Friday, June 30, 2017

Lieutenant Colonel Ardeshir Burzorji Tarapore

            अर्देशिर तारापोरे का जन्म 18 अगस्त 1923 को बम्बई (अब मुम्बई), महाराष्ट्र में हुआ था। उनके पुरखों का सम्बन्ध छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना से था जिन्हें वीरता के पुरस्कार स्वरूप 100 गाँव दिए गए थे। उनमें एक मुख्य गाँव का नाम तारा पोर था। इसलिए यह लोग तारापोरे कहलाए। बहादुरी की विरासत लेकर जन्मे तारापोरे की प्रारम्भिक शिक्षा सरदार दस्तूर व्वायज़ स्कूल पूना में हुई, जहाँ से उन्होंने 1940 में मैट्रिक पास किया। उसके बाद उन्होंने फौज में दाखिला लिया।
            उनका सैन्य प्रशिक्षण ऑफिसर ट्रेनिंग स्कूल गोलकुंडा में पूरा हुआ, और वहाँ से यह बैंगलोर भेज दिए गए। उन्हें 1 जनवरी1942 को बतौर कमीशंड ऑफिसर 7वीं हैदराबाद इंफेंटरी में नियुक्त किया गया। आदी ने यह नियुक्ति स्वीकार तो कर ली लेकिन उनका मन बख्तरबंद रेजिमेंट में जाने का था, जिसमें टैंक द्वारा युद्ध लड़ा जाता है। वह उसमें पहुँचे भी लेकिन कैसे, यह प्रसंग भी रोचक है। 

( इसे भी पढ़िए : Majar shaitan singh)

        एक बार उनकी बटालियन का निरीक्षण चल रहा था जिसके अधिकारी प्रमुख मेजर जरनल इंड्रोज थे। इन्ड्रोज स्टेट फोर्सेस के कमाण्डर इन चीफ भी थे। उस समय अर्देशिर तारापोरे की सामान्य द्रेनिंग चल रही थी, जिसमें हैण्ड ग्रेनेड फेंकने का अभ्यास जारी था। उसमें एक रंगरूट ने ग्रेनेड फेंका, जो ग़लती से असुरक्षित क्षेत्र में गिरा। उसके विस्फोट से नुकसान की बड़ी सम्भावना थी। ऐसे में, अर्देशिर तारापोरे ने फुर्ती से छलाँग लगाई और उस ग्रेनेड को उठकर सुरक्षित क्षेत्र में उछाल दिया। लेकिन इस बीच वह ग्रेनेड फटा और उसकी लपेट में आदी घायल हो गए। जब आदी ठीक हुए तो इंड्रोज ने उन्हें बुला कर उनकी तारीफ की। उसी दम आदी ने आर्म्ड रेजिमेंट में जाने की इच्छा प्रकट लांसर्स में लाए गए।
             आदी, यानी लेफ्टिनेंट कर्नल ए. बी. तारापोरे, 11 सितम्बर1965 को स्यालकोट सेक्टर में थे और पूना हॉर्स की कमान सम्हाल रहे थे। चाविंडा को जीतना 1 कोर्पस का मकसद गए। 11 सितम्बर, 1965 को तारापोरे को स्यालकोट पाकिस्तान के ही फिल्लौरा पर अचानक हमले का काम सौंपा गया। फिल्लौरा पर एक तरफ से हमला करके भारतीय सेना का इरादा चाविंडा को जीतने का था। इस हमले के दौरान तारापोरे अपनी टुकड़ी के साथ आगे बढ़ ही रहे थे कि दुश्मन ने वज़ीराली की तरफ से अचानक ज़वाबी हमले में जबरदस्त गोलीबारी शुरू कर दी। तारापोरे ने इस हमले का बहादुरी से सामना किया और अपने एक स्क्वेड्रन को इंफंटरी के साथ लेकर फिल्लौरा पर हमला बोल दिया। हालाँकि तारापोरे इस दौरान घायल हो गए थे, लेकिन उन्होंने रण नहीं छोड़ा और जबरदस्त गोलीबारी करते हुए डटे रहे। 14 सितम्बर को 1 कोर्पस के ऑफिसर कमांडिंग ने विचार किया कि जब तक चाविंड के पीछे बड़ी फौज का जमावड़ा न बना लिया जाए, तब तक शहर तक कब्जा का पाना आसान नहीं होगा। इस हाल को देखते हुए उन्होंने 17 हॉर्स तथा 8 गढ़वाल राइफल्स को हुकुम किया कि 16 सितम्बर को जस्सोरान बुंतुर डोगरांडी में इकठ्टा हो।

