Wednesday, May 31, 2017

तीन तलाक विवाद

मार्च 2017 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने  मुसलमानों के बीच प्रचलित त्वरित तीन तलाक,हलाला और बहुविवाह जैसी प्रथाओं की संवैधानिक वैधता की जाँच के लिए पांच जजों के एक संवैधानिक बेंच के गठन का निर्णय लिया.

संवैधानिक बेंच जिसमें विभिन्न सम्प्रदायों के मुख्य न्यायाधीश, जे एस खधर (सिख), जस्टिस कुरियन जोसेफ (ईसाई), जस्टिस रोहिंटन नरीमन (पारसी), न्याय उदय ललित (हिंदू) और न्यायमूर्ति अब्दुल नज़र (मुस्लिम) शामिल हैं, ने विवादास्पद ट्रिपल तलाक सहित इस्लामी प्रथाओं पर बहस के उपरांत 11 मई 2017 को अंतिम बहस की सुनवाई शुरू की.

क्वेस्ट फॉर इक्वालिटी वर्सेज जमियत उलेमा ए हिन्द( समानता की खोज बनाम जमियत उलेमा ए हिन्द) के तहत तीन तलाक के मुद्दों से सम्बन्धित सात याचिकाओं पर सुनवाई के लिए इस बेंच का गठन शीर्ष अदालत द्वारा किया गया था.

अन्य 6 याचिका खुरान सननाथ सोसाइटी, शायरा बानो, अफेरीन रहमान, गुलशन परवीन, इशरत जहान और अतिया सबरी द्वारा दायर की गयी थी.

17 मई 2017 को इस बेंच ने सुनवाई समाप्त कर इस मुद्दे पर अपना फैसला सुरक्षित रखा.

तीन तलाक क्या है और यह विवाद में क्यों है ?

• हिंदू धर्म और ईसाई धर्म,जहाँ शादी को एक धार्मिक संस्कार और रीती के रूप में माना जाता है, के विपरीत मुसलमानों के बीच यह एक सामाजिक अनुबंध है.चूंकि यह एक सामाजिक अनुबंध है, इसलिए मुस्लिम शरीयत (इस्लामी कानून) शादी को तलाक के जरिये समाप्त करने का रास्ता प्रदान करता है.

• तलाक एक अरबी शब्द है जिसका मतलब होता है,बंधन से मुक्त कर देना. वस्तुतः शरीयत विवाह को बचाने और शादी की सुरक्षा की वकालत करता है.शरीयत के अनुसार,तलाक एक दोतरफा प्रक्रिया है जिसमें पुरुष महिला से तथा महिला पुरुष से तलाक ले सकते हैं. इसे खुल्ला कहा जाता है.

• तीन तलाक- इसे तीन तलाक इस लिए कहा जाता है क्योंकि इसके अंतर्गत तीन महीने तक प्रत्येक माहवारी चक्र के दौरान तीन बार क्रमशः तलाक दिया जाता है.

• सामन्य शब्दों में पति को तलाक लेने के लिए अपनी पत्नी से प्रत्येक माहवारी चक्र के दौरान तीन बार तलाक तलाक तलाक कहना चाहए. तीन महीने का समय देने का मुख्य कारण गुस्से या आवेग वश लिए गए निर्णय पर विचार करने तथा सुलह करने की मंशा पर पुनः  विचार करने की छुट देना है.

• त्वरित तीन तलाक : पैगंबर मोहम्मद के समय तलाक की प्रथा और अधिक महत्वपूर्ण हो गयी और उन्होंने कहा कि जब एक साथ रहना असंभव हो गया हो तो तीन तलाक सही रास्ता है.

• इस्लाम के दूसरे खलीफा उमर इब्न अल-खट्टाब के समय एकमात्र उदाहराण( तलाक की एक घटना सामने आने पर) से तीन तलाक की परंपरा को विशेष परिस्थितियों में स्वीकार किया गया तथा इसको पूरी तरह संस्थागत कर दिया गया.

• तीन तलाक विवाद :अपनी पत्नियों से छुटकारा पाने के लिए हालिया दशकों में शादीशुदा पुरुषों द्वारा इसका दुरुपयोग किये जाने के कारण यह विवाद में आ गया है.कभी कभी तो पुरुषों द्वार  मैसेज और ई मेल के जरिये भी अपनी पत्नियों को तलाक दिए जाने के उदाहरण देखने को मिलते हैं.

• तीन तलाक के अंतर्गत सुलह या अपना पक्ष रखने का मौका दिए बैगैर तलाक देना सामजिक स्तर पर चिंता का विषय है. पूरे देश के विभिन्न अदालतों में इससे सम्बंधित कई याचिकाएं दायर की गयी हैं.

• विभिन्न मामलों में न्यायपालिका ने मुस्लिम महिलाओं के प्रति सहानुभूति जताते हुए उनको पीड़ित करने वाले तीन तलाक की प्रथा को असंवैधानिक करार दिया है. दिसंबर 2016 में इलाहबाद उच्च न्यायालय ने त्वरित तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित कर दिया है.

• 2002 के शामीम अरा बनाम यू पी स्टेट केस के मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने तीन तलाक की जाँच करने हेतु स्पष्ट कदम उठाते हुए इसके लिए उचित कारण देने और पूर्व सामंजस्य पर गौर करने की बात की.

• तीन तलाक के वर्तमान मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी), सलमान खुर्शीद और अन्य याचिकाकर्ताओं से इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है. 
इस मुद्दे पर सरकार का रुख

तीन तलाक के मुद्दे पर अपने रुख को स्पष्ट करते हुए अप्रैल 2017 में केंद्र सरकार ने अदालत के समक्ष अपने विचार लिखित रूप में कुछ इस तरह स्पष्ट किया है 

• त्वरित तीन तलाक एक सामाजिक प्रथा है (यह एक धार्मिक कृत्य (प्रथा) नहीं है) इसलिए यह संविधान के अनुच्छेद 25, जो देश के नागरिकों को धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान करता है, के तहत संरक्षित नहीं है.

• लैंगिक समानता और महिलाओं की गरिमा संवैधानिक मूल्यों में निहित है. इसलिए इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता है.

• त्वरित तीन तलाक,हलाला और बहुविवाह ये सभी मुस्लिम समाज में व्याप्त एक सामाजिक प्रथा है जो मुस्लिम महिलाओं की सामाजिक स्थिति और गरिमा को प्रभावित करती है. ये प्रथाएं उन्हें अपने समाज के पुरुषों,अन्य समुदायों की महिलाओं और भारत के बाहर मुस्लिम महिलाओं के समक्ष असमान और कमजोर बनाती है.

• यद्यपि इन प्रथाओं से केवल कुछ महिलाएं ही प्रभावित होती हैं लेकिन हर मुस्लिम महिला हमेशा इन प्रथाओं के डर के शाये में अपना जीवन व्यतीत करती है. इससे उनकी सामाजिक स्थिति,उनकी खुद की इच्छा,उनका आचरण(व्यवहार) और यहाँ तक कि भारतीय संविधान के अनुछेद 21 द्वारा प्रदत्त गरिमा पूर्ण जीवन जीने के अधिकार का हनन होता है.

• संक्षेप में  सरकार ने निकाह,हलाला(बिना किसी दूसरे आदमी के साथ विवाह किए तलाकशुदा पति से विवाह करने की अपील) और बहुविवाह जैसी विनाशकारी प्रथाओं के विरूद्ध अपना रुख व्यक्त किया है और इन प्रथाओं को समाप्त करने की अपील की है.

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने अक्टूबर 2016 से इस प्रथा के खिलाफ स्पष्ट रुख अपनाते हुए इस मुद्दे पर अन्य हितधारकों के साथ विचार विमर्श किये हैं

इस मुद्दे पर ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का दृष्टिकोण

• अक्टूबर 2016 में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भारतीय कानून आयोग के समान नागरिक संहिता द्वारा जारी प्रश्नावली तथा उसका समर्थन करने वाले समूहों का बहिष्कार करना शुरू किया.

• प्रश्नावली में आयोग ने तीन तलाक की प्रथा पर जनता की राय मांगी थी जिसमें इसके उन्मूलन और उपयुक्त संशोधन के साथ इसे बनाए रखने की बात की गयी थी.

• ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुसलमानों के व्यक्तिगत कानूनों में किसी भी प्रस्तावित परिवर्तन का विरोध किया है और इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय के प्रस्ताव को मानने से इनकार किया है. बोर्ड का कहना है कि विश्वास और ऐतिहासिक प्रथा पर आधारित धर्म के मामले में न्यायिक विधायिका के माध्यम से व्यक्तिगत कानून में संशोधन करना असंगत प्रक्रिया है और हम इसका विरोध करते हैं.

• ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने यह तर्क दिया है कि अनुच्छेद 372 के तहत संविधान के निर्माण से पहले लागू होने वाले कानूनों का निरंतर प्रवर्तन किया जा सकता  है. अनुच्छेद 372 मुस्लिम पर्सनल लॉ के कानूनों के लिए सुरक्षा ढाल है और मुस्लिम पर्सनल लॉ इस ऐतिहासिक मुस्लिम प्रथा की अनुमति देता है.

• मई 2017 की शुरुआत में बोर्ड द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत किये गए एक प्रस्ताव से ऐसा लगता है कि बोर्ड के रुख में कुछ बदलाव आया है.

• एक हलफनामे में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा था कि जो लोग एक ही बार में तलाक देकर छुटकारा चाहते हैं उनका सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा और काजियों को यह सलाह दी जाएगी की निकाह के समय वे पुरुषों और महिलाओं को पूरी तरह समझा दें कि तीन तलाक जैसी प्रथाओं का सहारा न लें. बोर्ड ने यह भी कहा है कि काजियों को यह सलाह दी जाएगी कि वे महिला और पुरुष के निकाह के समय उनके निकाहनामा में भी इसे एक शर्त के रूप में शामिल करें ताकि तीन तलाक की प्रथा को समाप्त किया जा सके.

• तीन तलाक से जुड़े मतभेदों को सुलझाने के लिए बोर्ड ने निम्न तीन चरणों की प्रक्रिया का सुझाव दिया है -

चरण 1 : यदि दंपति में मतभेद है तो उन्हें पहले शरीयत के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए एक दूसरों की गलतियों को अनदेखा कर सुलह करने की कोशिश करनी चाहिए.

चरण 2 :  यदि विवाद पारस्परिक रूप से हल नहीं हो पाए और उसका कोई वांछित परिणाम नहीं निकले तो अस्थायी रूप से उन्हें कुछ दिनों के लिए अलग हो जाना चाहिए.

चरण 3:पहले दो चरणों में विफलता हाथ लगने पर दोनों परिवारों के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा उनको समझाने का प्रयास करना चाहिए या फिर मतभेदों को समाप्त करने के लिए दोनों पक्ष की तरफ से मध्यस्थ नियुक्त किया जाना चाहिए. 
यदि विवाद अभी भी नहीं सुलझ सके तो पति अपनी पत्नी की शुद्धता के दौरान एक तलाक दे सकता है और जब तक उसकी इद्दत की अवधि समाप्त नहीं हो जाती उसे नहीं छोड़ सकता है.

यदि प्रतीक्षा अवधि (इद्दत) के दौरान एक अनुकूल स्थिति उत्पन्न होती है और उनकी समस्याएं सुलझ जाती हैं तो वे दोनों एक दूसरे के साथ सुलह कर पति पत्नी के रूप में रह सकते हैं. यदि इद्दत के दौरान सुलह नहीं हो पाती है तो प्रतीक्षा अवधि के बाद यह

शादी स्वतः समाप्त हो जाएगी.

पुरुषों और महिलाओं के बीच समानता का वकालत करने वाले शरिया कानून के प्रावधानों और इस्लाम की व्यापक परंपरा के बीच एक संतुलन बनाये रखने के लिए उपरोक्त तीन चरण प्रक्रिया का सुझाव ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दिया है.

इस मुद्दे पर सलमान खुर्शीद के विचार 

• अदालती सलाहकार सलमान खुर्शीद ने अदालत में निम्नांकित बिदुओं पर प्रकाश डाला है.

• इस्लाम ने पुरुषों और महिलाओं को बराबर माना है. परिणामस्वरूप, पति और पत्नी दोनों ही अपने कार्यों के लिए समान रूप से जिम्मेदार हैं.

• विवादास्पद इस्लामी तलाक व्यवस्था को उचित नहीं ठहराया जा सकता और ना ही इसे संवैधानिक मान्यता दी जा सकती है.

• ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तलाक से सम्बंधित इस्लाम के अलग अलग दर्शनों के विषय में कोर्ट को सही जानकारी देने का सर्वश्रेष्ठ साधन है.

• हालाँकि वे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के इस विचार,कि अवांछनीय तीन तलाक पूरी तरह से मुस्लिमों के विश्वास का मामला है,पूरी तरह से असहमत हैं.

• खुर्शीद ने सुझाव दिया कि अदालत को इस मुद्दे पर अलग अलग दृष्टिकोण से विचार करते हुए एक ऐसा निर्णय लेना चाहिए जो सभी हितधारकों को सामान रूप से स्वीकार्य हो.

विदेशों में क्या स्थिति है ?

कई इस्लामिक देशों ने  इस प्रथा पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया है या फिर मध्यस्थता जैसे कुछ प्रावधानों को इसमें सम्मिलित करके सुधार करने की कोशिश की है. उदाहरण के लिए 1956 में विवाह और परिवार के कानूनों पर 7 सदस्यीय कमीशन की सिफारिशों के आधार पर पाकिस्तान ने त्वरित तीन तलाक की प्रथा को समाप्त कर दिया और यह निर्धारित किया कि पति को लगातार तीन मासिक धर्म चक्रों के दौरान ही तलाक लेना होगा. पाकिस्तान का यह आदेश मिस्र मॉडल पर आधारित था.

इंडोनेशिया में तलाक अदालत के निर्णय द्वारा ही लिया जा सकता है.अदालत द्वारा प्राधिकृत नहीं होने के कारण पति और पत्नी के बीच स्वयं तलाक के लिए समझौता नहीं किया जा सकता है.

इसी तरह  मुस्लिम बहुमत वाले देश जैसे इराक, तुर्की, ट्यूनीशिया और बांग्लादेश में महिलाओं की पीड़ा को कम करने के लिए तलाक प्रक्रिया में उपयुक्त संशोधन किए गए हैं.

इस समस्या का समाधान क्या है ?

भारतीय संविधान की प्रस्तावना में यह स्पष्ट लिखा गया है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष और प्रजा तांत्रिक देश है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत जैसे बहुसंख्यक समाज वाले देश में नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों और उनके धार्मिक आस्था और विश्वास के बीच संतुलन बनाए रखना एक चुनौती पूर्ण कार्य है.

मुस्लिम समाज में व्याप्त तीन तलाक की प्रथा को समाप्त कर मुस्लिम महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक प्रगति की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सभी राजनीतिक,प्रशासनिक और सिविल सोसाइटी द्वारा एक साथ मिलकर सशक्त कदम उठाने का यह एक उचित समय है

Tuesday, May 30, 2017

8 habits of lucky people

1 work hard
2 complain less
3 teach others
4 share credit
5 be on time
6 be kind
7 be teachable
8 show gratitude

Monday, May 29, 2017

Motivational Filmy dialog

आज swapnwel.blogspot.com पर मैं आपके सामने ऐसी ही कुछ फिल्मों के  डायलॉग बताने जा रहा हूँ, जो हमें जिंदगी में मुसीबतों, मुश्किलों से हारने के बजाय आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, जीतने के लिए प्रेरित करते हैं।

1. जो हारता है, वही तो जीतने का मतलब जानता है।     
(इमरान हाशमी…. फिल्म – जन्नत में )
2. बाबू मोशाय ! जिंदगी बड़ी होनी चाहिए…. लम्बी नही !!          
 (राजेश खन्ना…. फिल्म  -आनंद में )
3. हिम्मत बताई नही… दिखाई जाती है….!!   
 (अजय देवगन ….फिल्म   -वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में )
4. भगवान् के भरोसे मत बैठिये , क्या पता भगवान् हमारे भरोसे बैठा हो।  
 (नवाजुद्दीन सिद्दीकी ….फिल्म – मांझी :द माउंटेन मैन में )
5. जो अपने बीते हुए कल से भागता है वो ज़िंदगी की रेस कभी नहीं जीतता।
  (अजय देवगन ..फिल्म – वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में )
6. जो लोग अपने सपने पूरे नहीं करते ना …..वो दूसरों के सपने पूरे करते हैं। 
       (इमरान हाशमी…. फिल्म -आवारापन में )
7. बच्चा काबिल बनो, काबिल…! कामयाबी तो साली झक मार कर पीछे भागेगी।  
 (आमिर खान ….फिल्म – 3 इडियट में )
8. लहरों के साथ तो कोई भी तैर लेता है ..पर असली इंसान वो है जो लहरों को चीरकर आगे बढ़ता है।
 (दलीप ताहिल…. फिल्म – गुलाम में )
9. खुदी को कर बुलंद इतना …कि हर तकदीर से पहले .. खुदा बन्दे से खुद पूछे….बता तेरी रज़ा क्या है? 
(राजकुमार ….फिल्म – बुलंदी में )
10. जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे, वही मौका होता है करतब दिखाने का।  
(आमिर खान ….फिल्म  -धूम 3 में )
11. अगर शतरंज की बाज़ी जीतनी हो ….तो उसे दस दिमाग से नहीं …..एक दिमाग से खेलना चाहिए।
 (आमिर खान ….फिल्म – बाजी में )
12. नजदीकी फायदा देखने से पहले दूर का नुकसान सोचना चाहिए। 
 (अमिताभ बच्चन ….फिल्म  -सरकार में )
14. मैं उठना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं….बस रुकना नहीं चाहता।  (रणवीर कपूर ….फिल्म – ये जवानी है दीवानी में )
15. हर आदमी में दो तरह की क्वालिटी होती है …..एक ऊपर ले जाने वाली और दूसरी नीचे ले जाने वाली …….और दोनों में से जो क्वालिटी जीत जाती है …वो उसी तरह की ज़िंदगी जीने लगता है।  
 (मनीष चौधरी…. फिल्म  -राकेट सिंह में )
16. सच्चा बहादुर वो होता है जो तूफानी समुन्दर के बीच में जाकर मछली पकड़ने का जाल फेंकता है ……किनारे बैठकर पानी में काँटा डाले मछली के फंसने का इंतजार करने वाले को बहादुर नहीं कहते।
  (अमिताभ बच्चन…. फिल्म  – आख़री रास्ता में )
17. गिरो सालों और गिरो …लेकिन गिरो तो उस झरने की तरह गिरो …जो पर्वत कि ऊंचाई से गिर कर भी अपनी सुंदरता खोने नहीं देता …..जमीन की तह से मिलकर भी अपने अस्तित्व को नष्ट नहीं होने देता।  
 (नाना पाटेकर ….फिल्म  – यशवंत में )
18. अगर हालत के गुलाम बनोगे ना….तो दुनिया तुम्हे कुत्ता समझकर लात मारेगी …..लेकिन अगर हालात को अपना गुलाम बनाओगे ना…..तो दुनिया तुम्हे शेर समझकर सलाम करेगी।
 (प्रिया तेंदुलकर ….फिल्म  – त्रिमूर्ति में )
19. दुनिया के सबसे बेहतरीन और मशहूर लोग वो होते है जिनकी अपनी एक अदा होती है…. वो अदा जो किसी की नक़ल करने से नही आती… वो अदा जो उनके साथ जन्म लेती है…!!     (आदित्य  रॉय कपूर ….फिल्म – आशिकी 2 में )
20. जिंदगी में जीत सिर्फ उसी की नहीं होती है जो बहुत ताकतवर होता है, तेज होता है …चालाक होता है ….अंत में जीत उसकी होती है जो अपने ऊपर विश्वास कर सकता है।       (अनुपम खेर ….फिल्म  – प्यार इम्पॉसिबल में )
21. दुनियां में बहुत सी ऐसी बातें होती हैं जो नामुमकिन नज़र आती हैं …. लेकिन अगर इंसान हिम्मत से काम करे और वो सच्चा है ……तो जीत उसी की होती है।    
  (प्रेमनाथ ….फिल्म  – तीसरी मंजिल में )
22. जिंदगी में कभी जीत होती है तो कभी हार ….. लेकिन अगर हम कोशिश करने से पहले ही हार मान लें ….तो हमें पता कैसे चलेगा की हम हारने वाले थे या फिर शायद जीतने वाले थे।     (विवेक ओबेरॉय…. फिल्म  – क्यों हो गया ना में )
23. अगर तुम गलत रास्ते पर चलोगे …तो हो सकता है शुरुआत में तुम्हे बहुत कामयाबी मिले, बहुत खुशियां ….मगर अंत में तुम्हारी हार होगी……और अगर तुम सही रास्ते पर चलोगे ….तो भले ही शुरुआत में तुम्हे कदम कदम पर ठोकरें मिलें,…मुसीबतों का सामना करना पड़े…..मदर अंत में हमेशा तुम्हारी जीत होगी।      (शाहरुख़ खान ….फिल्म  – दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे में )
24. ज़िंदगी में अगर कुछ बनना हो..कुछ हासिल करना हो…कुछ जीतना हो….तो हमेशा दिल की सुनो…और अगर दिल कोई जवाब न दे, तो आँखे बंद करके अपनी माँ और पापा का नाम लो ….फिर देखना हर मंजिल पार कर जाओगे….हर मुश्किल आसान हो जाएगी…….जीत तुम्हारी होगी…सिर्फ तुम्हारी।    (शाहरुख़ खान ….फिल्म  – दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे में )
25. घोड़ी जब रेस में दौड़ती है ना.. तो बीच रास्ते में नहीं रूकती …मंजिल तक दौड़ती है….चाहे फिर वो रेस जीते या हारे।                  (मल्लिका शेरावत ….फिल्म – डर्टी पॉलिटिक्स में )
26. अगर हमारी किस्मत में जीतना लिखा होगा तो हम जीतेंगे ….लेकिन हम हारने तक हार नहीं मानेंगे।                                                           (इमरान हाशमी .…फिल्म  – गुड बॉय बैड बॉय” में )
27. इंसान जब लक के भरोसे पे खेलता है …तो उसे हारने का डर रहता है….मगर जो दिल से खेलता है …लक हमेशा उसका साथ देता है।                                     (डैनी ….फिल्म -लक में )
28. मौके मिलते नहीं…. बनाये जाते हैं …..कामयाबी हम तक नहीं आती ….हमें कामयाबी तक जाना होता है ।                         (फरहान अख्तर…. फिल्म -लक बाई चांस में )
29. उठो , मुकाबला करो….और जीतो……..जीतने के लिए तुम्हे ना किसी इज़ाज़त की ज़रूरत है और ना किसी सिफारिश की।                                                               (असरानी ….फिल्म  -दिल विल प्यार व्यार में )
30. कोशिश वो सीढ़ी है …कि पांव टिके तो कामयाबी …….और अगर पांव फिसले…. तो भी उम्मीद बरक़रार रहती है।
   (प्रियांशु चटर्जी ….फिल्म  -जूली में )
31. आदमी अपने जज्बात और उतावलेपन से नहीं …….अपनी मेहनत और दिमाग से कामयाब होता है।
      (शिशिर शर्मा ….फिल्म  -ओम जय जगदीश में )
32. जीतना सभी चाहते हैं …..लेकिन जीतता सिर्फ वो है ….जो अपना सब कुछ भूलकर सिर्फ अपने मकसद को जीतता है।
         (सुनील शेट्टी ….फिल्म  -देसी कट्टे में )
33. अपने मकसद में कामयाबी हासिल करने के लिए ….ताकत से ज्यादा हिम्मत की ज़रूरत होती है।
  ( मुकेश खन्ना ….फिल्म -जज मुजरिम में )
34. इंसान की ज़िंदगी एक आईने की तरह होती है … फर्क सिर्फ इतना है कि आम आईने में हम जो हरकत करते हैं उसकी तस्वीर उसी वक़्त नज़र आ जाती हैं …..मगर ज़िंदगी  वो आइना है जिसमें आज की हुई हरकत की तस्वीर बरसों बाद नज़र आती है।    
 ( कादर खान ….फिल्म  – जैसी करनी वैसी भरनी में )
 35. Sultan
कोई तुम्हे तब तक नहीं हरा सकता जब तक तुम खुद से ना हार जाओ...
36. 3 Idiots
कामयाबी के पीछे मत भागो, काबिल बनो , कामयाबी तुम्हारे पीछे झक मार कर आएगी....
37. Dhoom 3
जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे, वही मौका होता है करतब दिखाने का....
38. Badmaash Company
बड़े से बड़ा बिजनेस पैसे से नहीं, एक बड़े आइडिया से बड़ा होता है.....
39. Yeh Jawaani Hai Deewani
मैं उठना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं....बस रुकना नहीं चाहता .
40. Sarkar
नजदीकी फायदा देखने से पहले दूर का नुकसान सोचना चाहिए.....
41. Namastey London
जब तक हार नहीं होती ना....तब तक आदमी जीता हुआ रहता है...
42. Chak De! India
वार करना है तो सामने वाले के गोल पर नहीं, सामने वाले के दिमाग पर करो..
गोल खुद ब खुद हो जाएगा.
43.. Mary Kom
कभी किसी को इतना भी मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए....
44. Jannat
जो हारता है, वही तो जीतने का मतलब जानता है....
45. Happy New Year
दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं विनर और लूजर...
लेकिन जिंदगी हर लूजर को एक मौका जरूर देती है जिसमें वह विनर बन सकता है....
46. Om shanti Om
अगर किसी चिज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती हैं......
47. Once upon time in Mumbai
रास्ते की परवाह करुंगा तो मंजिल बुरा मान जायेगी।

