गुजरात में दलितों के मूंछ रखने के नाम पर एक और हमला हुआ है. ताज़ा मामला मंगलवार का है, जब 17 साल के लड़के को गांधीनगर में दो अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर ब्लेड मारकर घायल कर दिया.
इससे पहले भी यहां मूंछ रखने के नाम पर दो दलितों को पीटने का मामला सामने आ चुका है. आरोप है कि हमले में कुछ सवर्णों का हाथ है. बीते रविवार को आनंद ज़िले में गरबा में शामिल होने पर एक दलित की कथित रूप से पीटकर हत्या कर दी गई थी.
दलितों पर बढ़ रहे हमले के बाद सोशल मीडिया पर विरोध का दौर शुरू हो चुका है. फेसबुक और ट्विटर पर दलित नौजवान घटना के विरोध में अपनी मूंछ वाली तस्वीर शेयर कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment