Tuesday, March 26, 2019

कितने शरीफ़ लोग थे

कितने शरीफ़ लोग थे सब खुल के आ गए 

सूरज से जंग जीतने निकले थे बेवक़ूफ़ 
सारे सिपाही मोम के थे घुल के आ गए 

मस्जिद में दूर दूर कोई दूसरा न था 
हम आज अपने आप से मिल-जुल के आ गए 

नींदों से जंग होती रहेगी तमाम उम्र 
आँखों में बंद ख़्वाब अगर खुल के आ गए 

सूरज ने अपनी शक्ल भी देखी थी पहली बार 
आईने को मज़े भी तक़ाबुल के आ गए 

अनजाने साए फिरने लगे हैं इधर उधर 
मौसम हमारे शहर में काबुल के आ गए 

No comments:

Post a Comment

माझे नवीन लेखन

खरा सुखी

 समाधान पैशावर अवलंबून नसतं, सुख पैशानं मोजता येत नसतं. पण, सुखासमाधानानं जगण्यासाठी पैशांची गरज पडत असतेच. फक्त ते पैसे किती असावेत ते आपल्...