Sunday, March 24, 2019

आज की रात

आज की रात जरा प्यार से
बातें कर ले
कल तेरा शहर मुझे छोड़ कर
जाना होगा
यह तेरा शहर तेरा गांव
मुबारक हो तुझे
और जूलफो की छांव
मुबारक हो तुझे
मेरी किस्मत में तेरे जलवों की
बरसात नहीं
तू अगर मुझसे खफा है
तो कोई बात नहीं
एक दिन तुझको भी
मेरे लिए रोना होगा
रात की नींद और चैन भी
खो ना होगा
मेरी यादो में तुझे
अश्क़ बहाने होंगे
कल तेरा शहर मुझे छोड़ कर
जाना होगा
आज की रात जरा प्यार से
बातें कर ले

- संग्रहित पोस्ट

No comments:

Post a Comment

माझे नवीन लेखन

खरा सुखी

 समाधान पैशावर अवलंबून नसतं, सुख पैशानं मोजता येत नसतं. पण, सुखासमाधानानं जगण्यासाठी पैशांची गरज पडत असतेच. फक्त ते पैसे किती असावेत ते आपल्...