(इसे भी पढ़िए: Company Havildar Major Piru Singh)

                16 सितम्बर 1965 को ही 17 हार्स ने 9 डोगरा की एक कम्पनी के साथ मिलकर जस्सोरान पर कब्जा कर लिया, हालाँकि इससे उनका काफ़ी नुकसान हुआ। उधर 8 गढ़वाल कम्पनी बुंतूर अग्राडी पर तरफ पाने में कामयाब हो गई। इस मोर्चे पर भी हिन्दुस्तानी फौज ने बहुत कुछ गँवाया और 8 गढ़वाल कमांडिंग ऑफिसर झिराड मारे गए। 17 हॉर्स के साथ तारापोरे चाविंडा पर हमला बनाते हुए डटे हुए थे। मुकाबला घमासान था। इसलिए 43 गाड़ियों के साथ एक टुकड़ी को हुकुम दिया गया कि वह भी जाकर चाविंडा के हमले में शामिल हो जाए लेकिन वह टुकड़ी वक्त पर नहीं पहुँच पाई और हमला रोक देना पड़ा। उधर तारापोरे की टुकड़ी उनके जोश भरे नेतृत्व में जूझ रही थी। उन्होंने दुश्मन से साठ टैंकों को बर्बाद किया था जिसके लिए सिर्फ नौ टैंक गंवाने पड़े थे। इसी सूझ भरे युद्ध जब तारापोरे टैंक की लड़ाई लड़ रहे थे, तभी वह दुश्मन के निशाने पर आ गए और उन्होंने दम तोड़ दिया। तारापोरे तो शहीद हो गए, लेकिन उनकी सेना इससे दुगने जोश से भर उठी और उसकी लड़ाई जारी रही।
               भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट अर्नल ए. बी. तारापोरे को परमवीर चक्र से मरणोपरान्त सम्मानित किया। वह सचमुच देश का गौरव थे। उससे भी बड़ी बात एक और रही। पाकिस्तान मेजर आगा हुमायूँ खान और मेजर शमशाद ने चाविंडा के युद्ध पर एक आलेख लिखा, जो पाकिस्तान के डिफेंस जनरल में छपा। उसमें इन दोनों पाकिस्तानी अधिकारियों ने लेफ्टिनेंट अर्नल ए. बी. तारापोरे के विषय में लिखा, कि वह एक बहादुर और अजेय योद्धा थे, जिन्होंने पूरे युद्ध काल में 17 पूना हॉर्स का बेहद कुशल संचालन किया।

(इसे भी पढ़िए : Company Quartermaster Havildar Abdul Hamid )

=============================================

संपादक की डेस्क से

यदि आप हिंदी, अंग्रेजी, या मराठी भाषा मे लेख, कहानी, या  कविता है। जिसे आप publish  करना चाहते है। तो कृपया आपकी कहानी आपके फोटो के साथ हमें भेज दिजिये । हमारा ईमेल आईडी है: swapnwel@rediffmail.com और उस कहानी,लेख ,कविता को हम आपके नाम और फ़ोटो के साथ ही  इस ब्लॉग पर publish कर देंगे।

         तो दोस्तो लिखना सुरु कीजिये।हम आपकी राह देख रहे है।

 धन्यवाद !!!!!!!!

Thursday, June 29, 2017

The Abundance Principle

Once a man got lost in a desert. The water in his flask had run out two days ago, and he was on his last legs. He knew that if he didn't get some water soon, he would surely die. The man saw a small hut ahead of him. He thought it would be a mirage or maybe a hallucination, but having no other option, he moved toward it. As he got closer, he realized it was quite real. So he dragged his tired body to the door with the last of his strength.

          The hut was not occupied and seemed like it had been abandoned for quite some time. The man entered into it, hoping against hope that he might find water inside.

        His heart skipped a beat when he saw what was in the hut - a water hand pump...... It had a pipe going down through the floor, perhaps tapping a source of water deep under-ground.

        He began working the hand pump, but no water came out. He kept at it and still nothing happened. Finally he gave up from exhaustion and frustration. He threw up his hands in despair. It looked as if he was going to die after all.

       Then the man noticed a bottle in one corner of the hut. It was filled with water and corked up to prevent evaporation.

