Tuesday, August 29, 2017

ये बारिश की बूंदे

आज बहोत जोर की बारिश हो रही है।
बरसती बूंदों ने शायद सभी सडकोपर पानी की दीवार खड़ी की है। हर किसीको तकलीफ है, हर कोई बेहाल है। कोस रहा हो शायद इस बारिश को। क्यो न कोसे ? आखिर दिन भर काम करने के बाद हर किसीको अपने घर जाने की जल्दबाजी होती तो हैं ना। पर बारिश के पानी ने तो जैसे रास्ता रूख लेने की ठान ही ली है। उपरसे समुद्र पे भरती का समय है।तो जो पानी रास्तो पर जमा हुवा है ,वो समुन्दरमे जा नही रहा है। यही वजा है कि सारे रास्ते बंद हो गए है। मानो सबकुछ अपनी जगह जम सा गया हो। 26 जुले 2007 की पुराने यादें को इस बारिश ने फिरसे जगा दिया।

आज बारिश ने प्रत्येक व्यक्ति को "मुम्बईकर" बना दिया है
अब कोई मराठी नहीं है ...
कोई  यूपी वाला भैया नहीं। और
कोई भी हिन्दू नहीं है ...
कोई मुस्लिम नहीं

बरसात में भिगनेवाले लोग ...
बरसात की मुसीबत में फंसे लोग  ...
और वो लोग जो हर किसी की मदद कर रहे हैं .....
आज सारे के सारे मुम्बईकर ही तो है।

कल बारिश को रुक जाएगी देगा ...
यह सुबह एक नया जोश जीवन मे भर देगी... सबकुछ ठीक हो जाएगा ...
सिर्फ एक बात हमेशा दिल मे कायम रखो दोस्तो  ...
इस बारिशने जो दिल मे नमी दी हैं ।हमे जातिपाति से बढ़कर एकबार फिरसे इंसान बनाया है। एक दुसरेकी मदत करने की जो भावना मन मे जगाई है। उसे हमेशा याद रखना।

कही हमे फिरसे एक दूसरे को सहारा देने के लिए बारिश का इंतजार करना न पड़े।

=============================================

संपादक की डेस्क से

यदि आप के पास हिंदी, अंग्रेजी, या मराठी भाषा मे कोई  लेख, कहानी, या  कविता है। जिसे आप publish  करना चाहते है। तो कृपया आपकी कहानी आपके फोटो के साथ हमें भेज दिजिये । हमारा ईमेल आईडी है: swapnwel@rediffmail.com और उस कहानी,लेख ,कविता को हम आपके नाम और फ़ोटो के साथ ही  इस ब्लॉग पर publish कर देंगे।

         तो दोस्तो लिखना सुरु कीजिये।हम आपकी राह देख रहे है।

 धन्यवाद !!!!!!!!

No comments:

Post a Comment

माझे नवीन लेखन

खरा सुखी

 समाधान पैशावर अवलंबून नसतं, सुख पैशानं मोजता येत नसतं. पण, सुखासमाधानानं जगण्यासाठी पैशांची गरज पडत असतेच. फक्त ते पैसे किती असावेत ते आपल्...