👉 ख्वाहिश ये बेशक नहीं की
'तारीफ' हर कोई करे,
मगर 'कोशिश' ये जरूर है
की कोई बुरा ना कहे...!
👉 दिल से बेहतर तो रावण है
साल में एक बार ही जलता है।
👉 सोचते हैं गिरा दें हम सभी रिश्तों के खंडहर...
इन मकानो से किराया भी नहीं आता।
👉 गुजर गया दिन अपनी तमाम रौनके लेकर...
जिन्दगी ने वफा की तो कल फिर सिलसिले होंगे।
👉 छुपा रहा है वो किस तरह
अपने गम को
जो हस रहा है मुसलसल
वो शख्स झूठा है।
👉 करने लगे हिसाब-ए-जिंदगी तो रो बैठे
गिनते रहे सालों को और लम्हों को खो बैठे...!
👉 अंदर कोई झांके तो टुकडो में मिलूंगा
ये हँसता चेहरा तो जमाने के लिए है।
👉 सवाल जहर का नहीं था
वो तो मैं पी गया
तकलीफ लोगों को तब हुई
जब मैं जी गया...!
==============================================
From Editor's desk
जर तुमच्याकडे Hindi, english, किंवा marathi भाषेमध्ये काही article, स्टोरी, किंवा कविता जी तुम्हाला share करायची आहे. तर कृपया ती माहिती आपल्या फोटोसोबत (फोटो नसला तरी चालेल) आम्हाला E-mail करा. आमचा email Id आहे : Swapnwel@rediffmail.com
आम्ही त्याला तुमच्या नाव व फोटोसहित या ब्लॉग वर PUBLISH करु
. Thanks!
No comments:
Post a Comment