लागेल. यासंदर्भात वेबसाईटवर आणखी तपशील उपलब्ध आहे.
==============================================

From Editor's desk

जर तुमच्याकडे Hindi, english, किंवा marathi भाषेमध्ये काही article, स्टोरी, किंवा कविता असेल व जी तुम्हाला आमच्या सोबत share करायची आहे. तर कृपया ती माहिती आपल्या फोटोसोबत (फोटो नसला तरी चालेल) आम्हाला E-mail करा. आमचा email Id आहे : swapnwel@rediffmail.com    

       

आम्ही त्याला तुमच्या नाव व फोटोसहित या ब्लॉग वर PUBLISH करु.

तर मग आपले लेखन आम्हाला पाठवत आहात ना?आम्ही वाट पाहत आहोत. आम्ही सभ्य भाषेतील सर्व प्रतिसाद व लेखन या ब्लॉगवर प्रकाशित करतो प्रकाशित करतो.

. Thanks !

Thursday, October 19, 2017

Five Tips to Manage Your Time

Do you have too much to do and too little time to do it?  Do you have tons of unread emails in your inbox?  If this sounds like you, you’re not alone. In today’s hectic, connected world it seems like we should be busy 24/7 just to keep up with the basics.  What we do never seems to be enough and there doesn’t seem to be enough time to do things well.

Below are five things you can do to take control of your time:

1. Set priorities
Take a step back and think about your larger life goals. Decide what goals are most important to you. Is it to build and maintain relationships, be a good parent, advance at your work, contribute to your family or neighborhood, make lots of money, or take care of your health and live a balanced life?  Once you’re clear about your priorities and goals, you can use this as a basis for planning your time and commitments.

2. Be realistic about what you can accomplish

If you’re like most people, you’re likely to overestimate what you can get done. You may forget that you’re less productive when you’re tired, that you’re bound to be interrupted, or that you may encounter issues along the way (like a printer jam) that sidetrack your time and attention. Take your initial estimate of how long it will take you to get a task done and then increase it by at least 25 percent to begin with. See how well this works and adjust it up or down as needed.

3. Limit interruptions

Limiting how often you get interrupted is key to getting things done. This is particularly difficult if you’re a parent of young kids. If you’re in an open plan office, you’re likely to get interrupted by co-workers wanting to chat or ask you questions. Texts or emails may keep pinging on your phone. Or the dog may start a cacophony of barking because the UPS truck just pulled up. 

4. Say “no” to extra commitments that don’t serve your goals

Most of us prefer to say “yes” than to say “no” to people we care about or institutions we believe in. But prioritizing your goals means giving up some things you may want. If you think you may be missing out when you say "no,” focus instead on what you plan to accomplish with the extra time, even if it’s getting some much-needed rest. Setting boundaries with others is an important part of managing stress. Organizers often ask the person who always volunteers to do more because it’s easier than trying to convince the person who never contributes to show up. So, before you commit, think about where this task or role lies on your list of priorities and only say “yes” if it’s a high priority area.

5. Stop procrastinating

Even when you do have free time, you may delay getting started because the job is aversive or boring, because you’re overworked, or because you don’t think you can do a good job. Once you figure out the reason you’re procrastinating, you are in a better position to find a solution.
If the task is unpleasant or boring, think about how important it is to you or your family.

=======================================
From Editor's desk

If you have any article, story, or poem in Hindi, english or Marathi, which you want to share. Please email us with that information with your photo. Our email address is: swapnwel@rediffmail.com
We'll PUBLISH your information on this blog with your name and photo
. Thanks!

Wednesday, October 18, 2017

शुभ दीवाली







दिए की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाए



दुआ है की चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जाए




शुभ दीवाली

Tuesday, October 17, 2017

10 बातें बताई जो विद्यार्थियों को नहीं सिखाई जाती

 १.जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है इसकी आदत बना लो।
२. लोग तुम्हारे स्वाभिमान की परवाह नहीं करते इसलिए पहले खुद को साबित करके दिखाओ।
३. कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद 5 आंकड़े वाली पगार की मत सोचो, एक रात में कोई वाइस प्रेसिडेंट नहीं बनता। इसके लिए अपार मेहनत पड़ती है।
४. अभी आपको अपने शिक्षक सख्त और डरावने लगते होंगे क्योंकि अभी तक आपके जीवन में बॉस नामक प्राणी से पाला नहीं पड़ा।
५. तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है तुम्हारी पराजय सिर्फ तुम्हारी है किसी को दोष मत दो इस गलती से सीखो और आगे बढ़ो।
६. तुम्हारे माता पिता तुम्हारे जन्म से पहले इतने निरस और ऊबाऊ नही थे जितना तुम्हें अभी लग रहा है तुम्हारे पालन पोषण करने में उन्होंने इतना कष्ट उठाया कि उनका स्वभाव बदल गया।
७. सांत्वना पुरस्कार सिर्फ स्कूल में देखने मिलता है. कुछ स्कूलों में तो पा
स होने तक परीक्षा दी जा सकती है लेकिन बाहर की दुनिया के नियम अलग हैं वहां हारने वाले को मौका नहीं मिलता।
८. जीवन के स्कूल में कक्षाएं और वर्ग नहीं होते और वहां महीने भर की छुट्टी नहीं मिलती. आपको सिखाने के लिए कोई समय नहीं देता. यह सब आपको खुद करना होता है।
९. tv का जीवन सही नहीं होता और जीवन tv के सीरियल नहीं होते. सही जीवन में आराम नहीं होता सिर्फ काम और सिर्फ काम होता है ।
१०. लगातार पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने मित्रों को कभी मत चिढ़ाओ. एक समय ऐसा आएगा कि तुम्हें उसके नीचे काम करना पड़ेगा।
=============================================
संपादक की डेस्क से
यदि आप के पास हिंदी, अंग्रेजी, या मराठी भाषा मे कोई  लेख, कहानी, या  कविता है। जिसे आप publish  करना चाहते है। तो कृपया आपकी कहानी आपके फोटो के साथ हमें भेज दिजिये । हमारा ईमेल आईडी है: swapnwel@rediffmail.com और उस कहानी,लेख ,कविता को हम आपके नाम और फ़ोटो के साथ ही  इस ब्लॉग पर publish कर देंगे।
         तो दोस्तो लिखना सुरु कीजिये।हम आपकी राह देख रहे है।
 धन्यवाद !!!!!!!!

