Tuesday, April 18, 2017

शायरी भाग: ११

👉 हर गम की दवा नहीं होती,
क्या होता जो दुआ नहीं होती,
बे-खौफ लोग तोड़ देते हैं दिल, ये सोच कर,
की इस जुर्म की कोई सजा नहीं होती...!

👉 ज़िन्दगी को खुशनुमा बनाने में रह गए,
हर किसी के गम को मिटाने में रह गए,
समझा ना किसी ने हमें अपना और,
हम सबको अपना बनाने में रह गए...

👉 हर उदासी दिल पर छाई हुई,
हर खुशी है मुझसे घबराई हुई,
और क्या रखा है ज़िन्दगी के दामन में,
चंद कलियाँ हैं वो भी मुरझाई हुई...

👉 अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढते हो क्यों,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो...

👉 ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते हैं,
कभी हमसे दूर तो कभी करीब होते हैं,
दर्द ना बताएं तो हमें कायर कहते हैं,
और दर्द बता दें तो शायर कहते हैं...!

👉 ना संघर्ष न तकलीफ,
तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते हैं,
जब आग लगी हो सीने में...!

👉 हम चाहे तो भी भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन छुड़ा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी नामुमकिन है,
तुम्हें चाहते हैं इतना बता नहीं सकते...!

👉 दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं,
झुकी निगाह को इकरार कहते हैं,
सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं होता,
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं...
==============================================

From Editor's desk

जर तुमच्याकडे Hindi, english, किंवा marathi भाषेमध्ये काही article, स्टोरी, किंवा कविता जी तुम्हाला share करायची आहे. तर कृपया ती माहिती आपल्या फोटोसोबत (फोटो नसला तरी चालेल) आम्हाला E-mail करा. आमचा email Id आहे : Swapnwel@rediffmail.com   
        आम्ही त्याला तुमच्या नाव व फोटोसहित या ब्लॉग वर PUBLISH करु
. Thanks!

No comments:

Post a Comment

माझे नवीन लेखन

खरा सुखी

 समाधान पैशावर अवलंबून नसतं, सुख पैशानं मोजता येत नसतं. पण, सुखासमाधानानं जगण्यासाठी पैशांची गरज पडत असतेच. फक्त ते पैसे किती असावेत ते आपल्...