Sunday, May 28, 2017

Before 5 am

Before5am
Make your intentions clear.
~
The universe is listening. The problem is you keep sending it mixed messages and the universe can't do it's work if you don't have absolute clarity about what your soul truly wants!
~
There should be absolutely no doubt, no plan B, no uncertainty about what it is you truly want.
~
You have to know in exact detail exactly how it's going to be and you have to believe like you've never believed in anything that it is going to happen!
~
Then you have to do the one thing most people neglect to do...commit their entire being and life to their vision!
~
You commit your entire being to an ideal with:
~
Every word you speak.
~
Every breath you take.
~
Every thought you think.
~
Every action you take.
~
Every single thing you do has to be aligned with your vision and that one ideal, that one goal.
~
You have commit your entire being to what your soul wants and that is the only way it is ever going to happens
~
When your vision becomes part of your very existence and your entire being and you become one with your vision...that is when the magic happens.
==============================================

From Editor's desk

जर तुमच्याकडे Hindi, english, किंवा marathi भाषेमध्ये काही article, स्टोरी, किंवा कविता जी तुम्हाला share करायची आहे. तर कृपया ती माहिती आपल्या फोटोसोबत (फोटो नसला तरी चालेल) आम्हाला E-mail करा. आमचा email Id आहे : Swapnwel@rediffmail.com    
        आम्ही त्याला तुमच्या नाव व फोटोसहित या ब्लॉग वर PUBLISH करु
. Thanks!

Saturday, May 27, 2017

Money is not the life


When the last river is poisoned
and the last fish is eaten,

When the last tree is cut down
and the air is suffocating to breathe,

Only then human will realize that; Money Is Not Life!

leave the hand of such friends immediately

Your colleague friends Your gang Your group is always interested in you. Friends will say you do as well. Our attitude, likes, fashion, our speaking, routine, and career decisions are always decided by consulting with friends.


This friend is closer to you than your own house.


But how do you know whether these friends are your stalwarts or your predecessors?


Some of his tests have been reported by a London based online portal.

1) Do it or not possible

This simple test has been used by this study in reference to many friends. What do you mean if a friend is going to make a friend or work? So what is the reaction given without first thought?

 (हे पण वाचा कबुलच्या मुली मुलांच्या वेशात)

Do it I mean, what's the matter, do you, we are not?


Say so


Of


Something else, what comes out of your head, your age is what you talk about, who understands yourself, has been improbable.


What do you mean?


This friend you?




The test is simple, very simple.


But think of it in the context of your friends.


So what if your friend gives you the first reaction, suppose they are nutritious to your progress.


If you are giving one another, then suppose they are dangerous, they kill your enthusiasm.


You bind them


Simply leave the hand of such friends immediately.


==============================================


From Editor's desk


If you have any article, story, or poem in Hindi, english or Marathi, which you want to share. Please email us with that information (if you do not have a photo) with your photo. Our email address is: Swapnwel@rediffmail.com

We'll PUBLISH this blog with your name and photo

. Thanks!


Friday, May 26, 2017

Story Behind Your Date Of Birth !



YOUR BIRTH NUMBER

Once you have discovered your Birth Number. Put your number in as a comment below for us to know who we are.

Have fun! Your birth date describes who we are, what we are good at and what our inborn abilities are. It also points to what we have to learn and the challenges we are facing.

To figure out your Birth Number, add all the numbers in the Birth Date together, like in the example, until there is only one digit. A Birth Number does not prevent you from being anything you want to be, it will just color your choice differently and give you a little insight.

Example:
March 20, 1950
3 + 20 + 1950 = 1973
1 + 9 + 7 + 3 = 20
2 + 0 = 2

Keep going until you end up with a single digit number. 2 is the Birth Number to read for the birth date in the example.

#1 THE ORIGINATOR
#2 THE PEACEMAKER
#3 THE LIFE OF THE PARTY
#4 THE CONSERVATIVE
#5 THE NONCONFORMIST
#6 THE ROMANTIC
#7 THE INTELLECTUAL
#8 THE BIG SHOT
#9 THE PERFORMER

===============================================

# 1 – THE ORIGINATOR

1 ‘s are originals. Coming up with new ideas and executing them is natural. Having things! their own way is another trait that gets them as being stubborn and arrogant. 1′s are extremely honest and do well to learn some diplomacy skills. They like to take the initiative and are often leaders or bosses! , as they like to be the best. Being self-employed is definitely helpful for them. Lesson to learn: Others’ ideas might be just as good or better and to stay open minded.

Famous 1′s: Tom Hanks, Robert Redford, Hulk Hogan, Carol Burnett, Wynona Judd, Nancy Reagan, Raquel Welch.