       He uncorked the bottle and was about to gulp down the sweet life-giving water, when he noticed a piece of paper attached to it. Handwriting on the paper read : "Use this water to start the pump. Don't forget to fill the bottle when you're done."

       He had a dilemma. He could follow the instruction and pour the water into the pump, or he could ignore it and just drink the water.

        What to do? If he let the water go into the pump, what assurance did he have that it would work? What if the pump malfunctioned? What if the pipe had a leak? What if the underground reservoir had long dried up?

       But then... maybe the instruction was correct. Should he risk it? If it turned out to be false, he would be throwing away the last water he would ever see.

          Hands trembling, he poured the water into the pump. Then he closed his eyes, said a prayer, and started working the pump.
 
          He heard a gurgling sound, and then water came gushing out, more than he could possibly use. He luxuriated in the cool and refreshing stream. He was going to live!

         After drinking his fill and feeling much better, he looked around the hut. He found a pencil and a map of the region. The map showed that he was still far away from civilization, but at least now he knew where he was and which direction to go.

          He filled his flask for the journey ahead. He also filled the bottle and put the cork back in. Before leaving the hut, he added his own writing below the instruction: "Believe me, it works!"

        This story is all about life. It teaches us that We must GIVE  before We can RECEIVE Abundantly.

       More importantly, it also teaches that FAITH plays an important role in GIVING.

      The man did not know if his action would be rewarded, but he proceeded regardless.

        Without knowing what to expect, he made a Leap of Faith.

       Water in this story represents the Good things in Life

        Give life some Water to Work with, and it will RETURN far more than you put in........ Cheers to life !!

=======================================
From Editor's desk

If you have any article, story, or poem in Hindi, english or Marathi, which you want to share. Please email us with that information with your photo. Our email address is: swapnwel@rediffmail.com
We'll PUBLISH this blog with your name and photo
. Thanks!

Why is the discussion hot on this photo of Mitali Raj?

A picture of Indian woman cricket captain Mitali Raj is getting viral on social media.
This picture of Mithali Raj teaches a leisurely book before batting during the Indian innings against England in World Cup tournament on Saturday.

10 things about Mithali Raj

Mithali Raj says she has a passion to read and it calms herself before performing a big responsibility.

Thanks to their performance at the beginning of the tournament in Derby, India beat England by 35 runs.

Along with this, he also made a world record. In the fans he is known as 'Captain Cool'.

In the interview given after this match, Mithali told that the book she was reading was the book of the 13th century poet Rumi.

He took this book from his coach because he was not allowed to bring his e-reader.

In this match, Mithali became the first woman cricketer to score a half century in seven consecutive international one-day internationals.

He scored 71 runs in this match. After the arrival of this photo, his fans on the social media praised him.

During the press conference on the occasion of the tournament, he has already looted praise from his answer on a question.

He was asked who is his favorite male cricketer?
His answer was, "Do you ask this question to a male cricketer. Do you ask him who is your favorite woman cricketer?"
'Huffington Post' said that this was a very correct answer to the question of bias with gender discrimination.

Mithali Raj said that women cricket is struggling to get identities like men but they believe that television and social media are helping it.

In England and Wales, the Women's World Cup is going on and the International Cricket Council (ICC) has made special twitter emoji for all eight women captains.

Whenever their names are typed with the hashtag, they automatically appear.
The ICC said that it has been done as part of the plan of unprecedented coverage of women's sports.

