👉 मैं तन्हाई को तन्हाई में तन्हा कैसे छोड दूँ
तन्हाई ने तन्हाई में तन्हा मेरा साथ दिया है।
👉 वो खुद पर गरूर करते है,
तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं।
जिन्हें हम चाहते है,
वो आम हो ही नहीं सकते...।
👉 अक्सर वो कहत हैं वो बस मेरे हैं...
अक्सर क्यूं कहते हैं हैरत होती है...।
👉 मेरी किसी से कोई रंजिश नहीं
मेरी खुद से ही लडाई काफी है।
👉 जरा सा भी नही पिघलता दिल तुम्हारा,
इतना कीमती पत्थर कहाँ से खरीदा?
👉 हसरतें आज भी खत लिखती हैं मुझे,
पर मैं पुराने पते पर नहीं रहता...।
👉 ना छेडं किस्सा ऐ उल्फत का, बडी लम्बी कहानी है...
मैं गैरों से नहीं हारा, किसी अपने की मेहरबानी है...
👉’रूतबा’ तो खाँमोशियों का होता है...
’अल्फाज’ का क्या? वो तो...
बदल जाते हैं, अक्सर ’हालात’ देखकर...!
==============================================
From Editor's desk
जर तुमच्याकडे Hindi, english, किंवा marathi भाषेमध्ये काही article, स्टोरी, किंवा कविता जी तुम्हाला share करायची आहे. तर कृपया ती माहिती आपल्या फोटोसोबत (फोटो नसला तरी चालेल) आम्हाला E-mail करा. आमचा email Id आहे : Swapnwel@rediffmail.com
आम्ही त्याला तुमच्या नाव व फोटोसहित या ब्लॉग वर PUBLISH करु
. Thanks!
No comments:
Post a Comment