Sunday, October 15, 2017

कहानी पूरी फ़िल्मी है,मगर यही तो सच्चाई है ।

किसी भी युद्ध में वायु सेना की काफ़ी अहम भूमिका होती है, लेकिन उनके युद्धबंदी बनने का भी ख़तरा सबसे ज़्यादा होता है। क्योंकि वायु सेना के पायलट दुश्मन की ज़मीन पर जाकर बमबारी करते हैं।
1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान वायु सेना के कई पायलट बंदी बनाए गए थे।बंदी सैनिको दिलीप परुलकर भी एक थे। जेल से भागने की महत्वाकांक्षा उनमें वर्षों से थी।और जब उन्हें ऐसा करने का मौक़ा मिला, तो वे न सिर्फ़ जेल को तोड़कर दो अन्य साथियों के साथ भागने में सफल रहे। और बिना किसी परेशानी के अफ़ग़ानिस्तान की सीमा तक पहुँच गए।
लेकिन इस कहानी में मोड़ उस समय आया, जब ये तीनों अफ़ग़ानिस्तान की सीमा में घुसने से पहले ही पकड़ लिए गए। रावलपिंडी जेल से भागने की उनकी कहानी काफ़ी रोमांचक तो है, लेकिन ख़तरनाक भी है।
भागने के बाद जेल में पीछे छूट गए उनके साथियों को समस्याएँ भी झेलनी पड़ी। लेकिन आज भी इस घटना के चालीस साल बाद भी दिलीप परुलकर उतने ही जोश से कहानी बयां करते हैं।
फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट दिलीप परुलकर, फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट हरीश सिंह जी, कमांडर गरेवाल और फ़्लाइंग ऑफ़िसर चटी शुरुआती योजना बनाने लगे। इस योजना में उन्हें अपने साथियों का भी सहयोग मिलने लगा।
अपनी योजना को अंजाम देने के लिए इन चारों ने उस कमरे को चुना, जिसमें सुरंग लगाई जा सकती थी।उनकी योजना के बारे में उनके बाक़ी के साथियों को भी पता था। फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट दिलीप परुलकर के नेतृत्व में उस सेल में सुरंग खोदने का काम शुरू हुआ।
इतना ही नहीं ये लोग ख़ुफ़िया जानकारी के लिए गार्ड्स से ख़ूब बातचीत करते थे। दरअसल भारत और पाकिस्तान में उस समय युद्धविराम हो गया था, इसलिए गार्ड्स से बात करना इनके लिए और आसान हो गया था।
गरेवाल, परुलकर, हरीश सिंहजी और चेटी रात में कमरे की बल्ब फ़्यूज करके फिर चारपाई के नीचे लेटकर दीवार तोड़ने की कोशिश करते थे। इन्हीं में से एक व्यक्ति गार्ड्स की गतिविधियों पर निगरानी रखता था।
लेकिन इन लोगों का अंदाज़ा ग़लत निकला, क्योंकि बाहर का प्लास्टर काफ़ी मज़बूत था। इस प्लास्टर को तोड़ने में इन लोगों को काफ़ी मेहनत करनी पड़ी।
आख़िरकार इन्हें प्लास्टर तोड़ने में सफलता मिली और उन्होंने जेल से भागने की जो तारीख़ चुनी वो थी 13 अगस्त यानी पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले।
जब उन्होंने प्लास्टर पर आख़िरी ज़ोर मारा, तो प्लास्टर टूटा। भाग्य भी इन लोगों के साथ था, क्योंकि उसी दौरान बारिश शुरू हो गई, इसलिए प्लास्टर टूटने की आवाज़ दब गई। साथ ही बाहर निगरानी करने वाले गार्ड्स बरामदे में चले गए थे।
वो चारो दीवार फांदकर सड़क पर पहुँचे। उसी समय पास के सिनेमाघर का मिडनाइट शो ख़त्म हुआ था। एकाएक वहाँ काफ़ी भीड़ हो गई थी। वो चारो भी इस भीड़ के साथ हो लिए और पेशावर की बस पर बैठ गए।
चारों लंडी कोटल तक पहुँच गए।यहाँ तक सब कुछ योजना के मुताबिक़ या यों कहें कि उससे बेहतर ही हुआ। लेकिन यहाँ आकर बात बिगड़ गई। क्योकीं वो चारो कुछ अजीब लग रहे थे। पहले उन्हें बांग्लादेशी समझकर रोका गया। लेकिन उन्ह लोगों ने अपने को पाकिस्तानी एयरफ़ोर्स का जवान बताया। ये भी बताया कि वो ईसाई हैं। फिर उन्ह चारोंको पाकिस्तानी तहसीलदार के कार्यालय में ले जाया गया।
पाकिस्तानी लोगों पर अपना दबदबा क़ायम करने के लिए दिलीप परुलकर ने उन्हें चीफ़ ऑफ़ एयर स्टॉफ़ के एडीसी उस्मान से बात करने को कहा। दरअसल एडीसी उस्मान पहले रावलपिंडी जेल के कैंप कमांडर थे और इन लोगों को जानते थे।
एडीसी उस्मान ने तहसीलदार से कहा कि इन लोगों को कोई हानि नहीं पहुँचनी चाहिए, लेकिन इनको छोड़ना मत। एडीसी उस्मान ने वहाँ के पॉलिटिकल एजेंट को फ़ोन करके ये सारी जानकारी दी।
आख़िरकार उन्हें पॉलिटिकल एजेंट के सामने पेश किया गया, जो कलेक्टर जैसा अधिकारी होता था। उनका नाम मेजर बरकी था। मेजर बरकी ने इन चारो भारतीय युद्धबंदियों को जो बताया, उससे अंदाज़ा लगता है कि ये तीनों पाकिस्तान से भागने से कितने नज़दीक थे।
मेजर बरकी ने हमसे कहा कि वो दुनिया के सबसे दुर्भाग्यशाली लोगों में से हैं, जिनसे वे मिले है। अपनी खिड़की से एक पहाड़ी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि वो अफ़ग़ानिस्तान में है।" उनका इशारा इस ओर था कि आप पाकिस्तान से भागने के कितने नज़दीक थे।
दूसरी ओर अभी तक रावलपिंडी में किसी को ये पता नहीं चल पाया था कि चारो युद्धबंदी भाग चुके हैं। उनके नंदी कोटल में पकड़े जाने के बाद रावलपिंडी जेल में हलचल शुरू हुई।
दिसंबर 1972 में युद्धबंदियों की अदला-बदली के तहत ये लोग भारत पहुँचे।