पुलिसकर्मी दोधारी तलवार

जम्मू कश्मीर में पुलिसकर्मी दोधारी तलवार पर चलते हैं. एक तरह जहां उन्हें हशियारबंद आंदोलन, प्रदर्शनकारियों का सामाना करते हैं वहीं दूसरी तरफ कानून व्यवस्था बनाए रखने की ज़िम्मेदारी भी उन्हीं की होती है. बीते कई महीनों से जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान चरमपंथियों के निशाने पर हैं. कश्मीर में तैनात जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारी ये मानते हैं कि उनके सामने एक नहीं, कई चुनौतियां हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस चरमपंथ-रोधी ऑपरेशन में भी हिस्सा लेती है और पत्थरबाज़ों के साथ भी आमने-सामने होती है. लेकिन सेना और दूसरे सुरक्षाबलों की तरह इनका काम ज़रा अलग है. जम्मू-कश्मीर पुलिस में जो लोग काम करते हैं वो इसी राज्य के निवासी हैं. आम लोग इन्हें भी सेना और सुरक्षाबलों की नज़र से देखते हैं. एक पुलिस अधिकारी ने नाम ज़ाहिर न करने की शर्त पर बताया, "मैं एक ग्रामीण इलाके का रहने वाला हूं, मेरी ड्यूटी श्रीनगर में है. मैं अपने घर तक नहीं जा पाता हूँ. वहां चरमपंथियों का बहुत दबदबा है. मैं अगर वहां गया, तो ये सरासर आत्महत्या है. इसीलिए मैं घर जाता ही नहीं हूं." जम्मू-कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल मुनीर खान ने बीबीसी के साथ एक ख़ास बातचीत में बताया कि जब उनके अधिकारियों को मारा जाता है तो पुलिस को भी धक्का लगता है. उन्होंने बताया, "ये सच है कि जब चरमपंथी हमलों में हमारे लोग मारे जाते हैं तो बड़ा धक्का लगता है. अभी हाल ही में हमारे एक अधिकारी चरमपंथी हमले में मारे गए हैं और दूसरे अधिकारी को पीट-पीट कर मार दिया गया."

पुलिस के सामने चुनौतियों पर बात करते हुए कहते वो हैं, "हमारे पास न सिर्फ क़ानून व्यवस्था को ठीक करने का मसला है, बल्कि चरमपंथ की शह पर जो लोग काम करते हैं, वह भी एक बड़ी चुनौती है. ये एक नया मामला कुछ महीनों से ही शुरू हुआ है. चरमपंथी लोगों को इस्तेमाल करके उनसे क़ानून व्यवस्था के लिए मुश्किलें पैदा करते हैं." वह आगे बताते हैं, "जो पुलिस के लोग चरमपंथ विरोधी ऑपरेशन में काम करेंगे, उन अधिकारियों और जवानों को मार दिया जाएगा. चरमपंथी तो सॉफ्ट टारगेट ढूंढ़ते हैं, वो तो नुकसान पहुंचाएंगे. ये बात है कि यहां कुछ लोग हमें चरमपंथ के ख़िलाफ़ काम करते हुए देखना नहीं चाहते हैं. लेकिन हम अपनी ज़िम्मेदारियों को इस वजह से छोड़ नहीं सकते हैं. ये हमारी नौकरी का हिस्सा है."

एक पुलिस अधिकारी बताते हैं कि पुलिस इस समाज में चरमपंथ विरोधी ऑपरेशन की वजह से अलग-थलग हो गई है. उन्होंने कहा, "अगर जम्मू-कश्मीर पुलिस को चरमपंथ विरोधी ऑपरेशन से अलग किया जाएगा तो लोगों का जो गुस्सा हमारे ख़िलाफ़ है वह ख़त्म हो सकता है.""अभी लोग हमें अपना दुश्मन समझ रहे हैं. जबकि हम तो अपनी ड्यूटी निभाते हैं." वो कहते हैं, "मैं आपको एक दोस्त, जो पुलिस अधिकारी हैं उनकी मिसाल देता हूं. पुलिस अधिकारी बनने से पहले उनकी मंगनी हो गई थी और सब कुछ सही चल रहा था. जब मेरे दोस्त ने पुलिस अधिकारी की परीक्षा पास की और वह अधिकारी बन गया, तो लड़की के पिता ने रिश्ता ही तोड़ दिया. इससे आप अंदाज़ा लगा सकता हैं कि पुलिस को कश्मीर में आम लोग किस नज़र से देखते हैं."

