खुद से जीतने की जिद है मुझे खुद को ही हराना है,
मै भीड़ नहीं हूँ दुनिया की मेरे अन्दर एक ज़माना है.!!
----------------------
खुद भी रोता है, मुझे भी रुला के जाता है…
ये बारिश का मौसम, उसकी याद दिला के जाता हैं।
----------------------
ऐसा नहीं है की तेरे जाने से मर जाएंगे हम।
फिकर है तो
बस इन जख्मों के साथ कैसे आगे चल पायेंगे हम।
----------------------
आदत सी हो चली है, तेरी बेरुखी की अब तो;
तू खुद मुझे बुलाये तो भी यकीन नहीं होता।
----------------------
कितना ही हो तेरी बेरुखी का ख्याल।
तेरी मुस्कान के आगे बाकि कुछ कीमती नहीं।
----------------------
Wednesday, December 20, 2017
खुद से जीतने की जिद है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
माझे नवीन लेखन
खरा सुखी
समाधान पैशावर अवलंबून नसतं, सुख पैशानं मोजता येत नसतं. पण, सुखासमाधानानं जगण्यासाठी पैशांची गरज पडत असतेच. फक्त ते पैसे किती असावेत ते आपल्...
-
जागतिक ग्राहक हक्क दिन : ग्राहकांचे हक्क, जबाबदाऱ्या आणि कर्तव्य काय? आज जागतिक ग्राहक हक्क दिन. ग्राहक संरक्षण कायद्यामुळे ग्राहकांना...
-
’एक शुन्य मी’ धर्म, अंधश्रध्दा नि तुम्ही आम्ही -पु. ल. देशपांडे. भारतीय समाजप्रबोधनाच्या बाबतीत आपल्या देशातले नेते हे एक प्रकारच्या भ्र...
No comments:
Post a Comment