#2 – THE PEACEMAKER

2′s are the born diplomats. They are aware of others’ needs and moods and often think of others before themselves. Naturally analytical and very intuitive they don’t like to be alone. Friendship and companionship is very important and can lead them to be successful in life, but on the other hand they’d rather be alone than in an uncomfortable relationship. Being naturally shy they should learn to boost their self-esteem and express themselves freely and seize the moment and not put things off.

Famous 2′s: President Bill Clinton, Madonna, Whoopee Goldberg, Thomas Edison, Wolfgang Amadeus Mozart.

# 3 – THE LIFE OF THE PARTY

3′s are idealists. They are very creative, social, charming, romantic, and easygoing. They start many things, but don’t always see them through. They like others to be happy and go to great lengths to achieve it. They are very popular and idealistic. They should learn to see the world from a more realistic point of view.

Famous 3′s: Alan Alder, Ann Landers, Bill Cosby, Melanie Griffith, Karen Roundbutt, Salv! ador Dali, Jodi Foster

# 4 – THE CONSERVATIVE

4′s are sensible and traditional. They like order and routine. They only act when they fully understand what they are expected to do. They like getting their hands dirty and working hard. They are attracted to the outdoors and feel an affinity with nature. They are prepared to wait and can be stubborn and persistent. They should learn to be more flexible and to be nice to themselves.

Famous 4′s: Neil Diamond, Margaret Thatcher, Arnold Schwarzenegger, Tina Turner, Paul Hogan, Oprah Winfrey

# 5 – THE NONCONFORMIST

5′s are the explorers. Their natural curiosity, risk taking, and enthusiasm often land t! hem in hot water. They need diversity, and don’t like to be stuck in a rut. The whole world is their school and they see a learning possibility in every situation. The questions never stop. They are well advised to look before they take action and make sure they have all the facts before jumping to conclusions.

Famous 5′s: Abraham Lincoln, Charlotte Bronte, Jessica Walter, Vincent VanGogh, Bette Midler, Helen Keller and Mark Hail.

# 6 – THE ROMANTIC

6′s are idealistic and need to feel useful to be happy. A strong family connection is important to them. Their actions influence their decisions. They have a strong urge to take care of others and to help.They are very loyal and make great teachers! They like art or music. They make loyal friends who take the friendship seriously. 6′s should learn to differentiate between what they can change and what they cannot.

Famous 6′s: Albert Einstein, Jane Seymour, John Denver, Merlyn Steep, Christopher Columbus, Goldie Hawn

#7 – THE INTELLECTUAL

7′s are the searchers. Always probing for hidden information, they find it difficult to accept things at face value. Emotions don’t sway their decisions. Questioning everything in life, they don’t like to be questioned themselves. They’re never off to a fast start, and their motto is slow and steady wins the race. They come across as philosophers and being very knowledgeable, and sometimes as loners. They are technically inclined and make great researchers uncovering information. They like secrets. They live in their own world and should learn what is acceptable and what’s not in the world at large.

Famous 7′s: William Shakespeare, Lucille Ball, Michael Jackson, Joan Baez, Princess Diana

# 8 – THE BIG SHOT

8′s are the problem solvers. They are professional, blunt and to the point, have good judgment and are decisive. They have grand plans and like to live the good life. They take charge of people. They view people objectively. They let you know in no uncertain terms that they are the boss. They should learn to exude their decisions on their own
needs rather than on what others want.

Famous 8′s: Edgar Cayce, Barbara Streisand, George Harrison, Jane Fonda, Pablo Picasso, Aretha Franklin, Nostrodamus

#9 – THE PERFORMER
9′s are natural entertainers. They are very caring and generous, giving away their last dollar to help. With their charm, they have no problem making friends and nobody is a stranger to them. They have so many different personalities that people around them have a hard time understanding them. They are like chameleons, ever changing and blending in. They have tremendous luck, but also can suffer from extremes in fortune and mood. To be successful, they need to build a loving foundation.

Famous 9′s: Albert Schweitzer, Shirley MacLaine, Harrison Ford, Jimmy Carter, Elvis Presley

Thursday, May 25, 2017

Can u judge who is the better person out of these 3 ?

Mr A - He had friendship with bad politicians, consults astrologers, two wives, chain smoker, drinks eight to 10 times a day.

Mr B - He was kicked out of office twice, sleeps till noon, used opium in college & drinks whiskey every evening.

Mr C - He is a decorated war hero, a vegetarian, doesn't smoke, doesn't drink  and never cheated on his wife.

You would say Mr.C

right?

But..
Mr. A was Franklin Roosevelt! ( 32nd President of the USA)

Mr. B was Winston Churchill!! (Former British Prime Minister)

Mr C Was ADOLF HITLER!!!

Strange but true..
Its risky to judge anyone by his habits !
Character is a complex phenomenon.

So every person in ur life is important, don't judge them, accept them.

..The same Boiling Water that hardens the egg, Will Soften the Potato!
It depends upon Individual's reaction To stressful circumstances!

