Tuesday, December 12, 2017

प्रेरणादायी विचार

1. आत्मविश्वास बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका यही है की तुम लगातार चुनौती का सामना करते रहो। निष्क्रिय रहना ही डर का सबसे बड़ा कारण है। जबतक आप चुनौती का सामना नही करोगे तब तक आप जीवन में सफलता हासिल नहीं कर सकते। इसीलिये आत्मविश्वास बढ़ाने के लिये आपको लगातार क्रिया करते रहना बहोत जरुरी है। क्योकि निष्क्रियता ही डर की जननी है।”

2. “सपने देखने वाले लोग इस दुनिया के उद्धारकर्ता होते है। जैसे कभी-कभी दिखने वाली दुनिया भी न दिखाई देने लगती है वेसे ही इंसानों को भी सपने दिखाई देते है। इसीलिए इंसान ने अपनी दृष्टी हमेशा साफ़ और सकारात्मक रखनी चाहिये।”

3. “जिंदगी में आने वाले सारे अवसर आपकी कल्पनाशक्ति में ही आपका इंतज़ार कर रहे है। कल्पनाशक्ति आपके दिमाग की एक कार्यशाला है। आप अपनी कल्पनाशक्ति को बदलकर सफलता और संपत्ति हासिल कर सकते हो।”

4. "किताबों में इतना खजाना छुपा होता है, जितना कोई लुटेरा कभी भी नहीं लूट सकता ।"

5. “जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को  अलग तरह से करते हैं।”

6. “विचार को बोये, क्रिया को काटे (प्राप्त करना), क्रिया को बोये, आदत को काटे (प्राप्त करना), आदत को बोये, चरित्र को प्राप्त करे, चरित्र को बोये और किस्मत को प्राप्त करे।”

7. “मेरा सबसे अच्छा मित्र वो इन्सान है जो मुझे ऐसी किताब दे जो मैंने पढ़ी ना हो।”

=============================================
संपादक की डेस्क से
यदि आप के पास हिंदी, अंग्रेजी, या मराठी भाषा मे कोई  लेख, कहानी, या  कविता है। जिसे आप publish  करना चाहते है। तो कृपया आपकी कहानी आपके फोटो के साथ हमें भेज दिजिये । हमारा ईमेल आईडी है: swapnwel@rediffmail.com और उस कहानी,लेख ,कविता को हम आपके नाम और फ़ोटो के साथ ही  इस ब्लॉग पर publish कर देंगे।
         तो दोस्तो लिखना सुरु कीजिये।हम आपकी राह देख रहे है।
 धन्यवाद !!!!!!!!

No comments:

Post a Comment

माझे नवीन लेखन

खरा सुखी

 समाधान पैशावर अवलंबून नसतं, सुख पैशानं मोजता येत नसतं. पण, सुखासमाधानानं जगण्यासाठी पैशांची गरज पडत असतेच. फक्त ते पैसे किती असावेत ते आपल्...