Saturday, October 14, 2017

UPSC 2018 Academic Calendar Out | NDA, Civil Services, CDS, IES & All Other Recruitment Exams With Dates

UPSC [Union Public Service Commission] conducts a various number of exams every year for different departments in government. The calendar of UPSC 2018 has been released on the official website of UPSC. The dates for the 24 different examinations have been released for 2018. Here are the details of the examinations that are going to be conducted in 2018.
UPSC 2018 Calendar | Important Dates To Know 
The list of 24 exams for different departments include following exams –
Engineering Services Preliminary Exam – Last date of applying for this exam is 23rd October 2017 and the exam is going to be conducted on 7th January 2018.
UPSC CDS Paper I 2018 is going to be conducted on 4th February 2018 for which the last date to apply is set on 4th December 2017.
NDA and NA Exam I is scheduled for 22nd March 2018 and the last date for applying for this exam is set for 5th February 2018. The notification for this exam will be out on 10th January 2018.
UPSC Civil Services [Preliminary] and Indian Forest Service Exam are scheduled for 3rd June 2018 and the last date for applying is 6th March 2018.
UPSC IES and ISS Exam 2018 is going to be conducted on 29th May 2018 and the applications will start from 21st MArch 2018 and close on 16th April 2018.
Combined Geo-Scientist and Geologist Exam 2018 by UPSC is going to be held on 29th June 2018 and the application will last from 1st March to 16th April 2018.
The notifications for Combined Medical Services Exam for 2018 will be out on 11th April 2018 and the last date for the application is 7th May 2018. This exam is scheduled for 22nd July 2018.
UPSC is going to conduct the Central Armed Police Forces [ACs] exam on 12th August 2018 and the notifications for the same will be out on 25th April 2018 and applications will last until 21st MAy 2018.
These are the major recruitment exams that are conducted by UPSC. Above are the dates of some of the most important exams that are planned for 2018. So, it is highly advised that all the aspirants keep checking for the updates and stay in the loop so that you do not miss any opportunity.
=======================================
From Editor's desk
If you have any article, story, or poem in Hindi, english or Marathi, which you want to share. Please email us with that information with your photo. Our email address is: swapnwel@rediffmail.com
We'll PUBLISH your information on  this blog with your name and photo
. Thanks!

17 Things Successful People Do on Long Weekends

Here are 17 things successful people do before and over three-day weekends:
1. They plan ahead
Many successful people plan out their activities for the holiday weekend well in advance so that they are not drawn into the temptation of working.
2. They prepare at work
"Most of what they do happens before they leave for a long weekend so that they are psychologically free to relax and enjoy it," Kerr says.
3. They unplug
Don't sit and stare at screens during your time off. Unplug and try to use as little technology as possible. It will help you sleep better and can keep your mind clear.
4. They set technology guidelines
Successful people set email and phone rules for themselves and the people they work with, so that people understand when, if at all, they will be available to respond or pick up.
5. They do a little bit of nothing
With the breakneck pace of business all week long, many successful people do plan — but sometimes those plans include a little bit of nothing.
6. They spend time with family and friends
During the week, it's hard to give focused attention to those you care about. A three-day weekend lets you schedule this critical quality time.
7. They exercise
Successful people understand how important exercise is to their physical and mental health — so they don't get lazy and skip their workouts over holiday weekends.
8. They volunteer
Many successful people find giving their time to worthy charitable groups or causes to be extremely rewarding.
9. They get outdoors and enjoy nature
A long weekend is the perfect time to get outside and breathe fresh air, especially after being relatively sequestered inside all week.
10. They plan 'staycations' or quick weekend getaways
Taking a short trip to a destination that only an hour or two away. This is a great way to visit a new place, but doesn't require too much travel or planning.
11. They engage in an activity that supports their passion
Do the things that make you happy; the things you don't always have time for during the week or over a regular two-day weekend.
12. They don't think about work
This is a big challenge for a lot of us — but the most successful people don't stress about that upcoming presentation, or that missed deadline from the previous week. Instead, they focus on enjoying whatever it is they're doing now.
13. They recharge
We all need to rest and recharge our batteries from time to time. Successful people use three-day weekends to do this.
They do make plans and stay active — but they also make sure to catch up on sleep and schedule some free time at the end of the weekend to unwind.
14. They sometimes switch days off
If you have the luxury of being able to do this it can be a double win — participating in personal activities when it's quieter and getting more work accomplished at the same time.
15. They think ahead
On the last night of long weekends, many successful people think about the short week ahead and key goals they need to accomplish. And they do this without stressing themselves out.
16. They protect their time
Successful people know that their time is precious. That goes double for any time you have to yourself.
So don't stumble into time-sucking pitfalls over your three day weekend.
Learn how to say no to plans that don't interest you. Kick procrastinating to the curb. It might be the weekend, but that doesn't mean you can't try out some time management strategies.
Life's too short to waste your time off.
17. They enjoy themselves
A miserable long weekend will probably spill over into the rest of your week. Try to focus on yourself a bit, at least for a portion of the three days you've got off. Do something that gives you fulfillment or pleasure.
=======================================
From Editor's desk
If you have any article, story, or poem in Hindi, english or Marathi, which you want to share. Please email us with that information with your photo. Our email address is: swapnwel@rediffmail.com
We'll PUBLISH this blog with your name and photo
. Thanks!

Thursday, October 12, 2017

इंटरव्यू देते वक्त क्या नहीं करना चाहिए.

