नायक यदुनाथ सिंह का जन्म 21 नवम्बर 1916 को शाहजहाँपुर (उत्तर प्रदेश) के गाँव खजूरी में हुआ था। इनके पिता बीरबल सिंह एक किसान थे। यदुनाथ अपने पिता के 8 पुत्रों में से एक थे। उनकी पढ़ाई-लिखाई गाँव के स्कूल में शुरू तो हुई लेकिन उनका पढ़ाई में मन नहीं लगा। उन्हें तो खेल-कूद का ही जबरदस्त नशा था। वह गाँव में सबकी मदद के लिए हाजिर रहते थे। और जोखिम भरे कारनामे उनका शौक़ था। यदुनाथ में देशभक्ति की भावना बचपन से थी, साथ ही वह हनुमान के भक्त थे और लोग उन्हें 'हनुमान भक्त' कहकर बुलाते थे। हनुमान की तरह ही वह अविवाहित भी रहे।
(इसे भी पढ़िए: भारत के पहले परमवीर चक्र विजेतामेजर सोमनाथ शर्मा)
21 नवम्बर 1941 को यदुनाथ सिंह को मनचाहा काम मिल गया। उस समय वह मात्र 26 वर्ष के थे और उन्होंने फौज में प्रवेश किया। उन्हें राजपूत रेजिमेंट में लिया गया। वहीं उनको जुलाई 1947 में लान्स नायक के रूप में तरक्की मिली और इस तरह 6 जनवरी 1948 को वह टैनधार में अपनी टुकड़ी की अगुवाई कर रहे थे और इस जोश में थे कि वह नौशेरा तक दुश्मन को नहीं पहुँचने देंगे। उस दिन नायक यदुनाथ सिंह मोर्चे पर केवल 9 लोगों की टुकड़ी के साथ डटे हुए थे कि दुश्मन ने धावा बोल दिया। यदुनाथ अपनी टुकड़ी के लीडर थे। उन्होंने अपनी टुकड़ी की जमावट ऐसी तैयार की, कि हमलावरों को हार कर पीछे हटना पड़ा।
एक बार मात खाने के बाद दुश्मन ने दुबारा हौसला बनाया और पहले से ज्यादा तेजी से हमला कर दिया। इस हमले में यदुनाथ के चार सिपाही बुरी तरह घायल हो गये। लेकिन यदुनाथ का हौसला बुलंद था। दुश्मन बौखलाया हुआ था, हिंदुस्तान की फौजों की अलग अलग मोर्चों पर कामयाबी ने पाकिस्तानी सैनिकों को परेशान किया हुआ था। उनका मनोबल तथा आत्मविश्वास वापस लाने के लिए पाकिस्तानी टुकड़ियों से उनके नायक दूरदराज के इलाकों में हमला करवा रहे थे। उन्होंने 6 हजार सैनिकों की फौज के साथ 2 पंजाब बटालियन से 23/24 दिसम्बर 1947 को झांगर से पीछे हटा लिया गया था। और अब यह लग रहा कि दुश्मन का अगला निशाना नौशेरा होगा। उसके लिए ब्रिगेडियर उस्मान हर संभव तैयारी कर लेना चाहते थे। नौशेरा के उत्तरी छोर पर पहाड़ी ठिकाना कोट था, जिस पर दुश्मन जमा हुआ था। नौशेरा की हिफाजत के लिए यह जरूरी था कि कोट पर कब्जा कर लिया जाए। 1 फरवरी 1948 को भारत की 50 पैरा ब्रिगेड ने रात को हमला किया और नौशेरा पर अपना कब्जा मजबूत कर लिया। इस संग्राम में दुश्मन को जान तथा गोला बारूद का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा और हार कर पाकिस्तानी फौज पीछे हट गई।
(इसे भी पढ़िए :३८४ वटवृक्ष लगानेवाली सालूमर्दा थिमक्का)
6 फरवरी 1948 का हमला पाकिस्तानी फौजों की इसी बौखलाहट का नतीजा था। वह बार बार हमले कर रहे थे। इन्हीं हमलों का मुकाबला करते हुए यदुनाथ सिंह के चार सिपाही घायल हो गये। यदुनाथ सिंह का जोश इस स्थिति का सामना करने को तैयार था। तभी दुश्मन की ओर से तीसरा हमला हुआ। इस बार दुश्मन की फौज की गिनती काफ़ी थी और वह ज्यादा जोश में भी थे। यदुनाथ के पास कोई भी सिपाही लड़ने के लिए नहीं बचा था, सभी घायल और नाकाम हो चुके थे। ऐसे में नायक यदुनाथ सिंह ने फुर्ती से अपने एक घायल सिपाही से स्टेनगन ली और लगातार गोलियों की बौछार करते हुए बाहर आ गये। इस अचानक आपने सामने की लड़ाई से दुश्मन एक दम भौचक रह गया। और उसे पीछे हटना पड़ा। इस बीच ब्रिगेडियर उस्मान सिंह को हालात का अंदाज़ा हो गया था और उन्होंने 3 पैरा राजपुत की टुकड़ी टैनधार की तरफ भेज दी थी। यदुनाथ सिंह को उनके आने तक डटे रहना था। तभी अचानक एक सनसनाती हुई गोली आई और यदुनाथ सिंह के सिर को भेद गई। वह वहीं रणभूमि में गिरे और हमेशा के लिए सो गये।
उनकी इस शहादत से उनके घायल सैनिकों में जोश का संचार हुआ और वह उठ खड़े हुए। तब तक, 3 पैरा राजपूत की टुकड़ी भी वहाँ पहुँच चुकी थी। नौशेरा पर दुश्मन नाकाम ही रहा, लेकिन नायक यदुनाथ सिंह वीरगति को प्राप्त करते हुए और मरणोपरांत परमवीर चक्र के अधिकारी हुए