पुलिस अधिकारी मानते हैं कि राजनैतिक हालात भी उनके लिए मुश्किलें पैदा करता है. एक अधिकारी का कहना है, "जब भी कश्मीर में कोई अनहोनी होती है तो हम उसको ठीक करने की कोशिश करते हैं. लेकिन हमारे सियासी नेता एक बयान से वह सब कुछ खत्म कर देते हैं, जो हमने किया होता है. ये भी एक बड़ी समस्या है. वह तो हमारे कंधों पर रखकर बंदूक चलाते हैं. निशाने पर तो हम हैं." बातचीत में वह बताते हैं कि एक और चुनौती हमारे लिए ये है कि पुलिस के लिए कोई अलग कॉलोनी नहीं है. उन्होंने कहा, "हम जिनके ख़िलाफ़ दिनभर जंग करते हैं, शाम को हमें उन्हीं लोगों के साथ रहना पड़ता है. हमारी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है. आप जम्मू जाएं तो वहां पुलिस वालों के लिए लोगों का साथ होता है, जबकि कश्मीर में ऐसा नहीं है.
एक और पुलिस अधिकारी बताते हैं कि कोई कश्मीर में अगर मुझ से ये पूछेगा कि आप क्या काम करते हैं, तो मैं हरगिज़ ये नहीं कहूंगा कि मैं पुलिस अधिकारी हूं. वो कहते हैं, "बीते साल जब कश्मीर में महीनों तक भारत विरोधी प्रदर्शन हुए थे तो उस बीच एक पुलिसकर्मी ने मुझे कहा था कि मैं जब घर जा रहा था तो रास्ते में मुझे प्रदर्शनकारियों ने पकड़ा और मेरा पहचान पत्र मांगा, जो उस वक्त मैंने साथ नहीं रखा था. उन्होंने ये कहा था कि अगर उनको पता चलता कि मैं पुलिस वाला हूं तो मुझे जान से मार देते."

कश्मीर में एक साथ कई चरमपंथी हमले
कुछ महीने पहले दक्षिणी कश्मीर में पुलिस के कई अधिकारियों के घरों में चरमपंथी घुसे थे और उनके परिजनों को धमकाया था, जिसका पुलिस ने सख़्त नोटिस लिया था.कश्मीर में बीते चार महीनों के भीतर 16 पुलिसकर्मी चरमपंथी हमलों में मारे गए हैं.जम्मू- कश्मीर पुलिस की कुल तादाद एक लाख 20 हज़ार है. चरमपंथ विरोधी ऑपरेशन के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक अलग शाखा है जिसको स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप कहा जाता है.

=============================================

संपादक की डेस्क से

यदि आप के पास हिंदी, अंग्रेजी, या मराठी भाषा मे कोई  लेख, कहानी, या  कविता है। जिसे आप publish  करना चाहते है। तो कृपया आपकी कहानी आपके फोटो के साथ हमें भेज दिजिये । हमारा ईमेल आईडी है: swapnwel@rediffmail.com और उस कहानी,लेख ,कविता को हम आपके नाम और फ़ोटो के साथ ही  इस ब्लॉग पर publish कर देंगे।

         तो दोस्तो लिखना सुरु कीजिये।हम आपकी राह देख रहे है।

 धन्यवाद !!!!!!!!

Company Quartermaster Havildar Abdul Hamid

        1965 के युद्ध में अब्दुल हमीद ने अपनी आरसीएल जीप से पाकिस्तान के अमेरिका से लिए हुए पैटन टैंकों को उड़ाकर दुनिया को हैरत में डाल दिया था।  इन्हें शहादत कैसे मिली बता रहे हैं उस युद्ध में हमीद के साथी और आरसीएल जीप के ड्राइवर रहे मोहम्मद नसीम...

10 सितंबर तक हमीद पाकिस्तान के 7 पैटन टैंक नेस्तनाबूद कर चुके थे। पाकिस्तान से हम असल उत्तर के मैदान में भिड़ रहे थे। वह हमें कुचल कर आगे निकलने की कोशिश में था। दरअसल उसका इरादा अमृतसर पर कब्जे का था, लेकिन तीन दिन से हम उसे रोके हुए थे और आगे नहीं बढ़ने दे रहे थे। मैं उस आरसीएल जीप का ड्राइवर था। 10 सितंबर की सुबह 7 बजे ही  आमने-सामने फायरिंग शुरू हो गई। पर हमें समझ नहीं आ रहा था कि फायर कहां से आ रहा है।
हमीद मुझे बोले कि नसीम, मुझे लग रहा है कि दुश्मन को हमारी पोजिशन का पता चल गया है। तुम तैयार रहना, हमें पोजिशन बदलनी होगी। हम तैयारी में जुट गए। कुछ ही देर बाद हमारी जीप पर टैंक का ट्रेसर राउंड आकर लगा। मैंने हमीद को कहा-जीप से उतर जाओ, दुश्मन को हमारी पोज़िशन का पता चल गया है। वह कभी भी गोला दाग सकता है। इतने मे बाकि साथी जीप से उतर गए, लेकिन हमीद नहीं उतरे वह गन को लोड करने में लग गए। मैंने हमीद को कंधे से खींचा और कहा जिद मत करो उतर जाओ। पर हमीद नहीं माने।

( इसे भी पढ़िए :Majar shaitan singh)