ब्रिटेन में 'बीबीसी वन' का कार्यक्रम 'द अप्रेन्टस' काफ़ी लोकप्रिय है. क्लोड लिटनर इस शो में लॉर्ड शुगर के साथ उन लोगों के इंटरव्यू लेते नज़र आ रहे हैं, जो 2,50,000 पाउंड (करीब 2 करोड़ रुपये) का निवेश जीतना चाहते हैं.
क्लोड बहुत से लोगों के सीवी और योजनाओं की धज्जियां उड़ा चुके हैं. उनसे पूछा गया कि लोगों को जॉब के लिए इंटरव्यू देते वक्त क्या नहीं करना चाहिए.
उन्होंने जो पांच सुझाव दिए, वे इस तरह से हैं:
1. लापरवाही बिल्कुल न बरतें
क्लोड कहते हैं, ''इंटरव्यू के लिए देरी से पहुंचना ठीक नहीं है. दूसरी बात है कंपनी के बारे में रिसर्च न करना. अगर आप इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो इसे गंभीरता से लें.''
क्लोड कहते हैं, "हो सकता है कि आपसे पहला सवाल यही किया जाए- आप हमारे टर्नओवर के बारे में क्या सोचते हैं? आपको क्या लगता है, हमारी कंपनी कहां जा रही है?"
अगर आपको कंपनी के बारे में कुछ पता नहीं होगा तो आप मुश्किल में हैं.
2. हां-ना में जवाब देने से बचें
क्लोड मानते हैं कि इंटरव्यू में आपका शिष्टाचार या बर्ताव उस शख्स पर आधारित होना चाहिए जो आपसे सवाल कर रहा है.
क्लोड यह सुझाव भी देते हैं कि एक शब्द में जवाब देने से बचना चाहिए. वह कहते हैं, "इससे खराब क्या हो सकता है कि कोई सवाल पूछे और आप सिर्फ 'हां' में जवाब दें. इसका सही प्रभाव नहीं पड़ता."
3. ज़्यादा दोस्ताना रवैया अपनाना सही नहीं
क्लोड मानते हैं कि सीमाओं में रहना ज़रूरी है. उनका कहना है, "दोस्ताना रवैया रखिए मगर बहुत ज़्यादा फ़्रेंडली मत होइए."
वह कहते हैं, "आपको सवालों का जवाब अपनी पूरी क्षमता के साथ देना चाहिए. ईमानदार रहिए और अपना बेस्ट दीजिए."
4. जल्दबाज़ी में बाहर न निकलें
क्लोड कहते हैं कि इस बात को याद रखना ज़रूरी है कि इंटरव्यू तब ख़त्म होता है, जब आप कमरे से बाहर निकलते हैं. तब ख़त्म नहीं हो जाता जब सवाल ख़त्म हुए होते हैं.
वह मानते हैं, "बाहर निकलने से पहले कोई कैंडिडेट मुड़कर आपसे कहता है कि मुझे वाकई ये जॉब चाहिए, तो इसकी एक छाप छूट जाती है."
5. अन्य उम्मीदवारों से अपनी तुलना न करें
आप क्या कर सकते हैं, यह बताना तो ठीक है. मगर दूसरों का ज़िक्र करने की कोई ज़रूरत नहीं है. क्लोड कहते हैं कि इस बात को याद रखें कि आप हमेशा नंबर वन नहीं हो सकते.
वह कहते हैं, "हो सकता है मैंने जॉब के लिए किसी और को चुना हो, मगर बाद में वह उम्मीदों पर खरा न उतरा हो. उस स्थिति में मैं आपको बुला सकता हूं. इसलिए ज़रूरी है कि आप अच्छा प्रदर्शन करें. ये छोटी-छोटी चीज़ें बहुत मायने रखती 

Tuesday, October 10, 2017

गुजरात में मूंछों वाली सेल्फी क्यों शेयर कर रहे दलित?

गुजरात में दलितों के मूंछ रखने के नाम पर एक और हमला हुआ है. ताज़ा मामला मंगलवार का है, जब 17 साल के लड़के को गांधीनगर में दो अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर ब्लेड मारकर घायल कर दिया.

इससे पहले भी यहां मूंछ रखने के नाम पर दो दलितों को पीटने का मामला सामने आ चुका है. आरोप है कि हमले में कुछ सवर्णों का हाथ है. बीते रविवार को आनंद ज़िले में गरबा में शामिल होने पर एक दलित की कथित रूप से पीटकर हत्या कर दी गई थी.

दलितों पर बढ़ रहे हमले के बाद सोशल मीडिया पर विरोध का दौर शुरू हो चुका है. फेसबुक और ट्विटर पर दलित नौजवान घटना के विरोध में अपनी मूंछ वाली तस्वीर शेयर कर रहे हैं.


Sunday, October 8, 2017

नोट पर गांधी जी की तस्वीर कैसे आ गई

गांधी जी की ये तस्वीर जो हिंदुस्तानी करंसी का ट्रेडमार्क बन चुकी है, आई कहां से ? इन सवालों के जवाब भी देंगे लेकिन पहले ये जान लीजिए, कि गांधी जी की ये तस्वीर भारतीय नोटो पर कबसे छपने लगी है?

पहले छपती थी किंग जॉर्ज की तस्वीर

अंग्रेजी हुकूमत के दौर में भारतीय रुपयों पर किंग जॉर्ज की तस्वीर छपी होती थी। और रुपए की गणना 16 आनों में होती थी, तब आपने चार आने, आठ आने के सिक्के भी देखे होंगे। जिसे आप चवन्नी और अठन्नी कहकर पुकारते थे। सोलह आने खरा ये मुहावरा भी रुपए की इसी गणना प्रणाली से निकला हुआ है। 
    लेकिन 1957 के बाद इस प्रणाली को बदलकर दशमलव प्रणाली लाई गई और रुपए 100 पैसों में तब्दील हो गया।  भारत आजाद होने के बाद भी दो साल तक किंग जॉर्ज वाली मुद्रा ही भारत में चलन में रही। 1949 में इसमें तब्दीली की गई और नोटों पर अशोक स्तंभ छापा गया।

      भारतीय करंसी पर महात्मा गांधी की तस्वीर को पहली बार 1987 में इस्तेमाल किया गया, लेकिन तब 500 रुपए के नोट पर सिर्फ इसे वाटरमार्क के तौर पर ही इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद आरबीआई ने 1996 में नोटों में बदलाव का फैसला लिया और अशोक स्तंभ की जगह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के फोटो का इस्तेमाल किया गया। नोट से अशोक स्तंभ को हटाया नहीं गया बल्कि इसे नोट के बायीं तरफ निचले हिस्से पर अंकित कर दिया गया।

