ज़िन्दगी कभी भी ले सकती है करवट
तू गुमान न कर,
बुलंदियाँ छू हजार मगर,
उसके लिए गुनाह न कर !!!
---------------------------------------
*अपने* वह नहीं होते
जो *तस्वीर* में साथ खड़े हो
*अपने* वह होते हैं
जो *तकलीफ* में साथ खड़े हो..!!
---------------------------------------
"आज ख़ामोश सा मंजर है यहाँ.!!
ईश्क़ तो नहीं हो गया सबको...!!"
---------------------------------------
कहाँ है फ़ासला, दूर कहाँ हैं हम बोलो,
रोज़ एक ही चाँद तो देखते हैं हम दोनों..
---------------------------------------
सोचता हूँ कि कुछ ऐसा लिख दूँ...
जिसे पढ़कर वो रोऐं भी ना...
और रात भर सोयें भी ना..
---------------------------------------
यादों में .. ख्वाबों में ..हकीकत में ..ख्यालों में,
कितना भी मिलूँ तुमसे, जाने कम क्यों लगता है!!!
---------------------------------------
अपने उसूल कभी यूँ भी तोड़ने पड़े,,,,
खता उसकी थी हाथ मुझे जोड़ने पड़े..
---------------------------------------
हमने वजूद खो दिया अपना ...
तेरा वजूद .. अपने साथ जोड़ते जोड़ते ..!!
---------------------------------------
हमसे तो एक रूठा हुआ शख्स ना माना ...
लोग तो......रूठी हुई तक़दीर मना लेते हैं ..!!-
---------------------------------------
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना.....
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी.
---------------------------------------
रूह पर "मैं" का दाग़ आ जाता है
जब दिलों में दिमाग़ आ जाता है..
---------------------------------------
होश का पानी छिड़को,
मदहोशी की आँखों पर,
अपनों से ना उलझो ;
गैरों की बातों पर.....
---------------------------------------
बदनाम करते हैं लोग मुझे जिसके नाम से..
कसम खुदा की जी भर के कभी उसको देखा भी नहीं.
---------------------------------------
कहते है कब्र में सुकून की नींद होती है,
अजीब बात है की यह बात भी जिन्दा लोगो ने कही !!
---------------------------------------
दर्द का क्या है ...?
जरूरी नहीं ...
चोट लगने पर होता है।
दर्द वहाँ अक्सर दिखता है ,
जहाँ ...
दिल में अपनापन होता है...
---------------------------------------
कैदी हैं सभी यहाँ ,
कोई ख्वाबों का तो कोई ख़्वाहिशों का
---------------------------------------
तू हर जगह खूबसूरती तलाश न कर
हर अच्छी चीज मेरे जैसी नहीं होती !!
---------------------------------------
बहुत आएँगे तुम्हारी जिन्दगी मे दिलचस्प लोग....
पर भुला ना पाओगे हमारे साथ गुजरे हुए दो पल..
---------------------------------------
मुस्कुराने के मकसद न ढूँढो, वर्ना जिन्दगी
यूँ ही कट जाएगी.,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो, आपके साथ साथ
जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी..!!
---------------------------------------
सिर्फ बेहद चाहने से क्या होता है....
नसीब भी होना चाहिए किसी का प्यार पाने के लिए...!!
---------------------------------------
"फायदा" बहुत गिरी हुई चीज़ है,
लोग उठाते ही रहते हैं
---------------------------------------
इश्क वो नही जो तूजे मेरा कर दे
इश्क तो वो है जो तूजे किसी औऱ का
होने न दे
---------------------------------------
चलो हंसने की कोई, हम वजह ढूंढते हैं,
जिधर न हो कोई ग़म, वो जगह ढूंढते हैं !
बहुत उड़ लिए ऊंचे आसमानों में यारो,
चलो जमीं पे ही कहीं, हम सतह ढूंढते हैं !
छूटा संग कितनों का ज़िंदगी की जंग में,
चलो उनके दिलों की, हम गिरह ढूंढते हैं !
बहुत वक़्त गुज़रा भटकते हुए अंधेरों में,
चलो अँधेरी रात की, हम सुबह ढूंढते हैं
---------------------------------------
वक़्त नूर को बेनूर बना देता है!
छोटे से जख्म को नासूर बना देता है!
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना पर वक़्त सबको मजबूर बना देता है!
---------------------------------------
तावीज हमने भी बांधा था उनकी खैरियत के लिए.
बस धागा कच्चा निकला इस मिलावट के दौर मे..!
---------------------------------------
छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है....
---------------------------------------
रेत की जरूरत,
हर मरुस्थल को होती है !
मोतियों की जरूरत,
हर समुंदर को होती है !
हम आपको नही भुलेंगे,
क्यो की अच्छे दोस्तों की जरूरत,
हर इंसान को होती है !
---------------------------------------
सुना है आज उस की
आँखों मे आसु आ गये,
वो बच्चो को सिखा रही थी
की मोहब्बत ऐसे लिखते है.
---------------------------------------
आँसूं तो हमारी अाँखो में कबसे दबे थे,
बस कीसी की याद ने इनहे बहने की वजह दे दी
---------------------------------------
ठुकराया हमने भी बहुतों को है,
तेरी खातिर...
तुझसे फासला भी शायद उन की
बददुआओं का ही असर है...!!
---------------------------------------
तू मुझे गुनहगार साबित करने की
ज़हमत ना उठा,
बस ये बता,
क्या-क्या कुबूल करना है...!!
---------------------------------------
पहले हमे भी मोहब्बत का नशा था यारो ,
दिल जो टुटा तो नशे से ही मोहब्बत हो गई.
---------------------------------------
मौसम मे अजब सी खुमारी छा रही है
सुना है कि मोहब्बत की फरवरी आ रही है ...
-------------------------------------
जर तुमच्याकडे Marathi, Hindi, आणि English भाषेमध्ये काही article, stories,कविता, असतील आणि तुम्हाला त्या आमच्यासोबत share करावयाची आहे. तर कृपया आम्हाला email करा. आमचा email id आहे rohit.shelake7@gmail.com. आम्ही ती swapnwel.blogspot.com वर तुमच्या नावासह Publish करू. आम्ही सभ्य शब्दात व्यक्त केलेल्या सर्व मतांना प्रसिद्धी देण्याचा प्रामाणिक प्रयन्त करत असतो
Thanks !
Friday, March 3, 2017
शायरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
माझे नवीन लेखन
खरा सुखी
समाधान पैशावर अवलंबून नसतं, सुख पैशानं मोजता येत नसतं. पण, सुखासमाधानानं जगण्यासाठी पैशांची गरज पडत असतेच. फक्त ते पैसे किती असावेत ते आपल्...
-
जागतिक ग्राहक हक्क दिन : ग्राहकांचे हक्क, जबाबदाऱ्या आणि कर्तव्य काय? आज जागतिक ग्राहक हक्क दिन. ग्राहक संरक्षण कायद्यामुळे ग्राहकांना...
-
’एक शुन्य मी’ धर्म, अंधश्रध्दा नि तुम्ही आम्ही -पु. ल. देशपांडे. भारतीय समाजप्रबोधनाच्या बाबतीत आपल्या देशातले नेते हे एक प्रकारच्या भ्र...
No comments:
Post a Comment