Tuesday, December 5, 2017

भारत में बीएस-IV फ्यूल की बिक्री शुरू, जानिये इसके फायदे

भारत में बीएस-IV ग्रेड के फ्यूल ईंधन को लॉन्च कर दिया गया है। ताकि भारत में इसके इस्तेमाल से कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सके। साथ ही 2020 तक बीएस-VI फ्यूल को लागू करने का रास्ता भी तैयार किया जा सके। सुप्रीम कोर्ट ने देश में बीएस-3 वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

बीएस-4 ईंधन के प्रयोग से जहां वाहनों का माइलेज सुधरेगा, वहीं पर्यावरण प्रदूषण कम होने से लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। बीएस-4 मानक के वाहनों में बीएस-4 ईंधन भरवाने से इनके इंजन में काम कम निकलेगा और सर्विसिंग का खर्च कम हो जाएगा। 

 देशभर में बीएस-4 ईंधन ही बिकेगा, इसमें सल्फर की मात्रा कम होगी, जिससे सड़कों पर प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी। लोगों को चाहिए कि वे अपने बीएस-4 वाहनों पर बीएस-4 ईंधन ही भरवाएं, क्योंकि अभी तक बिकने वाले ईंधन में 2000-3000 पीपीएम कंटेंट होता था ,जो अब नए ईंधन के आने के बाद घटकर 50 पीपीएम रह जाएगा।

भोपाल में जामनगर रिफाइनरी से होगी सप्लाई
देशभर में बीएस-4 मानक वाले पेट्रोल-डीजल की बिक्री का औपचारिक शुभारंभ शनिवार से हो गया है। भोपाल में इसकी सप्लाई गुजरात की जामनगर रिफाइनरी से की जाएगी। उड़ीसा के भुवनेश्वर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसका शुभारंभ किया। भोपाल के साथ ही गोरखपुर, पटना, मणिपुर, मेघालय, नागपुर, गुवाहाटी, वाराणसी, रांची, विजयवाड़ा, मदुरै और दुर्गापुर में भी बीएस-4 ईंधन की बिक्री शुरू हुई। भोपाल में बीएस-4 ईंधन की बिक्री का शुभारंभ प्रभात चौराहे के पास केपिटल पेट्रोल पम्प पर किया गया।

बीएस-4 पेट्रोल 76.71 और डीजल 62.98 रुपए प्रति लीटर
बीएस-4 ईंधन की बिक्री एक माह पूर्व से ही शुरू हो गई थी। भोपाल में बीएस -4 पेट्रोल की कीमत 76.71 रुपए और डीजल की कीमत 62.98 रुपए प्रति लीटर है।

No comments:

Post a Comment

माझे नवीन लेखन

खरा सुखी

 समाधान पैशावर अवलंबून नसतं, सुख पैशानं मोजता येत नसतं. पण, सुखासमाधानानं जगण्यासाठी पैशांची गरज पडत असतेच. फक्त ते पैसे किती असावेत ते आपल्...