कहां से ली गई गांधी जी की फोटो
आपको जानकर हैरानी होगी, कि नोटो पर छपने वाली ये तस्वीर सिर्फ पोट्रेट फोटो नहीं है, बल्कि गांधीजी की संलग्न तस्वीर है। इसी तस्वीर में से सिर्फ गांधी जी का चेहरा पोट्रेट के रूप में लिया गया है। ये तस्वीर कलकत्ता के वायसराय हाउस में खींती गई थी। उस वक्त गांधी जी तत्कालीन बर्मा (अब म्यांमार) और भारत में ब्रिटिश सेक्रेटरी के रूप में तैनात फ्रेडरिक पेथिक लॉरेंस के साथ मुलाकात करने गए थे। इसी तस्वीर से गांधी जी का चेहरा पोट्रेट के रूप में भारतीय नोटों पर अंकित किया गया।

नोट पर ऐसे आई गांधी जी की तस्वीर


एक RTI के जवाब में केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया था, कि भारतीय करंसी पर वाटर मार्क एरिया में महात्मा गांधी की फोटो छापने की पहली सिफारिश 15 जुलाई 1993 को की गई थी। जबकि नोट के दाहिनी तरफ गांधी जी की तस्वीर को छापने की सिफारिश 13 जुलाई 1995 को RBI ने केंद्र सरकार को की थी। हालांकि इस RTI के जवाब में RBI ने ये भी बताया था, कि सरकार ने नोटों पर ये तस्वीर छापने का फैसला कब लिया और इसे कब से लागू किया गया और किस तारीख से महात्मा गांधी की फोटो भारतीय नोटों पर छापने का काम शुरू हुआ, इसकी जानकारी उनके पास नहीं है।

नोट छपाई के ये हैं नियम

अगर आपने एक और दो रुपए के नोट देखे हो, तो पाया होगा, कि इनपर गांधी जी की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं होता है। हालांकि अभी ये नोट चलन से लगभग बाहर ही हो गए हैं। 1994 में एक रुपए के नोट की छपाई बंद कर दी गई थी और इसके जगह सिक्के लाए गए थे। मौजूदा वक्त में दो रुपए के नोट का उत्पादन भी बंद है, लेकिन पुराने नोटों को सरकार ने अभी चलन से बाहर नहीं किया है। हांलाकि अब खबर आ रही है, कि एक रुपए के नोट की छपाई फिर से शुरू की जा रही है। ये एकमात्र ऐसा नोट है, जिसे करेंसी ऑफ ऑर्डिनेंस के नियमों के मुताबिक भारत सरकार जारी करती है, इसीलिए इसपर रिजर्व बैंक के गवर्नर की जगह वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं। जबकि दो रुपए से लेकर 2000 रुपए तक की करेंसी पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं, क्योंकि इन्हें आरबीआई की ओर से जारी किया जाता है।
2005 में जारी किए गए गांधी की तस्वीर वाले नोटों के साथ एक और दो रुपए के नोट

आजादी के बाद भारतीय नोटों का इतिहास
◆ वाटरमार्क में अशोक स्तंभ वाला 10 रुपए का नोट 1967 और 1992 के बीच जारी हुआ।
◆ 1972 और 1975 के बीच- 20 रुपए, 1975 और 1981 के बीच- 50 रुपए और 1967 से 1979 के बीच- 100 रुपए का नोट जारी किया गया।
◆ 1972 से 1979 के बीच जारी नोटो पर वाटरमार्क में अशोक स्तंभ के अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, भारतीय कला के क्षेत्रों में हुई प्रगति से जुड़े प्रतीकों को नोट पर छापा गया था।
◆ 1980 में ‘सत्यमेव जयते’ को राष्ट्रीय चिन्ह में पहली बार शामिल किया गया।
◆ अक्तूबर 1987 में पहली बार 500 रपये का बैंक नोट महात्मा गांधी की तस्वीर और वाटरमार्क में अशोक स्तंभ के साथ जारी किया गया।
◆ 1996 में महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ पहला पांच रुपए का नोट जारी हुआ महात्मा गांधी की तस्वीर वाला 10 रुपए का नोट जून 1996 में जारी किया गया।
◆ महात्मा गांधी की तस्वीर  वाला 20 रुपए का नोट अगस्त 2001 में जारी किया गयामहात्मा गांधी की तस्वीर  वाला 50 रुपए का नोट मार्च 1997 में जारी किया गया।
◆ महात्मा गांधी की तस्वीर  वाला 100 रुपए का नोट जून 1996 में RBI ने जारी कियामहात्मा गांधी की तस्वीर  वाला 500 रुपए का नोट अक्तूबर 1997 में जारी किया गया था।
◆ महात्मा गांधी की तस्वीर  वाला 1000 रुपए का नोट सन 2000 में जारी किया गया था।
◆ 500 और 1000 रुपए के इन नोटों को 2016 में नोटबंदी के बाद बंद कर दिया गया।
◆ 2005 में महात्मा गांधी श्रृंखला के नए नोट 10, 20, 50 और 100, 500 और 1,000 रुपए के नोटों के रुप में जारी किए गए।

Friday, October 6, 2017

आख़िर किन वजहों से नाथूराम गोडसे ने की महात्मा गांधी की हत्या?