मैंने हमीद को धक्का भी दिया और जैसे ही जीप से उतरा पैटन टैंक का गोला जीप को बाईं तरफ़ से चीरते हुए दाईं तरफ से बाहर निकल गया। तब तक मैं हमीद को पुकारते हुए खेत से गुजरती पानी की नाली में लेट चुका था। मैंने सर जमीन से लगा रखा था। कुछ देर बाद जैसे ही मैंने गर्दन उठाकर देखा, हमीद कहीं नजर नहीं आया। गोला हमीद के छाती पर लगा और दाएं कंधे को साथ ले उड़ा था। मैं रेंगते हुए जीप की पिछली तरफ गया तो देखा कि आधा धड़ जमीन पर पड़ा जल रहा था। वहीं, पर खून बिखरा हुआ है। कुछ दूर उसका कटा हुआ हाथ पड़ा था और एक टांग दूसरे खेत में पड़ी थी।
खेत में आग भी लग गई थी। जैसे-तैसे मैंने हमीद के जल रहे आधे शरीर की आग को कपड़ों से बुझाया। हाथ उठाने गया तो देखा उस पर बंधी घड़ी चल रही है और सुबह के साढ़े दस बजे हैं। मैंने वो घड़ी हाथ से निकाल ली और हमीद से शरीर के टुकड़ों को समेटने में लग गया। इतने में हमारे सीनियर अफसर वहां आए और पूछा हमीद कहां है? मैंने उसके शरीर के टुकड़ों की तरफ इशारा किया और चुप हो गया। ऑफिसर कहने लगे इन्हें जल्दी से ढक दो। उसके बाद मैंने सबको समेटकर वहीं दफ़न करते हुए लड़खड़ाती ज़बान से फ़ातिहा पढ़ दिया और हमीद को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

(इसे भी पढ़िए : Jay maa kali -Ayo Gorkhali Lieutenant-Colonel Dhan Singh Thapa )

गांव चीमा में अब्दुल हमीद की समाधि बनी हुई है। यही वह जगह है जहां उनके शरीर के टुकड़ों को समेटकर नसीम ने दफ़न किया था। क़ाबिले ज़िक्र है कि अब्दुल हमीद की जीप पर गिरा पैटन टैंक का गोला उनके दाएं कंधे समेत आधे शरीर को ले उड़ा था। असल उत्तर व चीमां गांव के निवासी अब्दुल हमीद की समाधि पर हर साल मेला लगाते हैं। उनका कहना है कि वीर अब्दुल हमीद की वजह से वह जिंदा है। गांवों के लोग खुद के खर्च से ही यह मेला लगाते हैं।

आगे पढ़ें 1965 के वीर की कहानी उनकी पत्नी की जुबानी
यह सुनकर ससुर जी बोले, रो मत ‘हमार बिटवा पीठ दिखाए के नहीं भागे। ऐसन काम करके शहीद हुए हैं कि दुनिया सैकड़न बरस याद रखे।’ गांव के लोग भी हमें कहने लगे कि हमीद बहुत बड़ा काम कर गए हैं। उस दिन के बाद से हम नहीं रोए क्योंकि हमार शौहर पीठ दिखाए के नहीं भागे थे। वीर अब्दुल हमीद के साथ-साथ हमें भी लोग वीर नारी बुलाने लगे। हमारी शादी 1951 में हुई थी, जब वे शहीद हुए तब हमारे पांच बच्चे थे, 4 बेटे एक बेटी। ...और आज 13 पोते और 10 पोतियों की दादी हूं। हर साल हम अपने गांव गाजीपुर में उनकी शहादत को नमन करते हैं। सेना के लोग भी आते हैं। आज भी हमने गाजीपुर में बहुत बड़ा कार्यक्रम रखा है, देशभर से लोग आ रहे हैं। उन्हें सलामी दी जाएगी। लोग जन्म लेते हैं और बिना कुछ किए ही मर जाते हैं, लेकिन मेरे शौहर ऐसा कुछ कर गए हैं उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।
हमार शौहर पीठ दिखाए के नहीं भागे...

