Wednesday, November 22, 2017

एन सी सी के 'सी' सर्टिफिकेट के लाभ

सैनिक

एन सी सी के 'सी' सर्टिफिकेट धारक अभ्यर्थी जो सैनिक (जीडी) में भर्ती होना चाहते है उनको लिखित परीक्षा भाग-I देने से छूट है तथा योग्यता क्रम सूची में उन्हें सबसे ऊपर रखा जाएगा। लेकिन सैनिक (क्लर्क, एस के टी/टेक/एन ए) के लिए लिखित परीक्षा के भाग-I में छूट तो नहीं मिलेगी, लेकिन संपूर्ण योग्यता क्रम सूची में स्थान पाने के लिए उन्हें लिखित परीक्षा के कुल प्राप्तांक का 10% अतिरिक्त अंक (बोनस) दिये जाएंगे।जहां तक एन सी सी के 'ए'  और 'बी' सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थियों का संबंध है उम्मीदवार की योग्यता क्रम सूची में समग्र सुधार के लिए निम्नलिखित प्रकार से प्रतिशत अंक बोनस के रुप में दिये जाएंगे:-
सैनिक सामान्य ड्यूटी श्रेणी (जीडी)- शारीरिक एवं लिखित परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर एन सी सी 'बी' सर्टिफिकेट वालों को 8% एवं        'ए' सर्टिफिकेट वालों को 5% बोनस अंक दिए जाएंगे।सैनिक टेक/एन ए/एस के टी/क्लर्क- उपरोक्त पैरा 3 (ख)(i) में दिए गए अभ्यर्थी द्वारा केवल लिखित परीक्षा में कुल प्राप्तांक पर आधारित प्रतिशत के अनुसार बोनस अंक होगा।

टिप्पणी: यह स्पष्ट किया जाता है कि यदि कोई अभ्यर्थी भूतपूर्व/सेवारत सैनिक का पुत्र है तथा एनसीसी सर्टिफिकेट धारक दोनो है, तो वह किसी एक तरह की छूट का ही हकदार होगा।

नाविक: नाविक की सीधी भर्ती के लिए विभिन्न एन सी सी सर्टिफिकेट धारकों की विशेष अंक सुविधाएं निम्नलिखित है:-

सर्टिफिकेट  'ए' - 2सर्टिफिकेट  'बी' - 4सर्टिफिकेट  'सी' – 6

टिप्पणी – प्रत्येक श्रेणी के लिए अंको पर आधारित विशेष अंकों में अनुपातिक छूट इस प्रकार है:-

वायुसैनिक

'सी' सर्टिफिकेट – 5 अंक'बी' सर्टिफिकेट – 4 अंक'ए' सर्टिफिकेट – 3 अंक' ए ' सर्टिफिकेट भाग I एवं II – 3 अंक'ए' सर्टिफिकेट केवल भाग I – 2 अंक

तटरक्षक

सहायक कमांडेंट की भर्ती के लिए आवेदन के समय कट-ऑफ प्रतिशत में एन सी सी 'सी' सर्टिफिकेट ('ए' ग्रेड) धारकों के लिए स्नातक परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों में से अधिकतम 5% अंक की छूट दी जाती है।

एनसीसी में छात्रा कैडेट अनुदेशक

सभी रिक्तियां स्नातक उपाधि और 'सी' सर्टिफिकेट धारक एनसीसी छात्रा कैडेटों के लिए आरक्षित हैं।

 

राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्रों द्वारा एनसीसी कैडेटों

को दिये जानेवाले प्रोत्साहन

 

1. इसके अलावा, विभिन्न राज्य सरकारें/संघ राज्य क्षेत्र, पेशेवरव्यवसायिक कॉलेजों में एनसीसी कैडेटों के लिए स्थान रखते हैं और रोजगार में भी प्रोत्साहन देते हैं। सर्वोत्कृष्ट एनसीसी कैडेटों को राज्य सरकारें छात्रवृत्ति एवं नगद प्रोत्साहन भी प्रदान करती हैं।

No comments:

Post a Comment

माझे नवीन लेखन

खरा सुखी

 समाधान पैशावर अवलंबून नसतं, सुख पैशानं मोजता येत नसतं. पण, सुखासमाधानानं जगण्यासाठी पैशांची गरज पडत असतेच. फक्त ते पैसे किती असावेत ते आपल्...