गिरफ़्तार होने के बाद गोडसे ने गांधी के पुत्र देवदास गांधी (राजमोहन गांधी के पिता) को तब पहचान लिया था जब वे गोडसे से मिलने थाने पहुँचे थे. इस मुलाकात का जिक्र नाथूराम के भाई और सह अभियुक्त गोपाल गोडसे ने अपनी किताब गांधी वध क्यों, में किया है.
गोपाल गोडसे को फांसी नहीं हुई, क़ैद की सजा हुई थी. जब देवदास गांधी पिता की हत्या के बाद संसद मार्ग स्थित पुलिस थाने पहुंचे थे, तब नाथूराम गोडसे ने उन्हें पहचाना था.
गोडसे और उनके मूर्तिकारों को समझने की कोशिश
गोपल गोडसे ने अपनी किताब में लिखा है, "देवदास शायद इस उम्मीद में आए होंगे कि उन्हें कोई वीभत्स चेहरे वाला, गांधी के खून का प्यासा कातिल नज़र आएगा, लेकिन नाथूराम सहज और सौम्य थे. उनका आत्म विश्वास बना हुआ था. देवदास ने जैसा सोचा होगा, उससे एकदम उलट."
निश्चित तौर पर हम ये नहीं जानते कि वाकई में ऐसा रहा होगा.
देवदास से वो मुलाकात
नाथूराम ने देवदास गांधी से कहा, "मैं नाथूराम विनायक गोडसे हूं. हिंदी अख़बार हिंदू राष्ट्र का संपादक. मैं भी वहां था (जहां गांधी की हत्या हुई). आज तुमने अपने पिता को खोया है. मेरी वजह से तुम्हें दुख पहुंचा है. तुम पर और तुम्हारे परिवार को जो दुख पहुंचा है, इसका मुझे भी बड़ा दुख है. कृप्या मेरा यक़ीन करो, मैंने यह काम किसी व्यक्तिगत रंजिश के चलते नहीं किया है, ना तो मुझे तुमसे कोई द्वेष है और ना ही कोई ख़राब भाव."
देवदास ने तब पूछा, "तब, तुमने ऐसा क्यों किया?"
जवाब में नाथूराम ने कहा, "केवल और केवल राजनीतिक वजह से."
नाथूराम ने देवदास से अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा लेकिन पुलिस ने उसे ऐसा नहीं करने दिया. अदालत में नाथूराम ने अपना वक्तव्य रखा था, जिस पर अदालत ने पाबंदी लगा दी.
गोपाल गोडसे ने अपनी पुस्तक के अनुच्छेद में नाथूराम की वसीयत का जिक्र किया है. जिसकी अंतिम पंक्ति है- "अगर सरकार अदालत में दिए मेरे बयान पर से पाबंदी हटा लेती है, ऐसा जब भी हो, मैं तुम्हें उसे प्रकाशित करने के लिए अधिकृत करता हूं."
अदालत में गोडसे का बयान
ऐसे फिर नाथूराम के वक्तव्य में आख़िर है क्या? उसमें नाथूराम ने इन पहलुओं का ज़िक्र किया है-
पहली बात, वह गांधी का सम्मान करता था. उसने कहा था, "वीर सावरकर और गांधीजी ने जो लिखा है या बोला है, उसे मैंने गंभीरता से पढ़ा है. मेरे विचार से, पिछले तीस सालों के दौरान इन दोनों ने भारतीय लोगों के विचार और कार्य पर जितना असर डाला है, उतना किसी और चीज़ ने नहीं."
दूसरी बात, जो नाथूराम ने कही, "इनको पढ़ने और सोचने के बाद मेरा यकीन इस बात में हुआ कि मेरा पहला दायित्व हिंदुत्व और हिंदुओं के लिए है, एक देशभक्त और विश्व नागरिक होने के नाते. 30 करोड़ हिंदुओं की स्वतंत्रता और हितों की रक्षा अपने आप पूरे भारत की रक्षा होगी, जहां दुनिया का प्रत्येक पांचवां शख्स रहता है. इस सोच ने मुझे हिंदू संगठन की विचारधारा और कार्यक्रम के नज़दीक किया. मेरे विचार से यही विचारधारा हिंदुस्तान को आज़ादी दिला सकती है और उसे कायम रख सकती है."
इस नज़रिए के बाद नाथूराम ने गांधी के बारे में सोचा. "32 साल तक विचारों में उत्तेजना भरने वाले गांधी ने जब मुस्लिमों के पक्ष में अपना अंतिम उपवास रखा तो मैं इस नतीजे पर पहुंच गया कि गांधी के अस्तित्व को तुरंत खत्म करना होगा. गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदाय के लोगों को हक दिलाने की दिशा में शानदार काम किया था, लेकिन जब वे भारत आए तो उनकी मानसिकता कुछ इस तरह बन गई कि क्या सही है और क्या गलत, इसका फैसला लेने के लिए वे खुद को अंतिम जज मानने लगे. अगर देश को उनका नेतृत्व चाहिए तो यह उनकी अपराजेयता को स्वीकार्य करने जैसा था. अगर देश उनके नेतृत्व को स्वीकार नहीं करता तो वे कांग्रेस से अलग राह पर चलने लगते."
महात्मा पर आरोप
इस सोच ने नाथूराम को गांधी की हत्या करने के लिए उकसाया. नाथूराम ने भी कहा, "इस सोच के साथ दो रास्ते नहीं हो सकते. या तो कांग्रेस को गांधी के लिए अपना रास्ता छोड़ना होता और गांधी की सारी सनक, सोच, दर्शन और नजरिए को अपनाना होता या फिर गांधी के बिना आगे बढ़ना होता."
तीसरा आरोप ये था कि गांधी ने पाकिस्तान के निर्माण में मदद की. नाथूराम ने कहा, "जब कांग्रेस के दिग्गज नेता, गांधी की सहमति से देश के बंटवारे का फ़ैसला कर रहे थे, उस देश का जिसे हम पूजते रहे हैं, मैं भीषण ग़ुस्से से भर रहा था. व्यक्तिगत तौर पर किसी के प्रति मेरी कोई दुर्भावना नहीं है लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मैं मौजूदा सरकार का सम्मान नहीं करता, क्योंकि उनकी नीतियां मुस्लिमों के पक्ष में थीं. लेकिन उसी वक्त मैं ये साफ देख रहा हूं कि ये नीतियां केवल गांधी की मौजूदगी के चलते थीं."
नाथूराम के तर्कों के साथ समस्याएं थीं. मसलन, उसकी सोच थी कि गांधी देश के बंटवारे के प्रति उत्साहित थे, जबकि इतिहास के मुताबिक मामला बिलकुल उल्टा था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गांधी तानाशाह थे, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस के अंदर अपनी बात मनवाने के लिए गांधी को भूख हड़ताल करनी पड़ती थी. किसी तानाशाह को आदेश देने के सिवा कुछ करने की जरूरत क्यों होगी?
विचारधारा से नफ़रत
   नाथूराम ने गांधी की अंतिम भूख हड़ताल (जो उन्होंने पाकिस्तान को फंड जारी करने से भारत के इनकार करने पर की थी) पर सवाल उठाए, लेकिन यह उन्होंने तब किया जब भारत अपने ही वादे से पीछे हट रहा था. गांधी ने इस मौके पर देश को सही एवं उपयुक्त रास्ता दिखाया था.