Enjoy the journey called Life......
==============================================

From Editor's desk

जर तुमच्याकडे Hindi, english, किंवा marathi भाषेमध्ये काही article, स्टोरी, किंवा कविता जी तुम्हाला share करायची आहे. तर कृपया ती माहिती आपल्या फोटोसोबत (फोटो नसला तरी चालेल) आम्हाला E-mail करा. आमचा email Id आहे : Swapnwel@rediffmail.com    
        आम्ही त्याला तुमच्या नाव व फोटोसहित या ब्लॉग वर PUBLISH करु
. Thanks!

Tuesday, May 23, 2017

अशी घ्या सुंदर नखांची काळजी…

आपले हात सुंदर दिसावेत असं कुणाला नाही वाटणार? पण हाताचे सौंदर्य खुलवण्यासाठी हाताची नखं सुंदर दिसणं फार आवश्यक आहे. हेल्दी आणि स्टायलिश नखं हवं असतील तर तुम्हाला नखांची काळजी घेणंही तितकचं गरजेचं असतं. बरेच लोक नखांकडे दुर्लक्ष करतात. मात्र ते अयोग्य आहे. नखांच्या काळजी घेण्याकरता आठवड्यातून एकदा मॅन्युकेअर केलं पाहिजे. मेनिक्युअर तुम्ही घरच्या घरी देखील करू शकता. तसेच तुमची नखं सुंदर रहावी यासाठी आम्ही काही खास टीप्स जाणून घेऊयात... 

👉 नखांना नेलपेंट लावून नखांचं सौंदर्य आणखी वाढवता येईल.

👉 नखांना शेप देण्यासाठी फायलरचा वापर करा.

👉 नखांच्या टोकांचं रक्षण करण्यासाठी नेहमी टॉप कोट लावा.

👉 हात आणि नखांची काळजी घेण्यासाठी आठवड्यातून एकदा मेनिक्युअरिंग करा. घरच्या घरी मेनिक्युअर केलं तरी कमीत कमी चार ते सहा आठवड्यांतून एकदा पार्लरमधून मेनिक्युअर करून घ्या.

👉 आंघोळीनंतर मेनिक्युअर करणं उत्तम. याचं कारण म्हणजे खूप पाण्यामुळे नखांतील मळ निघालेला असतो.

👉 आठवड्यातून एकदाच नेलपेंट रिमूव्हरचा वापर करा. रिमूव्हरचा अतिवापर केल्यास नखं कोरडी पडतात.

👉 नखांना मॉइश्‍चरायझर पुरवण्यासाठी एखाद्या क्लीअर / ट्रान्स्परन्ट नेलपेंटचा वापर टॉप कोट किंवा सीलर म्हणून करता येईल.

👉 रोज गाजराचा रस पिणं नखांना कॅल्शियम आणि फॉस्फरस मिळवून देईल. यामुळे नखं मजबूत होण्यास मदत होते.

👉 साबणाने हात धुतल्यावर क्रीम किंवा लोशन लावा. साबणामुळे हात आणि नखं कोरडी पडतात. नखांना आणि हातांना पुरेसं मॉइश्‍चरायझर मिळावं यासाठी लोशन, क्रीम लावा.

👉 नेलपेंट लावण्यापूर्वी नेलपेंटची बाटली हलवून घ्या.

👉 क्लिअर नेलपेंटचा बेस कोट लावल्यावर कलर नेलपेंट नखांना लावा.

👉 मध्यभाग, डावा आणि उजवा किंवा उजवा, मध्यभाग आणि डावा अशा क्रमाने नेलपेंट लावा.

👉 नेलपेंट लावताना नेहमी दोन कोट लावा. दोनपेक्षा अधिक कोट लावल्यास नखांच्या वाढीचा वेग कमी होतो.

👉 नेलपेंटचा पहिला कोट सुकल्यावरच दुसरा कोट लावा.

👉 अॅसिटोनचा वापर रीमूव्हर म्हणून करू नका.

👉 नेलपेंटची बाटली थंड आणि कोरड्या जागेत, सूर्यप्रकाशापासून दूर ठेवा. ही बाटली तुम्ही फ्रीजमध्ये ठेवू शकता.

👉 नखं खूप लांब वाढवू नका. लांब नखांमध्ये मळ साठू शकतो. यामुळे आजारी पडण्याची शक्यता आहे.

👉 नखं साफ करण्यासाठी सोपा उपाय म्हणजे साधारण गरम पाण्यात हात पाच-सहा वेळा साबणाने स्वच्छ धुवा आणि फार टोकदार नसणार्‍या फायलरने नीट शेप द्या.

==============================================

From Editor's desk

जर तुमच्याकडे Hindi, english, किंवा marathi भाषेमध्ये काही article, स्टोरी, किंवा कविता जी तुम्हाला share करायची आहे. तर कृपया ती माहिती आपल्या फोटोसोबत (फोटो नसला तरी चालेल) आम्हाला E-mail करा. आमचा email Id आहे : Swapnwel@rediffmail.com    
        आम्ही त्याला तुमच्या नाव व फोटोसहित या ब्लॉग वर PUBLISH करु
. Thanks!

माझे नवीन लेखन

खरा सुखी

 समाधान पैशावर अवलंबून नसतं, सुख पैशानं मोजता येत नसतं. पण, सुखासमाधानानं जगण्यासाठी पैशांची गरज पडत असतेच. फक्त ते पैसे किती असावेत ते आपल्...