(इसे भी पढ़िए :Captain Gurbachan Singh Salaria )

=============================================

संपादक की डेस्क से

यदि आप हिंदी, अंग्रेजी, या मराठी भाषा मे लेख, कहानी, या  कविता है। जिसे आप publish  करना चाहते है। तो कृपया आपकी कहानी आपके फोटो के साथ हमें भेज दिजिये । हमारा ईमेल आईडी है: swapnwel@rediffmail.com और उस कहानी,लेख ,कविता को हम आपके नाम और फ़ोटो के साथ ही  इस ब्लॉग पर publish कर देंगे।

         तो दोस्तो लिखना सुरु कीजिये।हम आपकी राह देख रहे है।

 धन्यवाद !!!!!!!!

Wednesday, June 28, 2017

Subedar Joginder Singh Sahnan

   26 सितम्बर 1921 को पंजाब में मोगा के गाँव मेहाकलन में जन्मे जोगिन्दर सिंह बहुत समृद्ध परिवार से नहीं थे। इसी कारण उनकी विधिवत शिक्षा भी लगभग नहीं हुई थी। ऐसी स्थिति में जोगिन्दर की सोच थी कि सेना ही उनके एक बेहतर जगह हो सकती है। सेना में आकर उनकी प्रतिभा का विकास हुआ और।    वहाँ आर्मी एजूकेशन परीक्षाएँ पास करके अपनी सम्मानपूर्ण जगह बनाई। वह यूनिट एजूकेशन इन्स्ट्रक्टर बना दिए गए। उनकी ड्रिल और उनकी वर्दी का रख - रखाव आदि इतना अच्छा था कि उनका उदाहरण दिया जाता था। चीन के साथ भारत युद्ध की भूमिका बहुत सुखद नहीं कही जा सकती क्योंकि साठ का दशक भारत के लिए विकास का दौर था। और उसे इस बात का कतई अंदाज नहीं था कि चीन जैसा देश उस पर साम्राज्यवादी दृष्टि गड़ाई बैठा है। हालाँकि चीन अपनी विस्तारवादी नीति के तहत तिब्बत को हथिया ही चुका था। उस समय भारत का रुझान न तो सैन्य व्यवस्था को आगे रखकर उसे मजबूत करने का था, न ही, उसे अपनी शान्तिपूर्ण अन्तरराष्ट्रीय नीति को लेकर कोई शंका थी। ऐसे में चीन का आक्रमण भारत के लिए एक चौंका देने वाला परिदृश्य था। उनकी फौजी ताकत और तैयारी तो कमज़ोर थी ही, राजनैतिक दृष्टि भी उतनी परिपक्व नहीं थी जो वह स्थितियों का अंदाज लगा सके और आगे, उस की जानकारी पाकर अपना सन्तुलित कदम तय कर सके। उधर चीन पूरी मुस्तैदी से अपनी से अपनी विस्तारवादी नीति पर चलते हुए भारत की ओर अपना फौजी जमावड़ा बढ़ाता जा रहा था। फिर स्थिति यह आ गई कि भारत को भी कुछ निर्णय लेना पड़ा ।

( इसे भी पढ़िए: पाकिस्तान को दहलाने वाला मिग-25 टोही विमान )

             9 सितम्बर 1962 को भारत के रक्षा मन्त्री वी. के. कृष्ण मेनन ने एक सभा में एक निर्णय लिया कि चीन को थागला रिज की दक्षिणी सीमा से बाहर कर देना है। उस समय भारत के तत्कालीन प्रधानमन्त्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू कामनवेल्थ देशों के प्रधान मन्त्रियों की बैठक में भाग लेने लन्दन गए हुए थे। रक्षा मन्त्री की मीटिंग में लिए निर्णय से नेहरू जी को अवगत कराया गया और उन्होंने उस पर अपनी सहमति दे दी और इस तरह 7 इन्फेट्री ब्रिगेड को नामका चू की ओर कूच करने के आदेश दे दिए गए। इस ठिकाने पर चीनी फौजों का जमावड़ा पूरी तैयारी से घात लगाए बैठा था। यहाँ एक नासमझी और हुई। इस निर्णय और खबर को भारतीय प्रेम ने भरपूर ढंग से बढ़ा - चढ़ा कर छापा जिसमें चीन के लिए ललकार भी थी। जब कि असलियत में भारत की फौजों की तैयारी उतनी काफ़ी नहीं थी। हथियारों और गोला बारूद की भारी कमी के बावजूद भारत के सैनिक और अफसर बेहद बहादुर और जोश से भारे हुए थे। आखिर 20 अक्तूबर 1962 को चीन और भारत बूमला मोर्चे पर अपनी- अपनी फौजों के साथ आपने- सामने आ गए। हमले के बाद जल्दी ही 7 इन्फेन्टरी ब्रिगेन नामका चू पर चीन की फौजों के हाथों साफ हो गई। उनके बाद चीनी फौजें तावांग की ओर बढीं ।