नाथूराम ने अदालत में जो भी कहा, तर्क के आधार पर उससे सहमत नहीं हुआ जा सकता. यह देवदास को दिए बयान से भी उलट है. केवल राजनीति के चलते उसने गांधी की हत्या नहीं की थी.
वह गांधी की धर्मनिरपेक्ष विचारधारा से नफ़रत करता था. यह वास्तविक हिंदू धर्म भाव के बिलकुल उलट था और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उसका 'ब्रेनवाश' किया था.
GETTY
वास्तविकता यही है कि गांधी का कोई भी रास्ता या तरीका ऐसा नहीं है, जिस पर सवाल उठाए जा सकें. यही वजह है कि दशकों बाद भी एक राजनेता के तौर पर उनकी वैश्विक साख कायम है.
1949 में गांधी के बारे में जॉर्ज ऑरवैल ने लिखा था, "सौंदर्यबोध के लिहाज़ से कोई गांधी के प्रति वैमनस्य रख सकता है जैसा कि मैं महसूस कर रहा हूँ. कोई उनके महात्मा होने के दावे को भी खारिज कर सकता है (हालांकि महात्मा होने का दावा उन्होंने खुद कभी नहीं किया). कोई साधुता को आदर्श के तौर पर ही खारिज कर सकता है और इसलिए ये मान सकता है कि गांधी का मूल भाव मानवविरोधी और प्रतिक्रियावादी था. लेकिन एक राजनेता के तौर पर देखने पर और मौजूदा समय के दूसरे तमाम राजनेताओं से तुलना करने पर हम पाते हैं- वे अपने पीछे कितना सुगंधित एहसास छोड़कर गए हैं."
2015 में गांधी के बारे में आज भी यही सत्य है, जबकि नाथूराम गोडसे की शिकायतें समय की धुंध में ग़ायब हो चुकी हैं
 (BBC से संग्रहित लेख)
=============================================
संपादक की डेस्क से
यदि आप के पास हिंदी, अंग्रेजी, या मराठी भाषा मे कोई  लेख, कहानी, या  कविता है। जिसे आप publish  करना चाहते है। तो कृपया आपकी कहानी आपके फोटो के साथ हमें भेज दिजिये । हमारा ईमेल आईडी है: swapnwel@rediffmail.com और उस कहानी,लेख ,कविता को हम आपके नाम और फ़ोटो के साथ ही  इस ब्लॉग पर publish कर देंगे।
         तो दोस्तो लिखना सुरु कीजिये।हम आपकी राह देख रहे है।
 धन्यवाद !!!!!!!!

Thursday, October 5, 2017

Master Your Time, Master Your Life

There’s this huge lie we tell ourselves that “we don’t have enough time”. There is some truth to do that because eventually one day we won’t have any more time, but right now (right this moment) we have time. There are 24 hours in a day, if you can’t make the most of those hours then time isn’t the problem, you are!
Way too many people suffer from a disease called procrastination.
Procrastination usually arises when people fear or dread, or have anxiety about, the important task awaiting them. To rid themselves of this negative feeling, people procrastinate.
Whatever the reason, below are some tips to get you to stop wasting time and help you start making the most of the time you have.
STOP wasting time on unimportant things
Make a detailed time list of your entire day from the minute you wake up till the time you go to bed. You have to really see what your time is being spent on in order to see where you can cut back and reallocate.
Assign the amount of time you spend on each of those activities (include time spent watching TV, on Social Media, and any extracurricular activities).
Then start eliminating any activities that do not add value to your life or contribute to your goals. Add up the total time then re-allocate that time to your goal(s).
Cut your lunch hour in half or use your break time to work on your projects/goals (every minute counts)
Not having a time is an excuse. There is always time we can use if we’re willing to sacrifice areas or activities that do not require all the time we’ve allotted to them.
Cut your time spent on social media if it isn’t directly related to promoting yourself, brand, business, etc
Unless you’re using social media to increase your business/brand reach the time you spend scrolling and liking should be limited. Social media is a huge a time killer and provides no real substantial benefits. Cut your time spent on the internet and redirect to activities directly related to your goals.
Use time spent commuting (on the bus/subway) to work on your goals
We live in a world where we’re constantly waiting. So whether we’re waiting on line at the bank or the supermarket all of those 5–10 minutes spent waiting eventually add up. Start using that time!
Wake up an hour to 30 minutes earlier or go to bed 30 minutes to an hour later
Sometimes in order to accomplish those goals you have to be willing to put in a little more time and sometimes that means getting up earlier.
Don’t make excuses
It’s always easy to list the reasons for not doing something. For every excuse you give yourself, find an equally compelling reason to push forward. Chances are that you will come up with more reasons to do it than excuses not to.
Ask for help
You don’t have to do it all alone. Whether it’s your spouse, partner, or other family member, let your loved ones know what your goals are and what you’re trying to accomplish. Most times they will be willing to help if it’s something productive.
Make a daily “to do” list
Don’t beat yourself up if you don’t complete everything on your list. You’re human and sometimes you’re not going to get to everything. And that’s fine. Tomorrow is another day and let what you didn’t finish the day before be the first thing you work on the next day.
Don’t make a “to do” list that has 20 things to do
Be realistic. Two to three things is perfectly fine. In fact, experts say to keep your daily to do lists short and focus on the activities that will have the greatest impact. Doing one thing can have a greater impact than doing five. It’s important to work hard, but it’s also important to work smart. Focus on each day, one day at a time. Then you won’t feel so overwhelmed.
=======================================
From Editor's desk
If you have any article, story, or poem in Hindi, english or Marathi, which you want to share. Please email us with that information with your photo. Our email address is: swapnwel@rediffmail.com
We'll PUBLISH this blog with your name and photo
. Thanks!

