मुझ से जुदा हो कर तुम्हें दूर जाना है पल भर की जुदाई फिर लौट आना है साथिया संग रहेगा तेरा प्यार साथिया, रंग लयेगा इंतज़ार तुमसे जुदा होकर मुझे दूर जाना है पल भर की जुदाई फिर लौट आना है साथिया, संग रहेगा तेरा प्यार साथिया, रंग लयेगा इंतज़ार मैं हूँ तेरी सजनी, साजन है तू मेरा तू बाँध के आया मेरे प्यार का सेहरा चेहरे से अब तेरे हटती नहीं अखियाँ तेरा नाम ले लेकर छेड़े मुझे सखियाँ सखियों से अब मुझको पीछा छुड़ाना है पल भर की जुदाई फिर लौट आना है ... मेरे तसव्वुर में तुम रोज़ आती हो चुपके से तुम आकर, मेरा घर सजाती हो सजनी बड़ा प्यारा ये रूप है तेर ग्जरे की खुशबू से महका है घर मेरा आँखों से अब तेरी काजल चुराना है पल भर की जुदाई फिर लौट आना है ...
Sunday, February 11, 2018
मुझ से जुदा हो कर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
माझे नवीन लेखन
खरा सुखी
समाधान पैशावर अवलंबून नसतं, सुख पैशानं मोजता येत नसतं. पण, सुखासमाधानानं जगण्यासाठी पैशांची गरज पडत असतेच. फक्त ते पैसे किती असावेत ते आपल्...
-
जागतिक ग्राहक हक्क दिन : ग्राहकांचे हक्क, जबाबदाऱ्या आणि कर्तव्य काय? आज जागतिक ग्राहक हक्क दिन. ग्राहक संरक्षण कायद्यामुळे ग्राहकांना...
-
’एक शुन्य मी’ धर्म, अंधश्रध्दा नि तुम्ही आम्ही -पु. ल. देशपांडे. भारतीय समाजप्रबोधनाच्या बाबतीत आपल्या देशातले नेते हे एक प्रकारच्या भ्र...
No comments:
Post a Comment