( इसे भी पढ़िए:Company Havildar Major Piru Singh )

       यह फौज गिनती में पूरे एक डिवीजन भर थी जब कि उसके सामने भारत की केवल 1 सिख कम्पनी थी। इस कम्पनी की अगुवाई सूबेदार जोगिन्दर सिंह कर रहे थे। 20 अक्तूबर1962 का दिन था। सूबेदार जोगिन्दर सिंह रिज के पास नेफा में टोंग पेन में अपनी टुकड़ी के साथ तैनात थे। सुबह साढ़े पाँच बजे चीन की फौजों ने बूमला पर जबरदस्त धावा बोला। उनका इरादा टोवांग तक पहुँच जाने का था। दुश्मन की फौज ने तीन दौरों में उन मोर्चे पर हमला किया। हर बार सैनिकों की संख्या 200 थी। पहला हमला सूबेदार की फौजें बहादुरी से झेल गई जिसमें चीन को कोई कामयाबी नहीं मिली। उसका भारी नुकसान भी हुआ। और उसे थम जाना पड़ा। कुछ ही देर बाद दुश्मन ने फिर धावा बोला। उसका भी सामना जोगिन्दर सिंह ने बहादुरी से किया। 'जो बोले सो निहाल...' का नारा लगाते और दुश्मन का हौसले पस्त कर देते। लेकिन दूसरा हमला जोगिन्दर सिंह की आधी फौज साफ कर गया। सूबेदार जोगिन्दर सिंह खुद भी घायल थे। उनकी जाँघ में गोली लगी थी फिर भी वह जिद में थे कि रण नहीं छोड़ेंगे। उनके नेतृत्व में उनकी फौज भी पूरे हौसले के साथ जमी हुई थी, हालाँकि उसमें भी सैनिक घायल हो चुके थे। तभी दुश्मन की ओर से तीसरा हमला किया गया। अब तो सूबेदार जोगिन्दर सिंह ने खुद हाथ में मशीनगन लेकर गोलियाँ दागनी शुरू कर दीं थीं। चीन की फौज का भी इस हमले में काफ़ी नुकसान हो चुका था, लेकिन वह लगातार बढ़ते जा रहे थे फिर स्थिति यह आई कि सूबेदार की फौज के पास गोलियों का भण्डार खत्म हो गया। अब बारी थी संगीन को खंजर की तरफ इस्तेमाल करके दुश्मन का काम तमाम करने की।
         सूबेदार और उनके साथी इस मुठभेड़ में भी बिना हिम्मत हारे पूरे जोश के साथ जूझते रहे और आगे बढ़ती चीन की फौजों को चुनौती देते रहे। आखिर वह और उनके बचे हुए सैनिक दुश्मन के कब्जे में आ गए। यह सच था कि वह मोर्चा भारत जीत नहीं पाया लेकिन उस मोर्चे पर सूबेदार जोगिन्दर सिंह ने जो बहादुरी आखिरी पल तक दिखाई, उसके लिए उनको सलाम। सूबेदार जोगिन्दार सिंह दुश्मन की गिरफ्त में आ गए, उसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। चीनी फौजों ने न तो उनका शव भारत को सौंपा, न ही उनकी कोई खबर दी। इस तरह उनकी शहादत अमर हो गए ।

=============================================

संपादक की डेस्क से

यदि आप हिंदी, अंग्रेजी, या मराठी भाषा मे लेख, कहानी, या  कविता है। जिसे आप publish  करना चाहते है। तो कृपया आपकी कहानी आपके फोटो के साथ हमें भेज दिजिये । हमारा ईमेल आईडी है: swapnwel@rediffmail.com और उस कहानी,लेख ,कविता को हम आपके नाम और फ़ोटो के साथ ही  इस ब्लॉग पर publish कर देंगे।

         तो दोस्तो लिखना सुरु कीजिये।हम आपकी राह देख रहे है।

 धन्यवाद !!!!!!!!

माझे नवीन लेखन

खरा सुखी

 समाधान पैशावर अवलंबून नसतं, सुख पैशानं मोजता येत नसतं. पण, सुखासमाधानानं जगण्यासाठी पैशांची गरज पडत असतेच. फक्त ते पैसे किती असावेत ते आपल्...