Wednesday, October 4, 2017

महात्मा गांधी की कहानिया

गांधी के बचपन की ऐसी कई घटनाएं हैं, जिनका वर्णन उन्‍होंने अपनी गुजराती में लिखी आत्‍मकथा ''सत्‍य के प्रयोग'' में किया है। यह आत्‍मकथा बताती है, कि कैसे गांधी जी के बचपन की घटनाओं ने उनके व्‍यक्‍तित्‍व को प्रभावित किया और उनके भीतर के नैतिक शिक्षा में रचे-बसे संस्‍कारित मन ने उसे अपने व्‍यक्‍तित्‍व का विराट हिस्‍सा बना लिया।


बहुत कम लोग जानते हैं कि गांधी जी के व्‍यक्‍तित्‍व की सबसे महत्‍वपूर्ण बात थी उनके सत्‍य के प्रति आग्रह यानी की सत्‍य के प्रति तन, मन और वाणी के साथ निष्‍ठा और उसे जीवन में उतारना। दरअसल इसी सत्‍य ने गांधी जी के भीतर ने जब आकार लेना शुरू किया तो, उन्‍हें महामानव बना दिया।



गांधी जी ने ऐसी ही एक घटना का जिक्र अपनी आत्‍मकथा सत्‍य के प्रयोग में किया है। यही वह घटना थी, जिसने सत्‍य के प्रति गांधी के लगाव को विराट रूप दे दिया और एक सामान्‍य परिवार के बेहद साधारण लड़के को महात्‍मा गांधी बना दिया।



दरअसल यह घटना गांधी के पोरबंदर में रहते हुए तब घटी जब वे स्‍कूली छात्र थे।

Swapnwel.blogspot.com


वे अपनी आत्‍मकथा में लिखते हैं -: 



हाईस्कूल के पहले ही वर्ष की, परीक्षा के समय की एक घटना उल्लेखनीय हैं। शिक्षा विभाग के इन्सपेक्टर जाइल्स विद्यालय की निरीक्षण करने आए थे। उन्होंने पहली कक्षा के विद्यार्थियों को अंग्रेजी के पांच शब्द लिखाए। उनमें एक शब्द 'केटल' (kettle) था। मैंने उसके हिज्जे गलत लिखे थे।



शिक्षक ने अपने बूट की नोक मारकर मुझे सावधान किया। लेकिन मैं क्यों सावधान होने लगा? मुझे यह ख्याल ही नहीं हो सका कि शिक्षक मुझे पास वालेलड़के की पट्टी देखकर हिज्जे सुधार लेने को कहते हैं। मैने यह माना था कि शिक्षक तो यह देख रहे हैं कि हम एक-दूसरे की पट्टी में देखकर चोरी न करें।सब लड़कों के पांचों शब्द सही निकले और अकेला मैं बेवकूफ ठहरा। शिक्षक ने मुझे मेरी बेवकूफी बाद में समझाई, लेकिन मेरे मन पर कोई असर न हुआ। मैं दूसरे लड़कों की पट्टी में देखकर चोरी करना कभी न सीख सका।



इतने पर भी शिक्षक के प्रति मेरा विनय कभी कम न हुआ। बड़ों के दोष न देखने का गुण मुझ में स्वभाव से ही था। बाद में इन शिक्षक के दूसरे दोष भी मुझे मालूम हुए थे। फिर भी उनके प्रति मेरा आदर बना ही रहा। मैं यह जानता था कि बड़ों का आज्ञा का पालन करना चाहिए। वे जो कहें सो करना करे उसके काजी न बनना।




इसी समय के दो और प्रसंग मुझे हमेशा याद रहे हैं। साधारणतः पाठशाला की पुस्तकों छोड़कर और कुछ पढ़ने का मुझे शौक नहीं था। सबक याद करना चाहिए, उलाहना सहा नहीं जाता, शिक्षक को धोखा देना ठीक नहीं, इसलिए मैं पाठ याद करता था। लेकिन मन अलसा जाता, इससे अक्सर सबक कच्चा रह जाता। ऐसी हालत में दूसरी कोई चीज पढ़ने की इच्छा क्यों कर होती? किन्तु पिताजी की खरीदी हुई एक पुस्तक पर मेरी दृष्टि पड़ी। नाम था श्रवण-पितृभक्ति नाटक। मेरी इच्छा उसे पढ़ने की हुई और मैं उसे बड़े चाव के साथ पढ़ गया। उन्हीं दिनों शीशे मे चित्र दिखाने वाले भी घर-घर आते थे। उनके पास भी श्रवण का वह दृश्य भी देखा, जिसमें वह अपने माता-पिता को कांवर में बैठाकर यात्रा पर ले जाता हैं। 



दोनों चीजों का मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा। मन में इच्छा होती कि मुझे भी श्रवण के समान बनना चाहिए। श्रवण की मृत्यु पर उसके माता-पिता का विलाप मुझे आज भी याद है। उस ललित छन्द को मैंने बाजे पर बजाना भी सीख लिया था। मुझे बाजा सीखने का शौक था और पिताजी ने एक बाजा दिया भी दिया था।



इन्हीं दिनों कोई नाटक कंपनी आयी थी और उसका नाटक देखने की इजाजत मुझे मिली थी। उस नाटक को देखते हुए मैं थकता ही न था। हरिशचन्द का आख्यान था। उस बार-बार देखने की इच्छा होती थी। लेकिन यों बारबार जाने कौन देता ? पर अपने मन में मैने उस नाटक को सैकड़ो बार खेला होगा। 



हरिशचन्द की तरह सत्यवादी सब क्यों नहीं होते ? यह धुन बनी रहती। हरिशचन्द पर जैसी विपत्तियां पड़ी वैसी विपत्तियों को भोगना और सत्य का पालन करना ही वास्तविक सत्य हैं। मैंने यह मान लिया था कि नाटक में जैसी लिखी हैं, वैसी विपत्तियां हरिशचन्द पर पड़ी होगी। हरिशचन्द के दुःख देखकर उसका स्मरण करके मैं खूब रोया हूं। आज मेरी बुद्धि समझती हैं कि हरिशचन्द कोई ऐतिहासिक व्यक्ति नहीं था। फिर भी मेरे विचार में हरिशचन्द और श्रवण आज भी जीवित हैं। मैं मानता हूं कि आज भी उन नाटकों को पढ़ूं तो आज भी मेरी आंखों से आंसू बह निकलेंगे।



यकीनन सत्‍यादी हरिश्‍चंद्र के सच बोलने की प्रेरणा और माता-पिता के प्रति श्रवण कुमार की प्रगाढ़ श्रद्धा ने गांधी जी को पूरे जीवन भर प्रभावित रखा और उन्‍हें पूरी दुनिया में महामानव बना दिया।



गांधी जी की आत्‍मकथा ''बचपन'' खंड से साभार

माझे नवीन लेखन

खरा सुखी

 समाधान पैशावर अवलंबून नसतं, सुख पैशानं मोजता येत नसतं. पण, सुखासमाधानानं जगण्यासाठी पैशांची गरज पडत असतेच. फक्त ते पैसे किती असावेत ते आपल्...