आज की रात जरा प्यार से
बातें कर ले
कल तेरा शहर मुझे छोड़ कर
जाना होगा
यह तेरा शहर तेरा गांव
मुबारक हो तुझे
और जूलफो की छांव
मुबारक हो तुझे
मेरी किस्मत में तेरे जलवों की
बरसात नहीं
तू अगर मुझसे खफा है
तो कोई बात नहीं
एक दिन तुझको भी
मेरे लिए रोना होगा
रात की नींद और चैन भी
खो ना होगा
मेरी यादो में तुझे
अश्क़ बहाने होंगे
कल तेरा शहर मुझे छोड़ कर
जाना होगा
आज की रात जरा प्यार से
बातें कर ले
- संग्रहित पोस्ट
No comments:
Post a Comment