Citation
Naik Jadunath Singh
(No. 27373), 1 Rajput
At No. 2 picket on Taindhar on 6 February 1948, No. 27373 Naik
Jadunath Singh was in command of a forward section post which bore the full brunt of the enemy attack. This little post was garrisoned by nine men against overwhelming odds. The enemy launched his attack in successive waves and with great ferocity to overcome this post. The first wave swept up to the post in a ferocious attack. Displaying great valour and superb qualities of leadership, Naik Jadunath Singh so used the small force at his disposal that the enemy retired in utter confusion.
Four of his men were wounded but Naik Jadunath Singh again showed his qualities of good leadership by reorganising the battered force under him for meeting another onslaught. His coolness and courage were of such an order that the men rallied and were ready for the second attack which came with greater determination and in large numbers than the preceding one. Though hopelessly outnumbered, this post under the gallant leadership of Naik Jadunath Singh, resisted. All were wounded, and Naik Jadunath singh, though wounded in the right arm, personally took over the bren-gun from the wounded bren-gunner. The enemy was right on the walls of the post, but Naik Jadunath Singh once again showed outstanding ability and valour of the highest order in action. By his complete disregard for his personal safety and example of coolness and courage, he encouraged his men to fight. His fire was so devastating that what looked like impending defeat was turned into Victory and the enemy retired in chaos leaving the dead and wounded littered on the ground. With this act of supreme heroism and outstanding example of leadership and determination, Naik Jadunath Singh saved the post from the second assault.
By this time, all men of the post were casualties. The enemy put in his third and final attack in undiminished numbers and determination to capture this post. Naik Jadunath Singh, now wounded, prepared Literally single-handed to give battle for the third time, and with great courage and determination, he came out of the sangar and firing stengun, made a most magnificent single-handed charge on the advancing enemy, who completely taken by surprise, fled in disorder. Naik Jadunath Singh, however, met his gallant death in his third and last charge by two bullets hitting him in the head and chest. Thus, charging single-handed at the advancing enemy, this Non Commissioned Officer, performed the highest act of gallantry and self-sacrifice and by so doing, he saved his section – nay his whole picket from being overrun by the enemy at the most critical stage in the battle for the defence of Naushera.
Gazette of India Notification
No. 16-Pres./50
==============================================
संपादक की डेस्क से
यदि आप हिंदी, अंग्रेजी, या मराठी भाषा मे लेख, कहानी, या कविता है। जिसे आप publish करना चाहते है। तो कृपया हमे सूचित करे।आपकी कहानी आपके फोटो के साथ हमें भेज दिजिये। हमारा ईमेल आईडी है: swapnwel@rediffmail.com
और उस कहानी,लेख ,कविता को हम आपके नाम और फ़ोटो के साथ ही इस ब्लॉग पर publish कर देंगे।
तो दोस्तो लिखना सुरु कीजिये।हम आपकी राह देख रहे है।
। धन्यवाद!
No comments:
Post a Comment